One Sided Love Quotes In Hindi | बेस्ट 225+ एकतरफा प्यार कोट्स

Love It? Share It!

One Sided Love Quotes: एकतरफा प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जो बिना किसी उम्मीद के बस दिल से जुड़ा रहता है. इसमें कोई शिकायत नहीं होती, बस चाहत होती है. ये प्यार भले ही मुकम्मल न हो, लेकिन इसकी गहराई और सच्चाई इसे खास बना देती है.

एकतरफा प्यार का एहसास इतना ख़ास होता है की आप उसे बयान भी नहीं कर सकते, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है One Sided Love Quotes का संग्रह जो आपकी फीलिंग को शेयर करने में मदद करेगा.

अगर आपने भी कभी किसी से बेइंतहा मोहब्बत की है, लेकिन उसे कह नहीं पाए, तो ये One Sided Love Quotes In Hindi आपके दिल की फीलिंग्स को शब्दों में ढालने में मदद करेंग. ये One Sided Love Quotes आपको सुकून देंगे और यह अहसास कराएंगे कि आप इस सफ़र में अकेले नहीं हैं, बहुत से लोग आपकी तरह इसी सफर से गुज़र रहे हैं.

एकतरफा प्यार आसान नहीं होता, लेकिन यह सच्चा होता है.  इसमें कोई शर्त नहीं होती, सिर्फ दुआएँ होती हैं. उसकी खुशियों के लिए, जिसे हम कभी अपना नहीं बना पाए.

यहाँ आपको मिलने वाले है सबसे बेहतरीन One Sided Love Quotes In Hindi, जो आपके दिल की गहराइयों को छू लेंगे.  One Sided Love Quotes In Hindi पढ़ें, महसूस करें, और उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें जो इस मुश्किल एहसास से गुज़र रहे हैं.

अगर आपका कोई सुझाव या सवाल हो, तो हमें Contact Us पर लिख भेजें.  प्यार की इस सफर में आपको सुकून और हिम्मत मिले यही हमारी शुभकामनाएँ हैं! हमारे साथ जुड़े रहे.

ये भी पढ़े: Maa Shayari In Hindi | Best 274+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

One Sided Love Quotes

One Sided Love Quotes

Download Image

में रोता हूं जार जार तुझे पाने की चाहत में रातों को,
मुर्शद तेरा इश्क है जो अब मुझे सोने नहीं देता!

तुझे भूलने चलना था,
इस एक तरफ़ा प्यार ने खुद को भुला दिया!

तू पसंद है मुझे बस ये कहने से डरता हूँ,
चोरी चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!

अगर मोहब्बत उनसे न मिले जिसे आप चाहते हैं,
तो मोहब्बत उसको जरुर देना जो आपको चाहते हैं!

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा!

ये भी पढ़े: Zindagi Shayari In Hindi | Best 412+ ज़िन्दगी के लिए शायरी

One Sided Love Quotes_0Download Image

तकलीफ ये नही की प्यार हो गया,
मुद्दा ये है के भुलाया नही जा रहा!

तेरी हर हंसी में खो गया हूँ मैं,
पर अफ़सोस तुझे कभी पा न सका हूँ मैं!

इकतरफा प्यार की अलग ही खासियत है,
न किसी को खोने का डर, और न किसी को पाने की चाहत है!

कभी सोचा न था कि यूं मोहब्बत हो जाएगी,
एकतरफा ही सही मगर दिल की आदत हो जाएगी!

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को,
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | Best 225+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

One Side Love Quotes​

One Side Love QuotesDownload Image

इश्क़ एकतरफा हो तो,
सामने वाले की यादें ही सब कुछ होती है!

डर लगता है की तुझे कही खो न दूँ,
फिर याद आता है की तू तो मेरी है ही नहीं!

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है!

कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया,
भूलकर तेरी बेवफाई मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया!

अब आया समझ की, गलती उनकी नही,
वो तो अपनी थी उसकी फितरत बदल गई!

ये भी पढ़े: Bhai Shayari In Hindi | Best 221+ भाई शायरी हिंदी में

One Side Love Quotes_0Download Image

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हमसे,
जब मैने भी कर ली तो उन्होंने शोक बदल लिया!

इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!

एक तरफा प्यार की बस इतनी सी दास्तान है,
उसे पाना ना था, फिर भी इंतज़ार था, जानें क्या अरमान है!

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया!

जिसे चाहा था, वो कभी मेरा ना हुआ,
फिर भी उसका इंतजार करना दिल का शौक बना हुआ!

ये भी पढ़े: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी शायरी हिंदी में

One Sided Love Quotes In Hindi​

One Sided Love Quotes In HindiDownload Image

तूने छोड़ा था जहां मेरा वो हाथ अभी भी है वही,
चलना तो चाहता हूँ आगे बरसात तो है ही नहीं!

मुझे ये यकीं है तुम्हारी ये दुआ कभी कबूल ना होगी,
की मुझे तुमसे कोई बेहतर मिल जाएगी!

आरज़ू है तुमसे दूर रहने की करीब आना नही चाहते,
तमन्ना नही तुन्हें पाने की मगर खोना नही चाहते!

फ़िक्र, आंसू, दर्द, तकलीफ या रुसवाई दे,
इज़हार-ए-मुहब्बत के बदले जो मर्ज़ी मुंह दिखाई दे!

वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं उससे प्यार करता हूँ!

ये भी पढ़े: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 225+ एकतरफा प्यार शायरी

One Sided Love Quotes In Hindi_0Download Image

किसी और की ज़िंदगी में तेरा नाम है,
फिर भी मेरी हर दुआ में तेरा ही मुकाम है!

अजीब ही होता है इकतरफा प्यार,
न ये तुम्हारा होता है,
और न ही तुम किसी और के हो सकते हो यार!

एक बार भी नहीं रोका उसने शायद,
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था!

चांद का मिजाज भी तेरे जैसा है,
जब देखने की तमन्ना होती है नजर नहीं आता!

दिल से चाहा जिसे वो कभी समझ न सका,
मेरी खामोश मोहब्बत को वो एक मज़ाक ही समझता रहा!

ये भी पढ़े: Instagram Shayari In Hindi | Best 285+ इंस्टाग्राम शायरी हिंदी में

One Side Love Pain Quotes​

One Side Love Pain QuotesDownload Image

फुरसत में याद कर लेते थे हमें,
और हम उसे प्यार समझ बैठे!

एक खता हम दिन रात किया करते है,
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है!

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दोतरफा हो जाए!

मैं तुझे कितना चाहती हूँ मेरे बताने से क्या होगा?
बात तो तब है जब तू भी मेरे लिए आंसू बहाएगा!

मैं बेवजह खुमार में हूँ एक तरफ़ा प्यार में,
हूँ रात चखता, आहे भरता, उसके इंतज़ार में!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 242+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

One Side Love Pain Quotes_0Download Image

ये इश्क़ है वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा!

दिल टूट कर भी तुझसे वफा करता रहा,
शायद यही एकतरफा प्यार का असर था!

एकतरफा मोहब्बत की कहानी कुछ यूं है,
दिल रोता है, पर चेहरा हंसता यूं है!

वो इस कदर रूठ गए हमसे, बात तो दूर,
राह चलते नज़र भी चुरा लेते हैं हम से!

आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | Best 278+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

One Sided Love Quotes For Him​

One Sided Love Quotes For HimDownload Image

काश मेरा दिल भी कागज़ का टुकड़ा होता,
रात को तेरी बाहों में तकिये के नीचे सोता!

मैंने स्वीकार किया है कि प्यार एकतरफा था,
अब मुझे पता है कि यह कौन है!

इश्क़ भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था!

एक बार खुलकर तुम इंकार भी कर जाते,
एकतरफा इश्क में हमारे लिए ये भी बहुत होता!

तू जा चुकी है और तेरे जाने का ग़म नहीं है,
याद की सज़ा से बरी होकर आया हूँ कम थोड़ी है!

ये भी पढ़े: Miss You Shayari In Hindi | Best 296+ मिस यु शायरी हिंदी में

One Sided Love Quotes For Him_0Download Image

जो तुझे चाहा, वो गलती नहीं थी,
बस तेरा न मिलना मेरी किस्मत की कमी थी!

तेरे इकतरफा प्यार में कुछ यूं बर्बाद हुए हम,
तेरी एक झलक पाते ही खुशी से आबाद हुए हम!

जिसे अपना समझा वो किसी और का हो गया,
मैं अकेला रहा और मेरा दिल टूटकर खो गया!

हाथो की लकीरों के फरेब में मत आना यारो,
ज्योतिषियों की दुकानों पर मुकद्दर नही मिलते!

क्या क्या ख्व़ाब थे जाने कहाँ खो गये,
तुम भी किसी के साथ हो हम भी किसी के हो गये!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 278+ इमोशनल सैड शायरी

Pain One Sided Love Quotes​

Pain One Sided Love QuotesDownload Image

जिद कहूँ या उसकी बचकाना हरकत ये,
हम है तो तुम्हारी हर एक हरकत झेल लेते है!

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि कभी रूठ ना पाओगे!

मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे काट रही है,
मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है!

हमारी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिन पर हम आँख बंद करके भरोसा करते है!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari In Hindi | Best 225+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Pain One Sided Love Quotes_0Download Image

मेरी ज़िन्दगी ही बन जाएगी,
अगर तू मेरी ज़िन्दगी बन जाएगी!

अब मैं थक गया हूँ,
हवा से कह दो मुझे बुझा दे!

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए!

नसीब का खेल अजीब होता है,
जिसे हम चाहें वो किसी और का नसीब होता है!

तेरा नाम लूँ तो आँसू बहने लगते हैं,
ये कैसा इश्क़ है जो दिल में रहकर भी अधूरा है!

ये भी पढ़े: Dosti Shayari In Hindi | 287+ जिगर जान दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

One Side Love Quotes In Hindi​

One Side Love Quotes In HindiDownload Image

यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे!

दे दे तुझे जिंदगी हम खुदा तो नहीं,
हिस्से में तेरी खुशियां लिख दे हम फरिश्ते तो नहीं!

इकतरफा प्यार की कोई उम्मीद नहीं है,
इश्क़ तो बेशक है पर कोई इश्क़ करने वाला नहीं है!

लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबां प्यार का!

जिसकी ना सुनकर वो उस दिन रोनें लगा था,
आज पता चला वो उसकी लिस्ट का तीसरा इश्क़ था!

ये भी पढ़े: Hindi Shayari In English | Best 225+ Love Shayari In English Hindi​

One Side Love Quotes In Hindi_0Download Image

मैंने तुझसे बेपनाह मोहब्बत की थी,
और बदले में मैंने सिर्फ़ खामोशी पाई थी!

आंखे पढ़ो और जानो हमारी रजा क्या है,
हर बात लफ्जों से हो तो फिर मजा क्या है!

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा!

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!

इस दुनिया की परवाह नहीं करते हम,
अगर तू साथ दे तो इस दुनिया से भी लड़ लेंगे हम!

ये भी पढ़े: Life Shayari In English | Best 285+ Life Shayari In English Hindi​

One Sided Love Sad Quotes​

One Sided Love Sad QuotesDownload Image

आंखे ही देख कर फना हो गए उनकी,
पर्दा ना किया होता तो पर्दा कर गए होते!

इश्क़ में तुमने मुझे समझना तो दूर,
गलत समझने के लायक भी नहीं समझा!

एक पूरी तरह इश्क़ में डूबा रहता है,
और दूसरा इस बात से अंजान रहता है!

नसीब का तो पता नहीं,
पर दुआओं में हर वक़्त लबों पर तेरा ही नाम आता है!

हर वक्त जहन में एक ही सवाल रहता है,
मिलना मुक्कमल नही है फिर भी ख्याल रहता है!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

One Sided Love Sad Quotes_0Download Image

यही अंजाम है इकतरफा इश्क़ में,
जिससे इश्क़ हो वो कभी नहीं होता नसीब में!

दिल को जैसे तैसे बहला रक्खा है,
तू आएगा यही वहम दिला रखा है!

ज्यादातर लोग तो इक तरफा ही प्यार करते है,
सच्चे आशिक बड़ी मुश्किल से इजहार करते है!

दिल से चाहा था पर उसे कभी कहा नहीं,
वो किसी और की हुई और मैंने शिकवा किया नहीं!

तुझसे दूर होकर भी मैं तुझे अपना मानता हूँ,
ये एकतरफा प्यार है फिर भी दिल तुझसे ही बांधता हूँ!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में

Sad One Sided Love Quotes​

Sad One Sided Love QuotesDownload Image

एक तरफा प्यार इस कब्र की तरह है,
जिसका कोई वारिस न हो!

मेरे हिस्से में तुम रहो,
बाकी दुनिया सब को मुबारक!

तेरे बिना जीना तो सीखा लिया है,
पर तेरी कमी को दिल से कभी मिटा न सका!

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं!

तुम्हें देखकर कुछ बोल नहीं पाता हूँ,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूँ!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में

Sad One Sided Love Quotes_0Download Image

साफ दामन का दौर अब खत्म हुआ,
लोग अपने धब्बों पर गुरुर करने लगे!

इश्क़ की गहराई को समझना है अगर,
तो डूबने के डर को दूर फेंकना होगा!

इश्क़ एकतरफा हो तो भी कमाल का होता है,
दिल रोता है पर मोहब्बत में कोई सवाल नहीं होता है

जान लेने पे तुले है दोनों,
मेरा इश्क हार नही मानता, दिल बात नही मानता!

मेरा दिल एकतरफा प्यार की किताब बन गया,
हर पन्ने पर तेरा नाम लिखता गया!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Crush One Side Love Quotes​

Crush One Side Love QuotesDownload Image

मेरे दिल को करार तब आएगा,
जब वो हमारी आशिक़ बन जायेगे!

बस तुम कोई उम्मीद दिला दो,
मुलाकात की इंतजार तो मैं सारी उम्र कर लूँगा!

दर्द दिया तुमने हमें किया बहुत उपकार,
गिरकर उठने का हुनर सिखा दिया है यार!

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है!

झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है,
हमने तो हर दुआ में हमें ही माँगा था!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Crush One Side Love Quotes_0Download Image

उतार कर फेंक दी उसने तोहफे में मिली पायल,
उसे डर था छनकेगी तो याद बहुत आऊंगा मैं!

उसने कभी मुझे देखा भी नहीं,
और मैंने अपनी सारी दुनिया उसी के नाम कर दी!

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है!

अगर इश्क़ न था तो साफ कह देते,
हम तुम्हारी यादों के सहारे सपने तो न बुनते!

किसी के दिल में अपने लिए जगह बनाना मुश्किल है,
और एकतरफा मोहब्बत में दिल लगाना और भी मुश्किल है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Best Quotes For One Sided Love​

Best Quotes For One Sided LoveDownload Image

हमने हर दुआ में तेरी ही ख़ुशी मांगी,
अब और भला कैसे तुमसे मुहब्बत करते!

किसी ने हमसे पूछा क्या होता है सच्चा प्यार?
हमने हंस के एकतरफा आशिकों की ओर इशारा कर दिया!

अच्छा लगता है जब मेरे बिना कुछ कहे तुझे देखकर,
तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है!

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके!

तेरे इकतरफा प्यार में कुछ यूं बर्बाद हुए हम,
तेरी एक झलक पाते ही खुशी से आबाद हुए हम!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

Best Quotes For One Sided Love_0Download Image

उसकी डोली कोई और ले गया,
हम तो परदेश में कमाते रह गए!

किस्मत की आंच पर दिल को जला कर तो देखों,
हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में आ कर तो देखों!

दिल चाहता है तुझे अपना कहूं,
मगर एकतरफा प्यार की यही तो सजा है कि सब कुछ सहूं!

तेरी यादों से अब मैंने दोस्ती कर ली है,
क्योंकि तेरे साथ होना तो मेरी किस्मत में ही नहीं!

मैंने जिसे खोया वो मेरा न हुआ था,
पर तुमने जो खोया वो सिर्फ तुम्हारा ही हुआ था!

ये भी पढ़े: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

One Sided Love Quotes Hindi​

One Sided Love Quotes HindiDownload Image

नाकामी मेरी थी इश्क़ में,
तुझे अपने इश्क़ का एहसास ना दिला सका!

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले!

मोहब्बत साथ हो ज़रूरी नही,
पर मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये बहुत ज़रूरी है!

मेरी लाखो टेंशन के बीच तेरा एक कॉल आना,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट ला देता है!

माना उसका प्यार मेरे नसीब में नहीं,
लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उसे चाहने का हक तक मुझे नहीं!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

One Sided Love Quotes Hindi_0Download Image

प्यार तो हम दोनों को था,
पर हमारा प्यार तो इकतरफा निकला!

यह मेरा इश्क़ था या फिर दीवानगी की इन्तहा,
कि तेरे ही करीब से गुज़र गए तेरे ही ख्याल से!

वो जिसे चाहते हैं मैं उसकी बराबरी नहीं कर सकता,
फिर भी उसे चाहते रहना मेरी किस्मत बन चुका है!

मैं तेरे लिए रोता भी हूँ और मुस्कराता भी हूँ,
एकतरफा प्यार में खुद को ही खोता भी हूँ!

शुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार ली थी जिससे!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

One Sided Love Quotes Images In Hindi​

One Sided Love Quotes Images In HindiDownload Image

लाख बुराइयां सही एकतरफा प्यार में,
लेकिन कम से कम इसमें बेवफाई तो नहीं!

तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है!

बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क़ में इंकार किया,
कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी!

प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो,
दो तरफ़ा तो डील होती है!

जाने अंजाने हम तुमसे,
एक तरफा प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए!

ये भी पढ़े: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

One Sided Love Quotes Images In Hindi_0Download Image

तेरे बिना ये दिल अधूरा है मेरा,
पर तू क्या जाने ये दर्द कितना गहरा है मेरा!

एक तरफ़ा प्यार करके देखों,
कभी किसी से टाइम पास नहीं होगा!

मत भागो उनके पीछे,
जिनको तुम्हारे आगे और भी लोग नजर आते है!

