Sad Status In Hindi: दोस्तों, दुःख, दर्द या गम को कम करने का सही तरिका है उसे व्यक्त करना. इसलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे है Sad Status In Hindi का नया कलेक्शन जो आपके दुःख दर्द को कम करने में सहायता करेगा.
कभी कभी हमारे दिल की फीलिंग्स को शब्दों में बयान करना मुश्किल होता है. ऐसे में Sad Status In Hindi हमारी फीलिंग्स को व्यक्त करने का एक सरल माध्यम बन जाते हैं.
यह Sad Status In Hindi हमारी अंदरूनी पीड़ा को शेयर करते हैं, और उन लोगों तक भी पहुंचाते हैं जो हमें समझते हैं. उदासी के पलों में शब्दों का सहारा लेना हमें थोड़ी राहत दे सकता है.
सुख और दुःख ज़िन्दगी का हिस्सा है. याद रखे अगर आज दुःख है तो कल सुख का सूरज जरुर निकलेगा. उदास ना हो और हमारे यह Sad Status In Hindi को पढ़े और हल्का महसूस करे.
Sad Status In Hindi आपके दिल के दर्द को बांटने में भी मददगार हो सकते हैं. हम आशा करते हैं कि ये Sad Status In Hindi आपको इस मुश्किल पलों में साथ देंगे और आपको अपनी फेलिंग्स को बेहतर तरीके से व्यक्त करने का अवसर देंगे.
हमें आशा है कि Sad Status In Hindi आपके जज्बातों को सही मायने में बयान करेंगे और आपको अपनी फेलिंग्स को साझा करने का हौसला देंगे. आपके सुझाव हमें यहाँ भेजे.
हमारे थ बने रहे. खुश रहे. हॉप कभी ना छोड़े.
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Sad Status In Hindi
तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मै,
इश्क़ वालों किसी का टुटा हुआ खुवाब हूँ मै!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!
तुमने तो सिर्फ सुना है, हम पर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना, सच में खून पीती है!
टूटकर बिखर जातें हैं वो लोग मिट्टी की दीवारों की तरह,
जो ख़ुद से भी ज़्यादा किसी और से प्यार करतें हैं!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
सारे दर्द मुझे ही सौंप दिए,
ऊपर वाले को इतना भरोसा था मुझ पे!
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक जिंदगी ने सिखाया मुझे!
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छिन लिया करते हैं!
दर्द छुपाना आदत बन गई,
खुशी दिखाना किस्मत बन गई!
मैनें रो कर भी देखा है मंदिरों में चुपके से,
कुछ अर्ज़ियाँ शायद नहीं मंज़ूर होती हैं!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
Sad Status In Hindi For Life
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आंसूं,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!
बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!
हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,
अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!
हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!
काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
हम अधूरे लोग हे,
हमारी ना नींद पूरी होती हे, ना ख्वाब!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क,
जो आंखों से गिर नहीं पाते!
बड़े ही खुशनुमा वहम् में थे,
की हम उनकी ज़िन्दगी में अहम् थे!
खुद को खो दिया और उसे पाया भी नहीं,
इश्क़ ने हमें इस कदर रुलाया भी नहीं!
जिनको चाहा दिल से, उन्होंने दिल तोड़ दिया,
अब हम अपने ही दिल से सवाल करते हैं!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
Sad Love Status In Hindi
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
अकेलापन मेरे ऊपर एक कपड़ा की तरह बांध जाता है,
इसकी गले में, मेरा दिल टूट गया!
कभी सोचा न था कि ऐसा भी दिन आएगा,
हंसते-हंसते अचानक कोई रो जाएगा!
बहुत महंगे थे हम, पर अब सस्ते में नहीं आयेंगे,
जा, छोड़ दिया तुझको, अब तेरे रस्ते नही आयेंगे!
जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो, मेरे हो!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
अकेला होना और अकेले रोना,
इंसान को बहुत मजबूत बना देता हे!
उम्र के साथ ज्ञान आता है,
लेकिन कभी-कभी उम्र अकेली आती है!
वक़्त की तरह निकल गया वो,
नज़दीक से भी और तक़दीर से भी!
तेरी यादें भी अब सवाल करती हैं,
तुझे चाहा क्यों था, ये हाल करती हैं!
बहुत परेशान होते हैं वो लोग,
जो ख़ुश दिखते हैं!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Sad Whatsapp Status In Hindi
मोहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!
किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
लड़ाई जारी है, भाग्य से,
वक्त से, अपने आप से!
जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!
कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
दिल से खेलना आसान था उनके लिए,
और हम खामोश रह गए!
में जेहेर तो पी लू शोक से तेरी खातिर पर शर्त,
ये हे की तुम सामने बैठ कर सांसो को टूटता देखो!
दो व्यक्ति एक ही बिस्तर में सोते हुए भी
अकेले हो सकते हैं, अगर वे अपनी आंखें बंद कर लें!
मेरे पास ही था उनके ज़ख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती हैं!
