Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 242+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Love It? Share It!

Pyar Bhari Shayari In Hindi: दोस्तों, प्यार ज़िन्दगी का एक ऐसा एहसास ई जिसे हम शब्दों में बया नहीं कर सकते. हम सबने कभी ना कभी किसी ना किसी से प्यार किया है. प्यार की फीलिंग्स ही बेहद ख़ास होती है. इस फीलिंग्स को शब्दों में पिरोने का काम Pyar Bhari Shayari In Hindi ने किया है.

यह Pyar Bhari Shayari आपके जज्बातों को वयात करने का काम करती है. और सुनने वालों के दिल में आपके लिए ख़ास जगह भी बनाती है. कई बार हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिलते लेकिन अब आप बड़ी आसानी से अपने दिल की बात शेयर कर सकेंगे हमारे यह Pyar Bhari Shayari की मदद से.

यहाँ हमने कुछ ऐसी खास और दिल छू लेने वाली Pyar Bhari Shayari In Hindi का संग्रह तैयार किया है, जो आपके दिल की बात को बयां करने में आपकी मदद करेंगा.

इस Pyar Bhari Shayari In Hindi को अपने चाहने वालो के साथ शेयर करके देखे. हमें यकीं है आपको उनके प्रतिभाव देखर काफी ख़ुशी होगी. यह शायरी उनके लिए यादगार साबित होने वाली है.

हमें आपके सुझाव का इंतज़ार रहेगा. आप अपने अमूल्य सुझाव हमें यहाँ भेज सकते है. फिलहाल यह Pyar Bhari Shayari In Hindi पढ़े और हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको कौनसी Pyar Bhari Shayari पसंद आई.

Also Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 278+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Pyar Bhari Shayari

Pyar Bhari Shayari

Download Image

नारज होकर भी नारज नही होते,
कुछ ऐसी मुहब्बत करते है हम तुमसे!

तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे,
मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे!

सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!

तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!

वो समझ जाए ख्वाब मेरे मेरी आँखों से,
कुछ ख़ालीपन रह जाता है शब्दों में बताने से!

Also Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 296+ मिस यु शायरी हिंदी में

Pyar Bhari Shayari_0Download Image

तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए!

ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा!

वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहूँगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बग़ैर बस तेरा ही बन के रहूँगा!

मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं है,
मुझे तुम तुम्हारा साथ तुम्हारा प्यार चाहिए!

तेरे बाद किसी को प्यार से न देखा हमने,
हमे इश्क़ का शौक है, आवारगी का नही!

Also Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 278+ इमोशनल सैड शायरी

Pyar Bhari Shayari In Hindi​

Pyar Bhari Shayari In HindiDownload Image

ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!

सच्ची मुहब्बत मे प्यार मिले या ना मिले,
लेकिन याद करने को एक चहेरा जरूर मिल जाता हैं!

देख इस जमाने ने कैसी तोहमत लगाई है,
नशीली आंखें तेरी, और शराबी मुझे कहते हैं!

मुझे ख़ुशी है कि मैं आपसे मिला,
अब मुझ पर एक एहसान करो और यहीं रहो!

क्यों न तेरी तकलीफ को मैं अपना बना लूँ,
कम से कम तेरी तकलीफ में मेरी चाहत तो होगी!

Also Read: Badmashi Shayari In Hindi | Best 225+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Pyar Bhari Shayari In Hindi_0Download Image

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!

सर्दियों का मौसम और कोहरे का नजारा
चाय के दो कपऔर इंतजार तुम्हारा!

हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे!

ना चांद की चाहत है ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म तु मिले बस यही मेरी ख्वाहिश!

निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है!

Also Read: Dosti Shayari In Hindi | 287+ जिगर जान दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Pyar Bhari Shayari Hindi​

Pyar Bhari Shayari HindiDownload Image

एक तु और एक तेरी मुहब्बत,
इन दो लब्जों मै है दुनिया मेरी!

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे,
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है!

दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है!

अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम!

अभी भी धोकेबाज हो या बदल गए हो,
इश्क़ हुआ है सच्चा या फिसल रहे हो!

Also Read: Hindi Shayari In English | Best 225+ Love Shayari In English Hindi​

Pyar Bhari Shayari Hindi_0Download Image

पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी!

मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए!

इतना प्यार करते हैं तुमसे कि कहना नहीं आता,
बस इतना चाहते हैं कि तुम बिन रहना नहीं आता!

