Sad Quotes In Hindi: दोस्तों, हम आप सभी का आपकी अपनी साईट पर तहे दिल से स्वागत करते है. हमें पता है की आप उदास है और Sad Quotes In Hindi की तलाश करते हुए हमारी साईट पर आए है.
ठहरिए, आपकी तलाश ख़त्म हुई. यहाँ हमने आपके लिए Sad Quotes In Hindi का बेहद नया संग्रह बनाया है. जिसकी मदद से आप अपने जज्बातों को शेयर कर सकेंगे.
जब मन उदास हो, तो शब्दों के जरिए अपने जज्बातों को बयां करना दिल को सुकून देता है. Sad Quotes in Hindi के माध्यम से आप अपने दिल की बात को बखूबी समझा सकते हैं.
Sad Quotes In Hindi की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को आवाज देंगे और उन्हें दूसरों तक पहुंचाने में मदद करेंगे. दुःख की इस घडी में यह कोट्स आपके दिल को काफी आराम पहुचाने का काम करेंगे.
हमें उम्मीद है कि यह Sad Quotes in Hindi का कलेक्शन आपके दिल को छूएगा और आपको अपनी फीलिंग्स को शेयर करने में मदद करेगा. Sad Quotes in Hindi को शेयर करें और अपने अनुभव हमारे साथ साझा करें.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद.
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
Sad Quotes In Hindi
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी!
हालातों ने खो दी इस चहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!
जिंदगी वही है, बस लोग बदल जाते हैं,
और वक्त के साथ रिश्ते भी!
बेहिसाब यादें हैं उन बीते दिनों की,
एक भूलने निकलू तो सौ जहन में आती है!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
खुद को माफ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!
बेवजह खुश रहिए,
वजह बहुत महंगी है!
हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है, ना भुला सकते है!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!
तेरे होकर भी तेरे ना हो पाए,
देख कितने ज्यादा बदनसीब है हम!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
Alone Sad Quotes In Hindi
शहर ज़ालिमों का है साहब जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर लोग दिल निकाल लेते है!
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लू,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी!
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!
कभी-कभी कुछ खोकर ही हमें जिंदगी
का असली मतलब समझ आता है!
मैंने तमाम बुरे लम्हात अकेले गुजारे,
मैं किसी का शुक्र गुजार नहीं हूँ!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
नोट होते तो बैंक में बदलवा लेते,
कुछ अपने बदल गए हैं, अब इन्हें कहां बदलवाएं?
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!
वो शख्स एक रोज बड़ी खामोशी से सो गया,
जिसे मोहब्बत रात भर अकेले रुलाया करती थी!
तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!
जिम्मेदारी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि,
ये आपको कभी बिगड़ने नहीं देती है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Sad Life Quotes In Hindi
मर जाता हु जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!
हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है!
मैं हर रात कुछ इस कदर बिखरता हूँ,
की मुझे समाते के लिए ये रात सदियों में गुजरती है!
जिंदगी ने तो बहुत कुछ दिया,
मगर बदले में सुकून छीन लिया!
चुप्पी का कोई अर्थ नहीं है जीवन के इस मेले में,
सीना तान के मिला करो सोचो मत यूँ ही अकेले में!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
इस इश्क का ताउम्र मुझे मलाल रहेगा,
हुआ क्यों था तुझसे ये सवाल रहेगा!
हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नही,
वो शहर में आए हमने मिले भी नही!
ये दिलो का खेल है जनाब,
यहां रानी बेवफा हुई तो सीधी मात होती है!
थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!
तुम अगर सुन पाते ठहर के,
तो मेरी पूरी कहानी तुम ही थे!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
Sad Love Quotes In Hindi
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर!
मैं हर रात कुछ इस क़दर बिखरता हूँ,
की मुझे समेटने के लिए ये रात सदियों में गुजरती है!
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास
दिलाने को लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया!
जिंदगी में कई बार ऐसा भी होता है
कि हम सही होते हैं फिर भी हमें हार माननी पड़ती है!
मेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ!
मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना!
में झुक जाता हु और मसला हल हो जाता है,
लेकिन ऐसे हर बार मेरे किरदार का कतल हो जाता है!
जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!
जख्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
पर कमबख्त तूने तो हर वार दिल पर किया!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
Emotional Sad Quotes In Hindi
तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में!
गम को भी छुपाने का हुनर रखते हैं,
कुछ कलाकार दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं!
जो लोग हमारे लिए सबसे खास होते हैं,
वही हमें सबसे ज्यादा दर्द पहुंचाते हैं!
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते,
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
पागल बहाने बनाने की क्या जरूरत थी,
प्यार से बोल देती अब तेरी जरूरत नहीं है!
बड़े नादान हो तुम भी समझा करो बातें,
गले लगकर जो रोती है, सोचो, बिछड़कर कितना रोएगी!
समय सब कुछ बदल देता है सिवाय हमारे भीतर
उसके जो हमेशा बदलाव से हैरान होता है!
किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!
वो दिन जबसे तूने बोलना छोड़ा है,
मुझसे सारी दीवारें बातें करती है!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!
दिन ब दिन खुद को खोता जा रहा हूँ मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हूँ मै!
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में!
प्यार में सबसे बड़ी हार तब होती है,
जब हम उस इंसान को खो देते हैं जिसे हमने दिल से चाहा हो!
पहले मै मौत से डरता था लेकिन अब,
बस हर पल उसी का इंतज़ार रहता है!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
मैं रोनें लगा हूँ अपनीं आदतों पर,
सीख क्यों नहीं पा रहा कि सुधर जाऊँ!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!
क्या उन्हे भी कहीं दफनाती है ये दुनिया,
जिन्हे मौत से पहले मोहब्बत मार देती है!
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!
चाहत मोहब्बत सबसे दिल भर गया है,
ऐसा लगता है मुझमें कोई मर गया है!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
Sad Motivational Quotes In Hindi
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दूँ अपना दिल फिर से दुखाने को!
सवाल ज़हर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई जब मैं जी गया!
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पता नहीं!
दर्द भरी रातें और टूटे दिल की बातें,
ज़िन्दगी में अक्सर गहरी यादें बनकर रह जाती हैं!
कभी कभी दर्द को भूलना ही,
सबसे बड़ी राहत होती है!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता!
भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है!
साथ चलने की खुशी में कभी ध्यान ही नही दिया,
की वापस अकेले लौटना हुआ तो कैसे लोटेंगे!
जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!
समय मिलने पर बात करने,
और समय निकाल कर बात करने में बहुत फर्क है!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Sad Wife Quotes In Hindi
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!
बस यही दो मसले जिंदगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
जब ये यकीं हो गया अब हम कभी नही मिल सकते,
फिर सबसे पहले तेरा नंबर तेरे नाम से सेव किया!
दिल टूटने का दर्द वो ही समझ सकता है,
जिसने किसी अपने को खोया हो!
कुछ यादों को आप कभी नहीं छोड़ना चाहते,
चाहें उसके लिए आपको कितनी ही पीड़ा क्यों न सहनी पड़े!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
जो मर्द ये कहता है, वो मजे में है,
फकीर है वो या फिर नशे में है!
कोई आया था इस टूटे दिल को फिर से बसाने,
वो भी फिर कुछ दिन के हसीन सपने दिखा के चला गया!
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं!
हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!
लौट कर आती है वो तारीखें,
पर वो दिन लौट कर नहीं आते!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Sad Quotes In Hindi For Girl
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है!
कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किस्मत से तो कभी अपनो से!
दर्द वही महसूस करता है,
जिसने सच्चे दिल से किसी से प्यार किया हो!
दुनिया कदर नही जानती जीने पर,
मरने पर अक्सर लोग कहते बडा अच्छा आदमी था!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
पसंद उसे कीजिए जो हमारे में परिवर्तन लाये,
वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेते है!
तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा कर दो,
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले!
मैंने खुद को आईने में देखा तब जाकर पता चला,
दिल दुखने से चेहरे की रंगत सच में उड़ जाती है!
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!
हो सकता है मै अब समझा लूं खुद को,
मुमकिन है तुमसे ये मेरी आखिरी शिकायत हो!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
Sad Family Quotes In Hindi
तुम्हारे बगैर ये वक्त ये दिन ये रात,
गुज़र तो जाते है पर गुजारे नही जाते!
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!
दिन-ब-दिन खुद को खोता जा रहा हूँ मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हूँ मै!
हम अक्सर उन लोगों से चोट खाते हैं,
जिन्हें हम कभी चोट पहुंचाना नहीं चाहते!
काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
जिनके दिल पर चोट लगती है,
वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं!
तुम मोहब्बत की बात करते हो,
आजकल के लोग रिप्लाई भी शक्ल देखकर करते है!
काश एक किताब ऐसी भी होती, जिसमे लिखा होता,
अपना कोई बिछड़ जाए तो सब्र कैसे करते है!
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!
पल भर भी ना मिला वो,
वो जो उम्र भर चाहिए था!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!
मिला वो मुझे हर जगह,
मिला ना हाथो की लकीरों में!
सवाल ज़हर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई जब मैं जी गया!
दिल के दर्द को संभालना मुश्किल होता है,
लेकिन इसे बयां करना और भी मुश्किल!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
मालूम है हमे की ये मुमकिन नहीं,
मगर एक आस सी रहती है तुम याद करोगे!
खुश रहा करो उनके लिए जो,
अपनी खुशी से ज्यादा आपको खुश देखना चाहते है!
ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!
ज़िन्दगी में बहुत कुछ खो दिया,
अब तो बस ज़िंदगी की बाकी रह गई है!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
Sad Quotes For Friends In Hindi
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक शख्स भुलाया ना गया!
तुम कहा हो मेरे करीब आओ,
मैं कहा हूँ मुझे पता तो चले!
अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी,
तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं!