जिंदगी से कई शिकवे है पर मुस्कुराना नहीं छोड़ा,
हर दर्द के बाद हौसला नया जोड़ा!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Life Sad Status In Hindi
तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है,
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे!
किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!
वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
सफाइयां देनी छोड़ दी मैंने,
सीधी सी बात है, बहुत बुरे है हम!
आंसुओं का कोई वजन नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौक मत समझो यारों,
बड़े ही प्यार से तौफा दिया हैं किसी चाहने वाले ने!
हर दर्द को तेरी यादों में भुलाने का हुनर था मुझमें,
पर तुझे भूल जाना मेरे बस की बात नहीं!
कर भी देते अगर जो वो चाहते थे पूरा,
बाद में कहते वो कि कुछ और चाहते थे!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
Sad Status For Girls In Hindi
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दूँ अपना दिल फिर से दुखाने को!
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है!
हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!
खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
अब इतना बदलना है की लोग,
तरस जाये पहले जैसे देखने के लिए!
गुजर जाएगा ये दौर भी जरा सब्र तो रख,
जब खुशियां ही न रुकीं तो गम की क्या औकात है!
जो निकाल रहे हर वक्त मुझमें कमियां हज़ार,
काश कभी निभा के देखें वो मेरा किरदार!
वो मुस्कुराकर दर्द का कारोबार करते रहे,
और हम दिल से मोहब्बत करते रहे!
मतलब से मिलने वाले क्या जाने,
मिलने का मतलब!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
Very Sad Status In Hindi
अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!
किसी की यादों में तन्हा बैठे हैं,
जैसे कोई राहगीर थक कर बैठा हो!
अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
सब कुछ झूठा हो सकता है,
पर किसी के लिए बहाए गए आंसू नहीं!
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में जमाना है!
जिनसे ख़त्म हो जाती है उम्मीदें,
उनसे फिर शिकायत नहीं रहती!
हम रोए भी तो क्या तुम लौटोगे तो नहीं,
तेरी चाहत में खुद को खोए भी तो क्या!
वो जो कभी मेरे दिल के करीब थे,
आज उन्हीं की यादों से दूर भागता हूँ!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
2 Line Sad Status In Hindi
तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
दिल से दिल की दूरी बढ़ती रही,
हम अपनी तन्हाई से लड़ते रहे!
अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
मुझे नफरत पसंद है,
मगर दिखावे का अपनापन नहीं!
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें मालूम है,
सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं!
दुनियादारी में थोड़े कच्चे रहे,
कमी यही रही की, सबके साथ अच्छे रहे!
इश्क में हारकर भी कुछ हासिल नहीं हुआ,
तुझे खोया और खुद को भी गवां दिया!
पहले मौत मंज़ूर है दिल ना टूटे अच्छा है,
ज़िंदा रहना ठीक है फ़क़त ज़िंदा होना ठीक नहीं!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Alone Sad Status In Hindi
बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया,
अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की, ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!
दिल के कोने में बसी हैं तन्हाई,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी है!
तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है!
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
अकेला रहना सीख लो क्योंकि प्यार कितना
भी सच्चा हो साथ छोड़ ही देता है!
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते!
सफ़र में कहीं तो दग़ा खा गए हम,
के जहाँ से चले थे वापस वहीं आ गए हम!
उम्र भर का साथ था,
लेकिन पल भर में छोड़ दिया उसने!
उनके हर बारिश के इशारे से मैं वाक़िफ़ रहा हूँ,
मेरी नम आँखों से भी अब जिसको फ़र्क़ नहीं पड़ता!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Sad 2 Line Status In Hindi
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!
तन्हाई में भी तेरे ख्यालों का शोर
तेरे बिना हर लम्हा लगता है बोर!
वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे, और अब देख के मूड जाते है!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
इंसान की फितरत है, न मिले तो,
सब्र नहीं और मिल जाये तो क़द्र नहीं!
न जाने किस दरबार का चिराग हूँ मैं,
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है!
घुटन बस भीड़ में ही नहीं होती,
कभी-कभी अपने घर में भी होने लगती हैं!
कुछ इस तरह तेरी खामोशी को सहा है मैंने,
जैसे सन्नाटों में कोई शोर ढूंढ रहा हूँ!
तुम्हारे बिना जीना एक दर्दभरी सजा है,
हर लम्हा बस तुम्हारी यादों का हिस्सा है!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Sad Alone Status In Hindi
खुशी की यादें अब दर्द में ढकी हुई हैं,
भूले हुए रास्ते में सुखे हुए फूलों की तरह!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
हुआ था शिद्दत से, तजुर्बा है,
इसीलिए तो कहता हूँ, मौत अच्छी है इस मोहब्बत से!
चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की!
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
हम ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे बस,
जिस दिन समझोगे उस दिन ढूंढोगे!
ये दिन भी कयामत की तरह गुजरा है,
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया!
आज खुद को इतना तनहा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के छोड़ गए हो!