इश्क खूबसूरत है कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं!

मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते!

Also Read: Life Shayari In English | Best 285+ Life Shayari In English Hindi​

Romantic Pyar Bhari Shayari Facebook

Romantic Pyar Bhari Shayari FacebookDownlaod Image

ये कैसा सवाल आया है लबों पे,
तू ज्यादा खूबसूरत है या तेरा ख्याल!

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है!

जब उन्हें देखूं प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है!

प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे!

तुझे देखते ही दिल की बेचैनी और बढ़ जाती है,
तुझे छूते ही ठंडी हवा भी गर्म हो जाती है!

Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

Romantic Pyar Bhari Shayari Facebook_0Download Image

मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको!

पल पल तुझे याद करना,
अब हर पल की आदत बन गई हैं!

अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा रहना ज़रुरी है!

पल भर के सैलाब सी मोहब्बत की चाहत नहीं है,
मुझे उम्र भर तेरी मोहब्बत की रिमझिम चाहिए मुझे!

माथे की शिकन हो या लबों की हसीं,
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा!

Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Shayari Pyar Bhari​

Shayari Pyar BhariDownload Image

प्यार हम तुमसे कितना करते है,
ये तुम कभी समझ नही पाओंगे!

बात ये नहीं है कि तेरे बिना जी नहीं सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नहीं चाहते!

चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी!

ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!

ऊपर कि मंज़िल में रहने की आदत है मेरी,
चाहे घर की बात हो या तेरे दिल की!

Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Shayari Pyar Bhari_0Download Image

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर!

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते और तुम्हारे अलावा,
किसी के होना नहीं चाहते!

मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम बदल न जाना!

मेरी जान तुम बस हाथ थामें रखना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है!

तुम हकीकत बनो मेरी,
यह ख्वाब है मेरा!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines​

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 LinesDownload Image

तुमसे शुरू और तुम्ही पर खत्म,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी!

उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगा,
आसमान पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा!

निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है!

हर लम्हे में प्यार है, हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं, जी लो तो जिंदगी है!

पत्थर की बारिश न कर इस दिल पर ऐ सनम,
अगर ये दिल इतना कठोर होता तो क्या मोहब्बत करता?

Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Pyar Bhari Shayari In Hindi 2 Lines_0Download Image

जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है!

मुझे एक मुलाकात ऐसी करनी है,
तुम्हारे गोद में सिर रखकर दिल की हर बात करनी हैं!

ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!

जिनके लफ्जों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीब से ऐसा कोई शख्स मिलता है!

मांग लूं जो मैं तुम्हें टुटते हुए तारे से,
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या?

Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

Pyar Bhari Shayari Hindi Mein​

Pyar Bhari Shayari Hindi MeinDownload Image

जैसे मेरी निगाह ने देखा न हो कभी,
महसूस ये हुआ तुझे हर बार देख कर!

चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ!

तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है!

तुम जब कहोगे तब हम मिलेंगे लेकिन एक शर्त पर,
ना घडी तुम पहनोगे ना वक़्त हम देखेंगे!

मै अगर अँधेरी रात से गुज़रु,
तो क्या तुम रास्ता बताओगी!

Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

Pyar Bhari Shayari Hindi Mein_0Download Image

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद!

कितना बेईमान है ये दिल,
धड़क रहा मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए!

मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है!

नसीब से मिलते हैं दिल से चाहने वाले,
और वह नसीब भी मुझे मिला है!

तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो बात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा!

Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર

Good Morning Pyar Bhari Shayari​

Good Morning Pyar Bhari ShayariDownload Image

इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो!

वो जो तुम्हें देखने से मिलता है,
सारा मसला उसी सुकून का है!

लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा मेरे इश्क का अब तेरे नाम होगा!

तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है!

Also Read: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

Good Morning Pyar Bhari Shayari_0Download Image

दिल तोड़ने का मन हो तो तोड़ देना,
पर चीज़े सिर्फ तुम्हारी ही है अंदर!

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो!

रात का मौसम हो नदी का किनारा हो,
गाल तुम्हारा हो और किस हमारा हो!

उठती नहीं निगाहें किसी और की तरफ,
इक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया!

तेरे बिना अधूरी है मेरी हर खुशी,
तेरा नाम लूँ जुबां से, ये है मेरी पहली दुआ!

जो पंसद है मुझे सब महीनों में,
हाँ वही खूबसूरत दिसंबर हो तुम!

Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

Pyar Bhari Shayari 2 Line​

Pyar Bhari Shayari 2 LineDownload Image

हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा!

मेरे लब्ज कम हैं,
लेकिन मोहब्बत ज्यादा है तुमसे!

कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
दो दिलों में एक जान बसती है हम दोनों की!

एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!

बस तू ही मेरा ईमान जानती है,
निगाहों में ठहरना निगाह जानती है!

Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Pyar Bhari Shayari 2 Line_0Download Image

न तुम्हें होश रहे ना मुझे होश रहे,
इस तरह टूटकर चाहो मुझे पागल कर दो!

देखने को कायनात पड़ी है लेकिन कमबख्त आंखों को
सुकून सिर्फ तुम्हें देखने से मिलता है!

हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!

कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो,
तो दिल नहीं भरता ना करो तो दिल नहीं लगता!

जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे!

Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी

Hindi Pyar Bhari Shayari​

Hindi Pyar Bhari ShayariDownload Image

सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी!

कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए,
बताओ कितना और चाहूँ तुम्हें पाने के लिए!

तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,
तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते हैं हम!

मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है!

तेरे प्यार की छाँव मिले तो मै,
धूप में भी खड़ा हो जाऊ!

Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Hindi Pyar Bhari Shayari_0Download Image

मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखु आईना ओर तू नज़र आए!

काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है,
और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में!

तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं मैंने,
सूख गया वो तेरा गुलाब मगर फेंका नहीं मैंने!

मेरी जान प्यार क्या होता है हमें कहां पता था,
बस एक दिन तुम दिखे हमें और हम खो गए!

सीधे से सवाल का,
टेढ़ा सा जवाब हो तुम!

Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Pyar Bhari Good Morning Shayari​

Pyar Bhari Good Morning ShayariDownload Image

दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई!

उसके गांव की तरफ जाती,
हर बारात से डर लगता है!

रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना!

लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ!

इश्क़ के बाजार में दर्द की भी बोली लगती है,
वही दर्द इश्क़ को जुड़ा भी कर देता है!

Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

Pyar Bhari Good Morning Shayari_0Download Image

रख के तेरे लब पर लब,
सब शिकायतें मिटा देंगे!

इतनी गहराई से लिखूँगा अपने पन्नो में तुम्हे,
की पढ़ने वालों को तलब हो जाएगी तुम्हे देखने की!

क़तरे भर की मोहब्बत क्यों ढूँढे हम ज़माने में,
जब मोहब्बत का दरिया खुद है हमारे आशियाने में!

मेरी जान तुम चाय जैसी मोहब्बत तो,
करो मैं बिस्किट जैसी डूब ना जाऊं तो कहना!

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख,
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में

Romantic Pyar Bhari Shayari​

Romantic Pyar Bhari ShayariDownload Image

उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा, बस लगता चला गया!

भूलना भुलाना तो दिमाग़ का काम है,
आप बे-फ़िक्र रहिये आप तो दिल में है!

पास आओ एक इल्तेजा सुन लो,
प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो!

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!

रातो की नींद भी उड़ा दी उसने यह कहकर,
मैं तो बस सपनो में मिलती हूँ!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Romantic Pyar Bhari Shayari_0Download Image

आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है!

और कोई नही आयेगा इस दिल में,
क्योंकि मैंने खत्म कर दी सारी मोहब्बत तुम पर!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो!

बस यूं ही मेरी मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में ना सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!

कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए.
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए!

Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में

Pyar Bhari Shayari In Hindi For Boyfriend​

Pyar Bhari Shayari In Hindi For BoyfriendDownload Image

मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो!

तेरी यादों से शुरू होती है मेरी सुबह,
फिर कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है!

किसी दिन बैठेंगे साथ में,
और दूर कर देंगे सारी गलतफहमियां!

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है!

रहना चाहता हूँ साथ तेरे मगर,
तेरी बाते चले जाने के इशारे करती है!

Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी

Pyar Bhari Shayari In Hindi For Boyfriend_0Download Image

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी!

मोहब्बत करने का शौक तो नहीं था,
पर जब तुम मिले तो दिल को ना समझा पाए!

क्यूँ अचानक से मौसम का माहौल दोगुना महका हैं,
पता करो किसने गुलाब के हाँथो में गुलाब रखा हैं!

तेरा हाथ थाम कर चलना चाहती हूँ मैं,
तुझे मनाना और तुझसे ही झगड़ना चाहती हूँ मैं!

गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं,
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं!

Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी

Pyar Bhari Shayari English

Pyar Bhari Shayari EnglishDownload Image

Ja Bichhad Ja Magar Khyal Rahe,
Fir Ye Na Ho Ke Umar Bhar Malal Rahe!

Tere Pyar Ki Batein Se Rangin Ho Jati Hai Subah,
Tere Bina To Ye Duniya Hi Adhuri Lagti Hai!

Mujhe Na Satao Itna Ki Main Ruth Jaun Tumse,
Mujhe Achha Nahi Lagta Apni Saanson Se Juda Hona!

Meri Aankhon Mein Yehi Had Se Zyada Beshumar Hai,
Tera Hi Ishq, Tera Hi Dard, Tera Hi Intezar Hai!

Behta Pani Aur Behti Jawani,
Ek Jagah Nahi Thehrti!

Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी

Pyar Bhari Shayari English_0Download Image

Humne Jo Ki Thi Mohabbat, Wo Aaj Bhi Hai,
Tere Zulfon Ke Saye Ki Chahat Aaj Bhi Hai!

Kash Tera Ghar Mere Ghar Ke Karib Hota,
Milna Na Sahi, Dekhna To Nasib Hota!

Tu Zara Muskurade To Khil Jayenge Hum Bhi,
Tumhare Ghar Ka Aaina Mukhbir Hai Humara!

Puch Lo Savare Se, Chahe Pooch Lo Sham Se,
Yeh Dil Dhadakta Hai Bas Tumhara Nam Se!

Mahaange Shauk Nahi Hai Mere, Jab Main Ruthun,
To Tum Mujhe Gale Se Laga Lena!

Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Pyar Bhari Shayari In English​

Pyar Bhari Shayari In EnglishDownload Image

Bahut Mahangi Padti Hai Wo Mohabbat,
Jisme Khud Ko Sasta Kar Diya Jaye!

Tere Pyar Ka Zikr Ho Har Subah Ki Shuruat Mein,
Tere Bina To Har Subah Bhi Adhuri Lagti Hai!

Tum Kya Jane Hal Hamara,
Ek To Bat Band, Upar Se Khyal Tera!

Maine Pyar Ka Matlab Itna Hi Jana Hai,
Uski Khushi Ke Liye Kuch Bhi Kar Jana Hai!

Ishq Agar Katil Hai To Main Masum Hun,
Ishq Agar Khafa Hai To Main Gunahgar Hun!

Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Pyar Bhari Shayari In English_0Download Image

Dobara Ishq Hua To Tujhse Hi Hoga,
Khafa Hun Main, Bewafa Nahi!

Humse Na Kat Sakega Andheron Ka Ye Safar,
Ab Sham Ho Rahi Hai, Mera Hath Tham Lo!

Meri Kashmakash Ka Lafzon Mein Kaise Izhar Ho,
Meri Bekrari Jane Wo, Jo Khud Bekarar Ho!

Bat Hai Dil Mein Aaj Hum Tumhe Batate Hain,
Hum Tumse Kuch Nahi Chahte, Bas Tumhe Chahte Hain!

Zarur Kuch Achhe Karm Kiye Hain Maine,
Isliye To Aap Mil Gaye Hume!

Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

FAQs:

Q:1 प्यार के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो!

Q:2 Love Best Line क्या है?

परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नही करते!

Q:3 अब तक की सबसे रोमांटिक लाइन कौन सी है?

अधूरा सा लगता है वो हर दिन,
जिस दीन तुमसे बात नहीं होती!

Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

निष्कर्ष:

दोस्तों, Pyar Bhari Shayari केवल शब्दों का संग्रह नहीं है, यह दिल से दिल को जोड़ने का एक खास जरिया है. हमें आशा है की यह Pyar Bhari Shayari In Hindi  आपके दिल को सुकून देने का काम किया होगा.

आपके प्यार को और मजबूत करने के लिए यह Pyar Bhari Shayari शायरी आपकी हेल्प कर सकने में सफल होगी. इसे अपने प्रियजनों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.

Leave a Comment