Love Shayari In Hindi: प्यार हमारे जीवन को खुबसूरत और रंगीन बनाता है. प्यार एक अलग अहसास है. प्यार को शब्दों में बया करना इतना आसान नहीं. इसलिए हम आपके साथ शेयर करने वाले है Love Shayari In Hindi जो आपके प्यार को बया करने में सहायता करेंगे.
ये Love Shayari In Hindi अपने फीलिंग्स को बयां करने का सबसे खूबसूरत तरीका है. यह दिल की गहराइयों से निकले वो शब्द हैं, जो सुनने वाले के दिल पर सीधा असर करते हैं.
यह Love Shayari In Hindi प्यार को व्यक्त करने का अनमोल जरिया है. Love Shayari In Hindi की खासियत है इसकी मिठास और गहराई, जो सीधे दिल तक पहुंचती है.
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए चुनिंदा Love Shayari In Hindi का कलेक्शन तैयार किया है, जो आपकी फीलिंग्स को शब्दों में पिरोने का काम करेगी जो आपके प्यार को और गहराई से व्यक्त करने में मदद करेगी.
हमें उम्मीद है की ये Love Shayari In Hindi आपके दिल की बेहद करीब रहेंगी, इन्हें अपने चाहने वालों के साथ जरूर साझा करें. आशा है, ये Love Shayari In Hindi आपके रिश्तों को और भी मधुर बनाएंगी.
हमारे साथ जुड़े रहे. आपके अमूल्य प्रतिभाव हमें यहाँ भेज सकते है. प्यार करते रहे और खुश रहे.
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
Love Shayari In Hindi
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!
तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए!
नही बस्ती किसी और की सूरत अब इन आंखों में,
काश की हमने तुझे इतनी गौर से ना देखा होता!
एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से बात करते हैं और,
एक हम हैं जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करता हैं!
अगर इश्क करो तो वफ़ा भी सीखो,
चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
किस्मत वालो को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो वक़्त भी दे प्यार भी दे और ख्याल भी रखे!
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है!
अक्सर लोग सूरत पे मरते है,
हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है!
तुझसे जुदा करने की हिम्मत न खुदा में है,
तू मेरे दिल का हक है इसे कोई छीन नहीं सकता!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
2 Line Love Shayari In Hindi
आँखों में तेरे ख्वाब ऐसे बसा लेते हैं,
जैसे रेत पर नाम कोई लिख लेते हैं!
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे!
अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर माफ करना यार!
जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
सुनो लड़ झगड़ कर ही सही,
पर तुमसे उलझे रहना भी इश्क है!
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है!
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा!
दिल की ज़िद है तुझे हर रोज़ देखना,
हर बहाने से तेरे पास रहना!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Heart Touching Love Shayari In Hindi
तेरे बिना ये रात अधूरी सी लगती है,
जैसे चाँद के बिना चाँदनी तन्हा रहती है!
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के!
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है!
लेकर हाथों में हाथ उम्र भर का सौदा कर कर लें,
थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो थोड़ी मोहब्बत हम कर लें!
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना!
रिश्ते निभाने के लिए मुलाकात जरूरी है,
इश्क़ करने के लिए आशिकाना बनना जरुरी है!
वो अगर मुस्कुरा कर देख लें,
तो मेरी पूरी दुनिया रौशन हो जाए!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Best Love Shayari In Hindi
मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो,
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो!
तेरा साथ हो तो हर सफर आसान लगे,
जैसे रास्ते में मिले छांव की तरह लगे!
मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम!
एक चाहत हैं मेरी की एक ऐसा चाहने वाला हो,
मेरा जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो!
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
सिर्फ तुम्हें देख कर ही ये एहसास हुआ,
कोई है जो सिर्फ मेरा है!
जी भर के देखना है तुम्हें ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो ऐसी मुलाकात करनी है!
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है!
तेरी ख़ामोशी और नज़रे हमेशा ये गुनगुनाती है,
तू मेरा, मैं तेरी, बस यही आवाज़ आती है!
चलो माना हमें इश्क़ का इज़हार नहीं आता,
पर दिल की बातें समझने का हुनर तुममें भी है!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
प्यार तेरा दिल में ऐसे उतर जाता है,
जैसे दरिया में पानी ठहर जाता है!
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है!
हर वक़्त फ़िराक में रहता है,
ये मेरा इश्क़ तुमसे मिलने को कहता है!
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!
किसी को क्या बताये कितने मजबूर हैं हम,
बस जिसको चाहा उसी से दूर हैं हम!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
फिर तुम्हें देखकर ही महसूस होता है,
कि कोई है जो सिर्फ मेरा है!
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना!
तू मोहब्बत होती तो शायद भुला देता,
साला ये दिल इबादत कर बैठा है!
मुझसे जुदा होने का इरादा तो उनका था,
पर मेरी मोहब्बत में उनका नाम आज भी ज़िंदा है!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
One Sided Love Shayari In Hindi
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं!
तेरे बिना जिंदगी का हर पल सूना है,
जैसे बिना सुर के कोई गीत अधूरा है!
मुझे कैसे पता चला कि प्यार क्या होता है,
बस तुमसे मिला और ज़िंदगी प्यारी बन गई!
मैं शिकायत नहीं करूंगा कि तू मुझसे बात कर,
बस वक़्त के साथ मैं भी बात करना छोड़ दूंगा!
दिल की हर चाहत पूरी नही होती,
और इश्क़ में कोई मज़बूरी नही होती!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
मुमकिन ही नहीं है किसी और से दिल लगाना,
तुम्हें प्यार ही इतनी शिद्दत से किया है!
कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ!
तुमसे पांच मिनट बात हो जाती है तो,
दिन भर की टेंशन खत्म हो जाती है!
तेरे सिवा किसी और का ख्याल नहीं आता,
जैसे मेरे दिल में अब बस तू ही बसा है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Self Love Shayari In Hindi
पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ,
पर सांस कहती हैं दिल अभी भरा नहीं!
दिल की बातें अब लफ्जों में नहीं आतीं,
तुझसे जो मोहब्बत है वो बस नज़र आती!
आपके दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है,
आपके साथ रहना है आपके साथ मुस्कुराना है!
कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आंसू तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता हैं!
तुझे प्यार करते करते मेरी उम्र बीत जाये,
मुझे मौत नही जो आए तेरे बाजुओ में आए!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
मांगी थी हमने तुमसे मोहब्बत की जिंदगी,
तुमने तो जिंदगी को ही मोहब्बत बना दिया!
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे में वरना,
इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती!
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है!
खुद आपको नहीं पता की आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो!
तुमसे इश्क़ का एहसास ही मेरी सारी दुनिया है,
तुम पास हो तो दिल को सुकून मिलता है!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
Good Morning Love Shayari In Hindi
कौन कहता हैं इश्क एक बार होता हैं,
जितनी बार देखता हूँ तुम्हें हर बार होता हैं!
तेरी हँसी की मिठास में खो जाते हैं,
जैसे शहद में चीनी के दाने मिल जाते हैं!
तेरी यादें, तेरे बातें, तेरी सारी कहानियाँ,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है!
अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ बस खाली हूँ और खामोश हूँ!
वो लोग कितने खुशनसीब होंगे,
जो भी तेरे करीब होंगे!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
मैं तुम्हारा दिल कैसे तोड़ सकता हूँ,
जहां हर वक्त मैं खुद रहता हूँ!
हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम!
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है!
अक्सर प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं,
आखिर सूरज भी तो डूबता है चाँद के लिए!
बहुत देर कर दी तुमने मेरे प्यार को समझने में,
अब वो दिल किसी और के नाम नहीं होता!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
Love Shayari In Hindi For Boyfriend
तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब बढ़ने लगी,
जैसे शाम होते ही रात आने लगी!
साड़ी के पल्लू को कमर में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नहीं दिल हमारा लचक जाता हैं!
आपको मैंने निगाहों में बसा रखा है,
आईना छोड़िए, आईने में क्या रखा है!
न अपने साथ हूँ ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से बस युही उदास हूँ!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
गलतियां मेरी सारी माफ किया करो,
रूठने से अच्छा तो डांट लिया करो!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है!
रूठना हुस्न वालों की आदत है,
और मनाना हम आशिक़ो की आदत!
तुम चाहो तो मेरा दिल चीरकर देख लो,
तुम्हारी मोहब्बत के अलावा कुछ भी नहीं मिलेगा!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
Romantic Love Shayari In Hindi
तेरी आँखों में झील सी गहराई है,
जैसे उसमे मेरी खुशियों की परछाई है!
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नहीं होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है!
थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!
झुका ली उन्होंने नज़रे जब मेरा नाम आया,
इश्क़ मेरा नाकाम ही सही पर कही तो काम आया!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो!
एहसास ए मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
कि हम तेरे बगैर भी सिर्फ तेरे हैं!
मैं लब हूँ मेरी बात हो तुम,
मैं तब हूँ जब मेरे साथ हो तुम!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
दिल लगाना तो जानता है पर भूलाना नहीं!