हर दर्द को तेरी यादों में भुलाने का हुनर था मुझमें,
पर तुझे भूल जाना मेरे बस की बात नहीं!
आधे चाँद की हमको नहीं पूरे की हसरत है,
इस उम्मीद में रहते हैं कि उसका नज़ारा हो जाये!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Two Line Sad Status In Hindi
जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए!
हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम जान तक दे रहे थे!
मेरी तन्हाई मार डालेगी दे, दे कर ताने मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो!
छोड़ दिया तेरा इतंजार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है, तो जिंदगी भी गुजर जायेगी!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
हमे मालुम था सदमे मिलेंगे,
मगर सोचा न था इतने मिलेंगे!
जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आंखों से नहीं दिल से रोते हैं!
सारे ज़माने में बँट गया वक़्त उसका,
हमारे हिस्से में सिर्फ़ बहाने आए!
नसीबों से हारे हैं वरना हम भी जिद्दी थे,
तुझे चाहने वालों में हमारा भी नाम होता!
तुम्हारा खामोश रहना मुझे अंदर से तोड़ता है,
क्या अब हमारे रिश्ते में कोई बात नहीं बची?
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Feeling Sad Status In Hindi
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं!
ये जिंदगी है जनाब,
जीना सिखाये बगैर मरने नही देती!
कभी कभी मन करता है एक दम से अकेले हो जाऊं,
फिर याद आता है कि मैं तो पहले से ही अकेला हूँ!
छोड़ दिया तेरा इतंजार करना हमेशा के लिए,
जब रात गुजर सकती है, तो जिंदगी भी गुजर जायेगी!
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
अगर आंसू निकल आए तो खुद पोंछ लेना,
क्योंकि लोग पूछने भी आएंगे तो सौदा करेंगे!
मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले!
आज आइना भी ये सवाल कर बैठा,
किसके लिए तू अपना ये हाल कर बैठा!
आँसू समझ गए कि अब दिल ने हार मान ली है,
हंसते हुए भी जो हर बार छलक जाते हैं!
मोहब्बत में कभी बेवफाई का दर्द होता है,
पर फिर भी हम प्यार करते हैं!
Family Sad Status In Hindi
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
नहीं बदल सकता मैं खुद को औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है, रब ने अपने हिसाब से!
इंसान तारों को तब देखाता है,
जब ज़मी पर कुछ खो देता है!
एक धोखा भी जरूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था!
वो प्यार ही क्या जो जुदाई से हार जाए,
वो अश्क ही क्या जो पलकों से बाहर ना आए!
मेरी ख्वाइश है की तुम मुझे ऐसे चाहो,
जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो!
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है,
और न ही किसी की खुशी को!
खोटे सिक्के चले नहीं जो खुद कभी बाजार में,
वो भी कमियाँ खोज रहे हैं आज मेरे किरदार में!
वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो!
कुछ लोग टूटे के बाद भी संभल जाते हैं,
पर कुछ टूटे के बाद खुद को संभलना भूल जाते हैं!
Sad Boy Status In Hindi
वो जो उतरा है आज हमारी नजरों से,
कभी उस शख्स की नजर उतारी थी हमनें!
किसी ने खूब कहा हैं,
मोहब्बत नहीं जनाब, यादे रुलाती हैं!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!
सब्र रखते हैं बड़े ही सब्र से हम,
वरना तेरे इंतजार के लम्हे बड़े जानलेवा हैं!
तन्हाई में बिखरे हैं हम, यादों की परछाई में,
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में!
यह दर्द तो मिलना तय ही था,
हम रिश्ते जो निभा रहे थे!
पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर जाती है लोग भटकते है!
होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम,
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती!
तुम पूछो और में बताऊ, ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नहीं!
तेरे जाने के बाद मैं अकेला रह गया,
पर हर रात तेरी यादों से लड़ता रह गया!
FAQs:
Q:1 सबसे अच्छा सैड कैप्शन कौन सा है?
फिर कम करदी लोगो से गुफ्तगू मैने,
फिर खामोशी से मेरी खूब बनने लगी!
Q:2 इंस्टाग्राम पर सैड कैप्शन हिंदी में क्या है?
छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदे हैं बहुत दूर से आई हैं!
Q:3 इंस्टाग्राम के लिए सैड वर्ड क्या है?
एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही!
निष्कर्ष:
दोस्तों, याद रखें, हर अंधेरी रात के बाद एक नई सुबह होती है, और जीवन में खुशियां फिर लौटकर आती हैं. इसलिए कभी उदास मत हो. पोजेटिव रहे और आगे बढे. अँधेरे के बाद रौशनी जरुर आती है.
यह Sad Status In Hindi आपकी भावनाओं की कद्र करते है और उन्हें सामने वाले तक पहुचाने के लिए हमने यह संग्रह सिर्फ आपके लिए तैयार किया है. उम्मीद है आपको पसंद आया होगा. हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद!