Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

Love It? Share It!

Shayari On Life In Hindi: दोस्तों, ज़िन्दगी एक सफ़र है. हररोज हम कुछ नया सिखते है. कभी ख़ुशी मिलती है तो कभी गम. कभी हसी तो कभी आंसूं, यही ज़िन्दगी है. ज़िन्दगी के सही मायने समझ ने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Shayari On Life का कलेक्शन.

चाहे जितने भी दुःख हो, कठिनाई हो लेकिन हसकर ज़िन्दगी को कैसे जीना चाहे यह Shayari On Life In Hindi हमें सिखाती है. हर पल ज़िन्दगी को कैसे जीना चाहिए यह बात अगर हम सिख ले तो ज़िन्दगी आसान हो जाती है.

ज़िन्दगी में ख्वाहिशों का कोई अंत नहीं है. हररोज एक नै उम्मीद हमें जीने की प्रेरणा देती है. अगर कुछ पाना चाहते है तो उम्मीद से बढ़कर काम करना भी जरुरी है. काम करने के लिए हौसला बहुत जरुरी है इस के लिए आप हमारे यह Shayari On Life जरुर पढ़े.

Shayari On Life की मदद से आप पाने जीने के मकसद को और भी मजबूत कर सकेगे और खुद मोटिवेट होकर अपने लक्ष्य की और आगे बढ़ेगे. हमें उम्मीद है आप अपने लक्ष्य तक जल्द ही पहुचेंगे..

यह Shayari On Life In Hindi अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जरुर शेयर करे और उन्हें भी मोटिवेट करे. हमें अपने सुझाव यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहे.

Also Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 225+ एकतरफा प्यार शायरी

Shayari On Life

Shayari On Life

Download Image

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी!

ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम!

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!

तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हूँ मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो!

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!

Also Read: Instagram Shayari In Hindi | Best 285+ इंस्टाग्राम शायरी हिंदी में

Shayari On Life_0Download Image

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती!

Also Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 242+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life​

Sad Shayari On LifeDownload Image

पसंद-नापसंद का मुद्दा ही नहीं है,
अब मसला मन का है और मन ही नहीं है!

वो लोग आते क्यू है ज़िन्दगी में हमारे,
जिसे बिछड़ना होता जिन को किसी बहाने से!

जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

जो भी चाहो सरे आम हो जाएगा,
मेरा नाम ले देना तुम्हारा काम हो जायेगा!

जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती ,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

Also Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 278+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life_0Download Image

ये जिंदगी के फलसफे बड़े ही अजीब है,
जो दिल के सच्चे है उनके ही हिस्से में गम है!

वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया!

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

ये ना पूछो, कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है, जिसे ये जिंदगी सब देती है!

बुलंद हौसले नतीजा दिखलाएंगे,
देखना कायनात के फैसले बदल जाएंगे!

Also Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 296+ मिस यु शायरी हिंदी में

Urdu Shayari On Life​

Urdu Shayari On LifeDownload Image

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए!

बहुत हसीन सही सोहबतें गुलों की मगर,
वो ज़िंदगी है जो काँटों के दरमियाँ गुज़रे!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हूँ!

चूम कर उसने मेरे कफन को क्या खूब कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए, अब तो बात भी नहीं करते!

Also Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 278+ इमोशनल सैड शायरी

Urdu Shayari On Life_0Download Image

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!

चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे!

देती तो बहुत कुछ है जनाब जिंदगी पर,
ख्वाहिश हमेशा उसकी रहती है जो हमें मिलता नही है!

जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए!

जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई!

Also Read: Badmashi Shayari In Hindi | Best 225+ बदमाशी शायरी हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life

2 Line Shayari In Hindi On LifeDownload Image

अपनी पीठ की मजबूती को बढ़ाए,
शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है!

उम्र होती जाती है हर दिन पुरानी,
लेकिन तजुर्बा रोज नया होता हैं!

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ मजबूरियाँ तन्हाइयाँ!

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं जिंदा तो रहा मगर जिंदो में न रहा!

मैं एक ही रूल को मानता हूँ,
कोई आए तो वेलकम और जाए तो भीड़ कम!

Also Read: Dosti Shayari In Hindi | 287+ जिगर जान दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life_0Download Image

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं!

जिंदगी जीनी है तो हर हाल में चलना सीख लो,
खुशी हो या गम हर माहौल में रहना सीख लो!

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!

जी भर कर जुल्म कर लो क्या पता,
मेरे जैसा कोई बेजुबान तुम्हें फिर मिले ना मिले!

Also Read: Hindi Shayari In English | Best 225+ Love Shayari In English Hindi​

Best Shayari On Life​

Best Shayari On LifeDownload Image

झूठे शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नही होती!

साथ भी तब छोड़ा जब सब बुरे दिन कट गए,
ज़िन्दगी तूने कहाँ आकर दिया धोखा मुझे!

में तबा हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है!

मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,
ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है!

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!

Also Read: Life Shayari In English | Best 285+ Life Shayari In English Hindi​

Best Shayari On Life_0Download Image

थका हुआ हु थोड़ा जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!

हिज्र की पहली फजर का हाल मत पूछिए साहब,
मैं खुदा के सामने और दिल मेरे सामने रोता है!

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए!

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!

लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा!

Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life

2 Line Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

मिट्टी से बने हैं मिट्ट में मिल जाएंगे,
रोते हुए आए थे रुलाते हुए जायेंगे!

ज़िंदगी छीन ले बख़्शी हुई दौलत अपनी,
तू ने ख़्वाबों के सिवा मुझ को दिया भी क्या है!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

हद में रहोगे तो थोड़ा और जी लोगे,
मुझे भी कुत्ते पालने का शोक है!

कभी कभी वो दौर भी आता है ज़िंदगी में,
जब आपको अपनी पसंद से भी नफरत हो जाती है!

Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_0Download Image

बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते,
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ!

ए जिंदगी बता तुझसे एतबार क्यो करूं,
तू खुद भी गुजरने वाली तुझसे प्यार क्यो करूं!

यादें ही तो जिंदगी का खज़ाना हैं,
बाकी तो सबको खाली हाथ ही जाना हैं!

ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो!

सिखा दिया है जहान ने हर जख्म पे हँसना,
ले देख जिंदगी, अब तुझसे नहीं डरते हम!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में

Two Line Shayari In Hindi On Life​

Two Line Shayari In Hindi On LifeDownload Image

मिलता है जो कुछ हम बांट लेते हैं,
कुछ यूं हम ज़िन्दगी काट लेते हैं!

गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया,
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया!

लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!

सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया!

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाएं,
पर किसी की मजबूरी का फायदा कभी न उठाएं!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Two Line Shayari In Hindi On Life_0Download Image

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है!

जिंदगी हर रोज नए सितम दिखाती है,
यही इंसान को सही मायने में जीना सिखाती है!

कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए,
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे!

ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!

क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है, ज़िम्मेदारी के बाजार में!

Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Best Hindi Shayari On Life​

Best Hindi Shayari On LifeDownload Image

पछतावे से अच्छा है,
कोशिश करके फैल हो जाना!

क्यूँ डरें ज़िन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!

दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जिंदगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए!

मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे,
जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे!

जिंदगी में कामयाबी हाथों की लकीरो से नहीं,
मेहनत के पसीने से मिलती है!

Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Best Hindi Shayari On Life_0Download Image

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!

कल की बात क्यों करे, अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है, जिंदगी का यही फसाना है!

क्या हुआ करता था मैं और क्या अब हो गया हूँ,
बच्चा भी हूँ में कही में या पूरा ही खो गया हूँ!

हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़ आज जीना सीखो!

हजारों ख़ुशियाँ कम है एक गम भुलाने के लिए,
एक गम ही काफी है जिंदगी भर रुलाने के लिए!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Emotional Shayari In Hindi On Life​

Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं!

लुटा दी हमने अपना सब हासिल ज़िन्दगी,
सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर!

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए!

तेरी सूरत के जैसे कई इन्सान खरीद दूँ,
तू तो क्या तेरा खानदान खरीद दूँ!

ताश का जोकर, और अपनों की ठोकर,
अक्सर वाजी पलट देते है!

Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Emotional Shayari In Hindi On Life_0Download Image

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम!

चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं,
जो उम्मीद दूसरो से की थी, अब वो खुद से करते हैं!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!

हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है!

Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

2 Line Shayari On Life​

2 Line Shayari On LifeDownload Image

जीवन हमें दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं!

ज़बाँ तो खोल नज़र तो मिला जवाब तो दे,
मैं कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे!

मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले,
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर!

चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे,
मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे!

दूसरों की गलतियों को माफ करना सीखो,
क्योंकि कल तुमसे भी वही गलती हो सकती है!

Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

2 Line Shayari On Life_0Download Image

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया,
तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया!

जीते जी हंसकर जीने नही देते लोग,
ये फरेबी जमाना तो मरने के बाद ही हमदर्दी दिखाता है!

जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!

अंधेरे में भी उजाला ढूंढने की कोशिश करो,
कभी हार मत मानो!

क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર

Shayari Quotes On Life​

Shayari Quotes On LifeDownload Image

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता हैं,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता हैं!

मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वरना,
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी!

हमे भी शौक था खुल के मुस्कुराने का,
जिंदगी ने ऐसे मजे लिए की खुद पे हंसी आती है अब!

ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हूँ!

मोहब्बत ने यू शिला दिया है मुझे,
जो मेरे हक में ना था वो दर्द भी दिया है मुझे!

Also Read: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

Shayari Quotes On Life_0Download Image

इंसान के किरदार की दो ही मंज़िलें हैं,
दिल में उतर जाना या दिल से उतर जाना!

आजाद नही कोई यहां सबके अपने गम है,
ऐ जिंदगी होठों पर हंसी है मगर आंखें सबकी नम है!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!

ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है!

आहिस्ता चल ऐ ज़िंदगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं!

Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

Deep Shayari On Life​

Deep Shayari On LifeDownload Image

घाव ठिक हो जाने से,
हादसे नही भूले जाते!

कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ!

ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!

कोई बात करनी है आखिर बात क्या है,
तू कोन है पगले तेरी औकात क्या है!

दूसरों की बातों में आकर वैसा कभी मत बनना,
जैसा तुम खुद कभी बनना नही चाहते!

Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Deep Shayari On Life_0Download Image

वक़्त अगर एक सा होता,
तो इंसान की पहचान कैसे होती!

एक तूफ़ान उठता है हर रोज मेरे भीतर,
और सुकून को कही दूर उड़ा ले जाता है!

याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए!

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है!

नही मांगता ए खुदा की जिंदगी सौ साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे!

Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी

English Shayari On Life Love​

English Shayari On Life LoveDownload Image

Yaden Hi To Zindagi Ka Khazana Hain,
Baaki To Sabko Khali Hath Hi Jana Hain!

Dekha Hai Zindagi Ko Kuch Itna Karib Se,
Janab Apne Hi Karte Hain Begane Dard Se!

Khamosh Chehre Par Hazaron Pehre Hote Hain,
Haste Aankhon Mein Bhi Zakhm Gahere Hote Hain!

Meri Burai Karne Valo Se Itna Kahunga,
Sher Kutton Ke Bhokne Ka Javab Nahi Deta!

Meri Galti Mujhse Kaho Dusron Se Nahi,
Kyunki Sudharna Mujhe Hai, Unko Nahi!

Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

English Shayari On Life Love_0Download Image

Aaram Se Zindagi Jina Chahte Ho To,
Apne Dil Se Laalach Nikal Do!

Har Ek Chehre Ko Zakhmon Ka Aina Na Kaho,
Yeh Zindagi To Hai Rahmat, Ise Saza Na Kaho!

Shatranj Khel Rahi Hai Meri Zindagi Kuch Is Tarah,
Kabhi Teri Mohabbat Mat Deti Hai, Kabhi Meri Kismat!

Thoda Aur Samajhdar Hone Ke Liye,
Thoda Aur Akela Hona Padta Hai!

Zindagi Humein Bahut Khubsurat Dost Deti Hai,
Magar Achhe Dost Humein Achhi Zindagi Dete Hain!

Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Zindagi Shayari On Life In English​

Zindagi Shayari On Life In EnglishDownload Image

Khush Rehne Se Hi Zindagi Sakar Hai,
Varna Yun To Zindagi Ka Har Pal Bekar Hai!

Har Kisi Ke Pas Apne-Apne Mayne Hain,
Khud Ko Chhod, Sirf Dusron Ke Liye Aaine Hain!

Yeh Zindagi Chhoti Si Hai, Ise Hanskar Jiyo,
Kyunki Lautkar Yaden Aati Hai, Waqt Nahi!

Achhe Achhe Mujhe Achhe Nahi Lagte,
Mera Parakhne Ka Mizaaj Thoda Hatke Hai!

Apni Kismat Ko Kosne Wale,
Aksar Mehnat Karne Se Darte Hain!

Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

Zindagi Shayari On Life In English_0Download Image

Juzti Rahi, Bikharti Rahi, Tutati Rahi,
Kuch Is Tarah Zindagi Nikharati Rahi!

Har Insaan Apni Zuban Ke Piche Chhupa Hua Hai,
Agar Use Samjhna Hai To Use Bolne Do!

Jitne Din Tak Jee Gayi, Bas Utni Hi Hai Zindagi,
Mitti Ke Gulkon Ki Koi Umar Nahi Hoti!

Achhe Achhe Tamashae Dekhe Hai Humne,
Magar Khud Ke Saath Hua Tamasha Umda Tha!

Zindagi Ka Itna Tajurba To Nahi Hai Doston,
Par Log Kehte Hain Yahan Sadhgi Se Katati Nahi!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

English Shayari On Life 2 Lines​

English Shayari On Life 2 LinesDownload Image

Har Chiz Mein Farq Karna Achhi Bat Nahi,
Kuch Chizein Alag Hokar Zyada Khubsurat Lagti Hain!

Yun To Zindagi Mein Achhe Rishte Humne Khoye Bahut,
Ab Arzu Hai Ki Marne Par Yeh Jamana Roye Bahut!

Maine Samundar Se Sikha Hai Jine Ka Salika,
Chupchap Se Behna Aur Apni Mauj Mein Rehna!

Bina Dukh Ke Sukh Ki Koi Ahmiyat Nahi Hoti,
Isliye Dukh Se Kabhi Ghabhrao Mat!

Ujale Ki Kadar Unhi Ko Hoti Hai,
Jinhone Zindagi Mein Kabhi Andhera Dekha Ho!

Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में

English Shayari On Life 2 Lines_0Download Image

Jisne Chunautiyon Ko Apna Dost Bana Liya,
Usne Hi Life Ko Aasan Bana Liya!

Hazaron Uljhanen Rahon Mein Aur Koshishen Behisab,
Isi Ka Nam Hai Zindagi, Chalte Rahiye Janab!

Kisi Ke Sath Itni Ummid Mat Rakhna,
Ke Ummid Ke Sath Khud Bhi Tut Jao!

Badalte Waqt Se Insan Ko Ghabhrana Kaisa,
Kal Kisi Aur Ka Tha, Aaj Kisi Aur Ka Hai!

Zindagi Ki Jung Mein Wahi Jitata Hai,
Jo Har Paristhiti Mein Chalna Janta Hai!

Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी

FAQs:

Q:1 जीवन के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

इंसान तारों को तब देखता है,
जब जमीं पर कुछ खो देता है!

Q:2 दुनिया की सबसे बेहतरीन शायरी कौन सी है?

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं!

Q:3 लाइफ बेस्ट लाइन शॉर्ट क्या है?

ज़िंदगी में सबसे ज्यादा दुख बिता हुआ सुख देता है!

Q:4 बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?

जिस जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!

Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी

निष्कर्ष:

दोस्तों, यह Shayari On Life आपके जीवन को नै दिशा और सोच देने में जरुर कामियाब रही होंगी. अपने आपको मजबूत बनाए. हमेशा मोटिवेट रहे और आगे बढे. यकीं मानिए आप जल्द ही सफलता के दरवाजे पर दस्तक देने में सफल रहेंगे.

हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी कौनसी Shayari On Life In Hindi सबसे ज्यादा पसंद आई. हमारी साथ जुड़े रहे. Shayari On Life अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. धन्यवाद.

Leave a Comment