Suvichar In Hindi: दोस्तों, सोच को सही दिशा देने के लिए यह Suvichar In Hindi आपके बेहद काम आने वाले है. अगर सोच सही है तो आप यक़ीनन आगे बढ़ेंगे. अगर सोच में मोच आ जाती है तो आप कभी कामियाब नहीं हो सकते.
हर व्यक्ति को अपने जीवन में ऐसे शब्दों की आवश्यकता होती है, जो उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा दें और उसकी सोच को नई दिशा प्रदान करें. Suvichar In Hindi आपको जीवन को बहेतर बनाने के का मूल मन्त्र है.
जीवन में सकारात्मकता बनाए रखना आज के समय में सबसे बड़ी उपलब्धि है. यह Suvichar In Hindi छोटे-छोटे प्रेरणादायक सुविचार हमारे मनोबल को ऊंचा रखते हैं और हमें हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का हौसला देते हैं.
आशा है कि यह Suvichar In Hindi आपके जीवन को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेंगे. इन Suvichar In Hindi को पढ़कर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं, और दूसरों के जीवन में भी प्रेरणा भर सकते हैं.
हर दिन एक नई शुरुआत है, और एक सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है. आपके अमूल्य सुझाव हमें यहाँ लिख भेजे. Suvichar In Hindi अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरुर करे. धन्यवाद!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Suvichar In Hindi
अपने आप को जाने बिना,
आप जीवन में कुछ नहीं जान सकते!
जीवन में सच्ची खुशी तभी मिलती है,
जब हम दूसरों को खुश करने का प्रयास करते हैं!
जीवन का असली आनंद सच्चे रिश्तों में है,
न कि दौलत और शौहरत में!
गंभीरता का गुण धारण कर लो,
तो व्यर्थ टकराव से बच जायेंगे!
इंसान का बात करने का रवैया बताता है,
उसके संस्कार की नीव कितनी मजबूत है!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
बड़े सपने देखे है तो
मुश्किलें भी बड़ी पार करनी पड़ेगी!
ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखें,
जिसने आपको साथ, समय और समर्पण दिए हों!
समय, शक्ति और पैसा,
कभी भी एक साथ नहीं आते!
परेशानिया आये तो सब्र से काम ले,
जल्दबाज़ी में अक्सर फ़ैसले ग़लत होते है!
जो लोग असफलता का सामना करने से
डरते हैं वे कभी भी महान नहीं बन सकते!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Motivational Suvichar In Hindi
हर दिन एक नया अवसर है,
अपने सपनों को साकार करने का!
मजबूत शख्स की एक सबसे बड़ी खासियत है कि,
वह अपने कमजोर समय पर सबसे मजबूती से लड़ता है!
हर मुश्किल अपने साथ
एक नया अवसर लेकर आती है!
भय को दूर भगाने के लिए,
ज्ञान व विवके की प्राप्ति ही एकमात्र उपाय है!
तारीफ करू क्या सारे अल्फाज़ फीके है,
आपको अपना बनाने के लिए जाना कबसे टिके है!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
हर दिन एक ऐसा काम करे जिसको,
करने से आपको डर लगता हो!
विश्वाश न रखकर लोग संभावनाओं को खो देते हैं,
और अविश्वाश रखकर लोग दुखों के बीज बो देते हैं!
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!
जीवन में एक छोटा सा फ़ैसला भी आपको
बहुत आगे या पीछे ला सकता है!
कुछ चीज़ें जिंदगी बदल देती हैं,
चाहे वो मिले या न मिले!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Aaj Ka Suvichar In Hindi
सफलता की चाबी है,
कभी हार न मानना!
कर्मों को दिखावट की जरूरत नहीं,
शांती से करते रहो वह देख रहा है!
सच्ची सफलता वही है,
जो ईमानदारी और मेहनत से प्राप्त की जाए!
क्रोध मनुष्य को पागल बना देता है,
तो क्यों न हम विवके से काम लें?
गुरुर का ताज जिसने अपने सर पर पहन लिया,
उसका पतन होना निश्चित है!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
दुःख आता है तो अटक जाते हैं लोग,
सुख आता है तो भटक जाते हैं लोग!
वक्त से पहले मिली चीजे अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली चीजे अपना महत्व खो देती है!
जो बाहर की सुनता है वो बिखर जाता है,
जो भीतर की सुनता है वो संवर जाता है!
हमसफर ऐसा चुनो जो आपकी
हर परिस्थिति के साथ खड़ा रहे!
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योकि,
आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Good Morning Suvichar In Hindi
जो लोग अपने सपनों पर विश्वास करते हैं,
वे दुनिया को बदलने का सामर्थ्य रखते हैं!
अधिक सुख की लालसा ही
नए दुख को जन्म देती है!
खुशियों का रास्ता खुद बनाना पड़ता है,
इंतजार करने से कुछ नहीं मिलता!
यदि मैं अपनी प्रशंसा सुनकर खुश होता हूँ,
तो निन्दा से मुझे दुःख भी अवश्य होगा!
गुरुर का ताज जिसने अपने सर पर पहन लिया,
उसका पतन होना निश्चित है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
निराश कभी ना होना,
कमजोर आपका वक्त है आप नहीं!
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं तो,
वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं!
उबाल इतना भी ना हो की खून सुख कर उड़ जाए,
धैर्य इतना भी ना हो की खून जमे तो खौल भी ना पाए!
माफ़ी माँगने से अगर रिश्ते सही होते है,
तो माफ़ी मागने से घबराये नहीं माँग ले!
इस संसार में हर जगह खुशियाँ ही खुशियाँ हैं,
बस देखने का नजरिया बदलो!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
Suvichar In Hindi For Students
असफलता केवल एक चरण है,
सफलता की ओर बढ़ने का!
उठो, जागो और तब तक रुको नहीं,
जब तक मंजिल हासिल न हो जाए!
धैर्य ही वह चाबी है,
जो हर दरवाजे को खोल सकती है!
आप जितना कम बोलेंगे,
दूसरे व्यक्ति उत्तना ही अधिक ध्यान से सुनेंगे!
व्यर्थ की चिंता करोगे तो समय से पहले,
चिता की शरण में जाने वाले हो!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना,
चाहते हो तो मेहनत से दोस्ती कर लो!
क्रोध गुस्सा और नफरत जहर है,
इन्हें पीते हम हैं और सोचते हैं मरेगा कोई दूसरा!
यह मत मानिए की जित ही सब कुछ है,
महत्वपूर्ण यह है की आप किस उदेश्य के लिए जितना चाहते है!
छोटी छोटी बातों से रिश्ते नहीं तोड़े जाते,
बल्कि रिश्तों को और मज़बूत बनाये!
समुद्र में चाहे कितना भी बड़ा तूफ़ान हो,
समुद्र अपनी शांति कभी नहीं छोड़ता!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
Best Suvichar In Hindi
खुश रहने का रहस्य है,
अपने दिल की सुनना!
कर्म हमेशा सोच समझकर करिए,
क्योंकि आपके कर्मों का परिणाम आपके पास लौटकर आएगा!
बड़े सपने देखने वालों के
रास्ते भी बड़े होते हैं!
अपनी सारी आशायें भगवान पर छोड़ दें,
तब किसी भी व्यक्ति से कोई निराशा नहीं मिलेगी!
मर्यादा की जंजीर को पहनने वाले लोगों को,
अपराध की हथकड़ी कभी पकड़ नहीं सकती!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
योग करे या ना करे पर जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरूर करें!
धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो,
हिसाब हमारे कर्मो का होगा धर्मो का नहीं!
भावनाओं को समझने के लिए शब्दों का साथ चाहिए,
और रिश्ता निभाने के लिए मन में विश्वास चाहिए!
ख़ूबसूरती जीवन को जीने में है
रिश्तों की कदर करे और उनके साथ आगे बढ़े!
जो समय के साथ बदलता है,
वह सदैव उन्नति करता है!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Suvichar In Hindi Status
समय का मूल्य समझें,
क्योंकि यही सबसे कीमती चीज है!
कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है,
आप इससे जितना दूर रहेंगे उतने सुखी रहेंगे!
आत्मविश्वास वह शक्ति है,
जो असंभव को भी संभव बना देती है!
किसी दूसरे व्यक्ति की आलोचना करने से पहले
हमें अपने अन्दर झांक कर देख लेना चाहिए!
पिता का त्याग औलाद पिता बनने
पर ही महसूस कर सकती है!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
जीवन में सफलता उसे मिलती है,
जो हर बार गिर कर उठता है!
यह जरूरी नहीं की हर लड़ाई जीती जाए लेकिन,
यह जरूरी है कि हार से कुछ सीखा जाए!
जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए,
और जो मन से उतरते हैं उनसे संभल कर रहिए!
मुश्किलें हर किसी के जीवन में आती है,
आप उससे आगे कैसे बढ़ते हो वो आपके ऊपर है!
किसी को हराना बहुत आसान है,
लेकिन किसी का दिल जीतना बहुत मुश्किल है!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Suvichar Quotes In Hindi
आपकी मुस्कान आपके चेहरे की
सबसे सुंदर सजावट है!
जिसने आदत बदलने की कला सीख ली हो,
उसके लिए जीवन सरल हो जाता है!
जीवन में सच्ची खुशी तब मिलती है,
जब हम दूसरों की मदद करते हैं!
जहाँ बुद्धि प्रयोग करने की आवश्यकता है,
वहाँ बल प्रयोग करने से कोई लाभ नहीं होता!
आकर्षण और प्रेम दोनो एक दूसरे के विपरीत है,
पर आजकल आकर्षण को प्रेम समझने की रीत है!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
कठिनाइयों से डरना नहीं,
बल्कि उनका सामना करना सीखें!
असफल वह व्यक्ति है जिसने गलती की लेकिन,
वह उस अनुभव का लाभ नहीं उठा पाया!
ज़िंदगी वही है जो हम अभी जी रहे हैं,
कल जो जिएंगे उसे उम्मीद कहते हैं!
बुराइया हर किसी में होती है,
उसे सही करने में वक्त जाया कीजिए!
दुनिया की नजर आप के लिये कभी
स्थिर नहीं होंगी इसलिए अपनी नजरों में महान बनो!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
Today Suvichar In Hindi
धैर्य रखो,
हर अच्छा काम समय लेता है!
इंसान का अह्म जीवन को
बर्बाद करने के लिए काफी है!
सफलता का सबसे बड़ा रहस्य है,
कभी हार न मानना!
दो सबसे महान चिकित्सक है,
परमात्मा और समय!
इंसानियत दिखाना इंसान की पहचान है,
वरना हम में और जानवरों में क्या फर्क है!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
अगर आप अपनी सोच बदल लें,
तो आपका जीवन बदल जाएगा!
शब्दो का प्रयोग तभी करना जब तुम्हारे शब्द,
तुम्हारे शांत रहने से ज्यादा कीमती हो!
कौन बताता है भला समंदर का रास्ता नदी को,
जिन्हें मंज़िल पानी होती है वो सुझाव नहीं लेते!
वक्त का तक़ाज़ा ऐसा है आज किसका है,
कल किसका होगा किसे नहीं पता!
कुछ बातें, कुछ यादें और कुछ लोग,
कभी भुलाये नहीं जा सकते!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
Morning Suvichar In Hindi
सपने देखना जरूरी है,
लेकिन उन्हें पूरा करना और भी ज्यादा!
दूसरों को रिझाने के लिए कोई प्रयास मत करिए,
क्योंकि दुनिया की पसंद रोज बदलती रहती है!
दूसरों की खुशियों में शामिल होना,
अपने दुखों को कम करता है!
विकट समस्याओं का आसान हल
ढूंढ निकालना सबसे मुश्किल काम है!
बारिश में इतनी बूंदे नहीं बरसती,
जितना श्री राधा नाम लेने पर कृपा बरसती है!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
मनुष्य विचारों का निर्माता है,
विचारों के गुलाम नहीं!
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो,
पहले तुमको सूरज की तरह जलना भी होगा!
हमारा भाग्य हमारा भविष्य बताता है,
परन्तु हमारा कर्म हमारा भविष्य बनाता है!
इंसान की नियत अगर साफ़ नहीं तो
कितना भी बड़ा बनने की कोशिश करे छोटा ही रहेगा!
लोग अच्छे की तलाश में
सच्चे भी खो देते है!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
New Suvichar In Hindi
जीवन में समस्याएं आती हैं,
लेकिन उन्हें हल करना ही असली कला है!
इरादा दूसरों को आबाद करने का होना चाहिए,
फिर देखिए कि जीवन कैसे शानदार होता है!
जब तक सांस है, तब तक संघर्ष है,
और जब तक संघर्ष है, तब तक उम्मीद है!
दिखावे और मतलब के किसी भी रिश्ते से,
तो अच्छी अकेलेपन की दोस्ती है यारों!
हमारे पास समय ही सबसे कीमती धन है,
इसे बेकार न जाने दें!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
इंसान की शक्ति उसकी आत्मा में होती है,
और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती!
जितना संघर्ष कठिन होगा,
जीत उतनी शानदार होगी!
शालीनता आपके संस्कारों को दर्शाता है,
इसलिए सभ्य और शालीन बन कर रहे!
कभी कभी अपमानित होने से हम कमजोर नहीं होते,
बल्कि हमारी ताकत बढ़ती है!
मित्रता आनंद को दोगुना
और दुख को आधा कर देती है!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Suprabhat Suvichar In Hindi
गुस्से में लिया गया फैसला,
पछतावे की जड़ बनता है!
जिंदगी को आजमाइए मत,
केवल इसे जीने की कोशिश करिए!
अच्छा इंसान वही है,
जो दूसरों की भावनाओं की कद्र करता है!
अच्छाई पर इतने सितम खाए जाते हैं,
लोग बुरे नहीं होते हैं बुरे बनाए जाते हैं!
आपकी सोच आपके जीवन की
सीमा निर्धारित करती है!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
जिंदगी एक खूबसूरत सफर है,
हर दिन को एक नये अध्याय के रूप में जियें!
बातें कम और काम बड़े करो क्योंकि,
दुनिया को सुनाई कम और दिखाई ज्यादा देता है!
किसी से मोह इतना ना करें कि बुराइयाँ ना दिखें,
और घृणा इतनी ना करें कि अच्छाइयाँ ना दिखें!
आत्मविश्वास अगर कमजोर है तो उसे बढ़ाये,
बग़ैर इसके आप नहीं जीत पाओगे!
सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता,
और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं होता!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Suvichar In Hindi Motivational
मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है,
चाहे देर से ही क्यों न मिले!
जीवन एक पुस्तक है, हर दिन एक नया पन्ना,
अच्छे कर्म से लिखें, तो सुंदर कहानी बनती है!
इंसान को सबसे ज्यादा दुख उसी का अह्म देता है,
लेकिन अफसोस कि इंसान उसको पहचान नहीं पाता!
प्रेम इंसान को पूर्ण करता है,
और ज्ञान इंसान को संपूर्ण करता है!
काम करने से पहले सपने देखें,
फिर सपने को हकीकत में बदलें!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
चाहे कथा हो कहानी हो या हो फिल्म,
संघर्ष हमेशा हीरो के जीवन में ही होता है!
उम्मीद रखना ऊँची उड़ानों की छांव में ना खो जाना तुम,
ठोकरों से सीख लेना ज़रा सफर जारी रखना तुम!
संघर्ष से ना घबराये कुछ पाना है तो,
धीरे धीरे ही पा सकते है!
धोखा बादाम की तरह होता है,
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है!
रिश्तों को जोड़े रखने के लिए कभी अंधा,
कभी गुंगा और कभी बहरा भी होना पड़ता है!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Suvichar In English In Hindi
Vartaman Mein Jiye, Bhut Ko Piche Chhodein,
Bhavishya Ki Chinta Chhod, Aaj Ko Sanvaren!
Jivan Ek Uphar Hai, Ise Sambhalkar Rakhein,
Har Din Ko Utsav Maanen, Khushiyon Se Bhar Dein!
Tute Hue Sapno Ke Shehar Mein, Naye Sapne Basane Hain,
Bite Kal Ki Yadon Se, Behtar Kal Banana Hai!
Asafalta Se Mat Daro, Yeh Safalta Ki Sidhi Hai,
Har Girne Par Utho, Aur Apne Lakshya Ko Chhu Lo!
Hamari Sabse Badi Kamai Insaniyat Hai,
Paise Ka Kya Hai, Woh To Aate-Jate Rehta Hai!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
Safalta Hathon Ki Lakiron Mein Nahi,
Mathhe Ke Pasine Mein Hoti Hai!
Dimag Thanda Ho To Faisle Galat Nahi Hote,
Aur Bhasha Mithi Ho To Apne Dur Nahi Hote!
Vyakti Apne Karmo Se Mahan Banta Hai,
Na Ki Apne Janm Se!
Kismat Ke Panne Wahi Palatta Hai,
Jo Din Raat Mehnat Karta Hai!
Vishwas Woh Taqat Hai, Jo Ujdi Hui,
Zindagi Mein Bhi Roshni Bhar Deti Hai!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Suvichar In English And Hindi
Kisi Ki Madad Karne Ke Liye Paise Ki Nahi,
Balki Bade Dil Ki Zarurat Hoti Hai!
Manushya Ka Jivan Ek Bund Ki Tarah Hota Hai,
Lekin Uska Ahankar Samundar Se Bhi Bada Hai!
Samay Khatm Hone Se Pehle Har Pal Ko Jee Lain,
Bad Mein Yaad Aati Hai, Samay Nahi!
Kitabon Ke Sath-Sath Logon Ko Bhi Padhein,
Kitabein Gyan Dengi Aur Log Anubhav!
Apne Taqat Ka Parichay Tab Dena,
Jab Samne Wala Halke Mein Lene Lage!
Ghar Bhale Hi Chhota Ho,
Lekin Man Bada Hona Chahiye!
Aap Jaise Hain Vaise Hi
Khud Ko Duniya Ke Samne Pesh Karein!
Jivan Ka Har Pal Ek Anmol Ratn Hai,
Isliye Har Pal Ka Anand Lein!
Sabse Zyada Pareshan Karne Wali
Cheez Hoti Hai Kisi Ki Aadat!
Zindagi Ki Kitab Kitni Bhi Purani Kyon Na Ho,
Yadon Ke Panne Vaise Hi Rehte Hain!
FAQs:
Q:1 सबसे अच्छा सुविचार कौन सा है?
समय और भाग्य पर कभी अहंकार मत करो क्योंकि, ये दोनों परिवर्तनशील है!
Q:2 आज का सुविचार क्या होना चाहिए?
दुनिया में हर इंसान अलग है,
इसलिए जो जैसा है,
उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखें!
Q:3 बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
सुनो अधिक से अधिक, बोलो कम से कम!
निष्कर्ष:
Suvichar In Hindi हमारे जीवन में वह प्रकाश हैं, जो अंधकार के बीच हमें सही रास्ता दिखाते हैं. याद रखें, एक छोटा-सा विचार बड़े बदलाव का कारण बन सकता है. Suvichar In Hindi अपने जीवन में अपनाएं और अपने आस-पास के लोगों को भी मोटिवेट करें.
आगे बढ़ें और अपने जीवन को खुशहाल और प्रेरणादायक बनाएँ. आप हर उस चीज के लायक हैं, जो आपको खुशी और संतोष दे. धन्यवाद!