कभी कभी खामोशी ही बेहतर होती है,
दर्द की चीख को सुनने वाला कोई नहीं होता!
तुम तो रह लेते हो मेरे बिना,
पता नहीं हमसे क्यू नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
यादो में बड़ी ताकत होती है,
वो कल को आज में ज़िंदा रखती है!
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है!
वो लौटकर क्यों नहीं आते जो दिन गुजर जाते है,
सिर्फ तस्वीरे रह जाती है और लोग मर जाते है!
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!
मुझे खोने से तो मेरे घर वाले नहीं डरते,
तुम तो वैसे भी नहीं डरोगी!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
Husband Wife Sad Quotes In Hindi
मोहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसको,
की जो हुआ सो हुआ खुश रक्खे खुदा उसको!
बस यही दो Masale ज़िन्दगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जो सिर्फ दर्द ही देकर जाते हैं!
आज मन कर रहा है कि तुझसे नाराज रहूं,
लेकिन ये दिल बार-बार तेरी वकालत कर रहा है!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
एक दिन वक्त भी बैठकर रोया मेरे साथ,
कहने लगा तुम ठीक हो बस मैं ही खराब हूँ!
कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किस्मत से तो कभी अपनो से!
मैने महंगे कपड़ो में घटिया लोग और,
सस्ते कपड़ो में महंगे लोग देखे है!
हमें अहमियत नहीं दी गई,
और हम जान तक दे रहे थे!
ओर उसके बाद मैं बड़ा हो गया,
तुमसे मोहब्बत मेरा आखिरी बचपना था!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Heart Touching Sad Quotes In Hindi
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है!
इश्क किया है तो तबाही से मत डर,
और तबाह होना है तो जमके इश्क कर!
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है!
दिल से रोए, पर आंसू नहीं निकले,
ये दर्द भी ऐसा है कि जिसे कोई समझ नहीं सकता!
हा माना थोड़ी गलती कर देता हूँ,
लेकिन यार तुम तो जानती हो ना मैं कैसा हूँ!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
जिंदगी भर जिनको प्यार दिया,
धोखा दिया उसीने जिस पर भरोसा किया!
मेरे जाने के बाद उफ़, क्या नज़ारे होंगे,
कुछ ज़बरदस्त तो कुछ, ज़बरदस्ती रो रहे होंगे!
अफसोस है मगर कोई शिकवा नहीं,
लाख कोशिशो के बाद भी उसने मुझे समझा नही!
जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं!
सिर्फ इतना प्यार कर जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो जिंदा रह सके!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Sad Quotes In Hindi English
Jab Unhe Pane Ke Kabil Hue Hum,
Wo Kisi Aur Ko Hasil Ho Gaye!
Meri Aawargi Mein Kuch Dakhal Teri Bhi Hai,
Jab Teri Yad Aati Hai Toh Ghar Accha Nahi Lagta!
Pyar Karne Ke Liye Ek Insan Kafi Hai Yar,
Munh Marne Ke Liye Puri Duniya Kam Padh Jayegi!
Toote Dil Se Bhi Muskurana Sikha Hai,
Magar Us Muskurahat Ke Piche Dard Chhupana Sikha Hai!
Badalna Kaun Chahta Hai Janab,
Log Majbur Kar Dete Hain Badalne Ko!
Zindagi Mein Manzil Toh Mil Hi Jati Hai,
Lekin Wo Log Nahi Milte Jinhe Dil Se Chaha Ho!
Hoti Agar Guzarishen Toh Dekh Lete Hum,
Ye Zindagi Toh Waqai Mein Dekhi Nahi Jati!
Kuch Is Tarah Tuta Hamara Rishta,
Wo Jhuth Bolte Rahe Aur Mujhe Sach Pata Tha!
Nazron Se Jo Utar Gaye,
Kya Fark Padta Hai, Wo Kahan Gaye!
Kaun Kiska Kitna Hai Ye Zikr Se Nahi,
Fikr Se Pata Chalta Hai!
FAQs:
Q:1 सबसे अच्छा सैड कैप्शन कौन सा है?
दर्द की भी एक अपनी अदा है,
वो भी सहने वाले पर फिदा है!
Q:2 इंस्टाग्राम के लिए सैड वर्ड क्या है?
जबतक खुद पे ना गुजरे,
एहसास और जज्बात मजाक ही लगते है!
Q:3 अकेले के लिए सबसे अच्छा कैप्शन क्या है?
नाजुक लगते थे कुछ हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर निकले!
निष्कर्ष:
आशा है कि यह Sad Quotes In Hindi आपको सुकून और प्रेरणा देंगे. अगर यह Sad Quotes In Hindi आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें, ताकि वे भी इन कोट्स का लाभ उठा सकें.
उदासी जीवन का ऐसा पहलू है, जो हमें अपने आप से और जीवन की सच्चाई से रूबरू कराता है. Sad Quotes in Hindi हमारी भावनाओं को शब्दों में ढालते हैं, और हमें यह एहसास भी कराते हैं कि हम अकेले नहीं हैं.