ख्वाबों में बस उसका ही चेहरा नजर आता है,
हकीकत में वो दूर कहीं और की जिंदगी सजाता है!

किसने कहा सच्चा इश्क़ हमेशा मुकम्मल होता है,
हमारा इश्क़ तो हमेशा अधूरा ही रहता है!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

One Sided Love Quotes In English​

One Sided Love Quotes In EnglishDownload Image

Aansu Bahane Se Koi Apna Nahi Hota,
Jo Dil Se Pyar Karta Hai Wo Kabhi Rulata Nahi!

Ab Koi Khwahish Nahi Rahi,
Jab Se Pata Chala Hai Ki Hamara Pyar Ektarfa Tha!

Unse Milne Se Pehle Apni Zindagi Mein Khush The Hum,
Ektarfa Pyar Mein Mile Hain Sirf Dukh Aur Ghum!

Kaise Kisi Aur Ko De Dun Ye Dil Apna,
Is Par Aaj Tak Tum Dera Jamae Baithe Ho!

Khamoshi Bol Deti Hai Jiski Batein Nahi Hoti,
Pyar Use Bhi Hota Hai Jisse Mulakat Nahi Hoti!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

One Sided Love Quotes In English_0Download Image

Mile Koi Ladki Mujhe Is Safar Mein,
Mera Dil Chura Le Jo Bas Ek Nazar Mein!

Sukon Se Ji Rahe Hamare Bina Apni Zindagi Wo,
Jaise Humein Apne Upar Bojh Samajhte The Wo!

Mera Ishq Tere Nam Ka Diwana Hai,
Tu Anjan Sahi Ye Dil Fir Bhi Diwana Hai!

Use Sabr Sikha Rahi Hai Zindagi,
Jise Har Chiz Zid Karke Lene Ki Aadat Thi!

Dil Ki Batein Dil Mein Hi Reh Jati Hain,
Ektarfa Mohabbat Mein Aksar Khushiyan Kho Jati Hain!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

One Side Love Quotes In English​

One Side Love Quotes In EnglishDownload Image

Apne Ek Tarfa Pyar Ko Kaise Adhura Keh Dun,
Apni Taraf Se Mohabbat To Maine Puri Ki Thi!

Achanak Se Har Khwahish Dafan Ho Chuki Hai Kahin,
Jab Se Hamara Pyar Ektarfa Hua Hai!

Manzur Hai Humein Unka Nazarandaz Bhi Karna,
Bas Wo Dikhte Rahein Shehar Mein, Hum Zinda Rahenge!

Teri Profile Hamesha Check Karta Hun,
Kyunki Message Karne Ka Haq Kisi Aur Ka Hai!

Uski Mohabbat Ka Silsila Bhi Kya Ajib Hai,
Apna Bhi Na Banaya Aur Kisi Ka Hone Bhi Na Diya!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

One Side Love Quotes In English_0Download Image

Tu Meri Nahi Ho Sakti Ye Haqiqat Hai,
Fir Bhi Tujhe Chahne Ka Haq Dil Ko Diya Hai!

Ek Tarfa Mohabbat Usko Chahna Hai,
Jo Tumse Baat Tak Nahi Karna Chahte!

Teri Bewafai Bhula Na Sake Hum,
Par Fir Bhi Teri Bhalayi Ki Dua Karte Hain Hum!

Mohabbat Ka Izhar Kiya Khwabon Mein,
Haqiqat Mein Tere Khamosh Chehre Ka Intezar Kiya!

Main Uske Nam Se Apne Ghar Mein Badnam Hun,
Aur Wo Bolti Hai Tumne Kabhi Pyar Kiya Hi Nahi!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में

निष्कर्ष: 

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको यह One Sided Love Quotes In Hindi पसंद आए होंगे. एकतरफा प्यार का एहसास कभी आसान नहीं होता, लेकिन सही शब्द कभी-कभी दिल को सुकून दे सकते हैं. ये One Sided Love Quotes आपके जज़्बात को बयाँ करने और फीलिंग्स को समझने में आपकी मदद करेंगे.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी, तो हमें कमेंट में ज़रूर बताएं कि आपको कौन सा कोट सबसे ज्यादा पसंद आया.

हमारी साइट पर आपको शायरी, स्टेटस, सुविचार, कोट्स और इमेजेस का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा. इन्हें भी ज़रूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि वे भी इस खूबसूरत एहसास से जुड़ सकें।

आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! हमसे जुड़े रहें, आगे भी ऐसे ही बेहतरीन कंटेंट के लिए. आपका दिन मंगलमय हो! राम राम!

Leave a Comment