तुम्हारे बिना हर मंजर अधूरा है,
तुम्हारे साथ ही मेरी दुनिया पूरी होती है!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
True Love Shayari In Hindi
तेरे रुखसार की सुर्ख रंगत जब देखता हूँ,
दिल मचल सा जाता हैं इसे चुुमने को!
मोहब्बत को तेरे साथ मुकम्मल कर लूं,
जैसे तारे अपनी रात पूरी कर लूं!
ना जाने कौन कौन से विटामिन्स भरे पड़े है तुममे,
जब तक बात ना कर लू, तब तक कमजोरी से रहती है!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए!
अपनी मोहब्बत का इकरार करना चाहता है,
ये दिल तुम से प्यार करना चाहता है!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
कोई काम में पूरे दिल से करूं या ना करू,
पर तुम्हे सोचना और चाहना पुरे दिल से करता हूँ!
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है!
इश्क मोहब्बत दीवानगी, ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले!
हर पल बेवजह सी फ़िक्र, होती है इस कदर,
जब बेपनाह मोहब्बत किसी से होती है!
तेरे बिना ये ज़िंदगी कैसे लिखूं,
तू मेरी इश्क़ की कहानी है, तुझसे ही मेरी पहचान है!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Love Shayari For Wife In Hindi
हर पल दिल में तेरा ख्याल रहता है,
हर पल दिल में उठता एक सवाल रहता है!
तेरे गुस्से में भी हमे प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक़ से हमे धमकाया है!
हर बात तेरी जैसे दिल को छू जाती है,
जैसे बारिश की बूँदें धरती से मिल जाती हैं!
तू तो मेरी जान थी पर क्यों,
तेरी यादे मेरी जान ले रही हैं!
निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाए,
अगर तू मुस्कुरा दे तो कत्लेआम हो जाए!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
कुछ ही लोग खास होते हैं जिंदगी में,
जैसे कि मेरे लिए तुम!
दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!
अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती!
वो इत्र से खुद को लुभाती है इस कदर,
मैं तो उसके ख्यालो में ही महक जाता हूँ!
वो चेहरे पर मुस्कान लाकर मुझसे मिला,
पर दिल में वो उदासी छुपाए बैठा था!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Funny Love Shayari In Hindi
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
जो इसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है!
न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता!
लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है,
मौसम बनता है पर आती नहीं!
ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता!
ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
ये मोहब्बत नहीं, उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,
हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे!
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं!
बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी!
मेरी मोहब्बतों का कुछ तो ख्याल कर,
मैं उदास हूँ मुझे वीडिओ कॉल कर!
खुश रहा करो उनके लिए जो तुम्हें,
खुश नहीं देखना चाहते!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
Hindi Love Shayari In English
Aaoge Kab Tum Milne Hume,
Is Dil Ko Sukun Tumse Rehta Hai!
Tere Saath Har Lamha Jannat Sa Lagta Hai,
Jaise Ruthe Khuda Ko Fir Se Mana Liya Hai!
Teri Muskan Se Hi Meri Subah Hoti Hai,
Tu Hi To Meri Duniya Ki Sabse Pyari Roshni Hai!
Bat Wafa Ki Hoti To Kabhi Na Harte,
Bat Nasib Ki Thi Kuch Kar Na Sake!
Jo Jhuth Likhun To Tujhe Apna Likh Dun,
Jo Sach Likhun To Khud Ko Tera Likh Dun!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Mere Sine Mein Ek Dil Hai,
Us Dil Ki Dhadkan Ho Tum!
Chehre Par Muskurahat Dil Mein Ye Ehsas Rehta Hai,
Ye Kaisa Mann Hai Mera Jo Har Waqt Udas Rehta Hai!
Pure Din Mein Sabse Zyada Khushi,
Tab Milti Hai Jab Tumse Meri Bat Hoti Hai!
Mujhe Kisi Aur Se Kya Lena Dena,
Mujhe Tumse Tumhare Waqt Se Lena Dena Hai!
Tere Bina Koi Bhi Rishta Adhura Hai,
Teri Jagah Koi Aur Nahi Le Sakta!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Love Shayari In English Hindi
Rat Ka Mausam Ho, Nadi Ka Kinara Ho,
Gal Aapka Ho Aur Kiss Hamara Ho!
Tera Sath Mile To Zindagani Hasin Ho,
Jaise Sukhe Gulab Par Shabnam Ki Bund Ho!
Dil Ko Sukun Milta Hai Jab Tu Pas Hota Hai,
Tere Bina Ye Dil Har Pal Udas Hota Hai!
Zindagi To Kat Hi Jati Hai Bas Yahi Ek,
Zindagi Bhar Gham Rahega Ki Hum Use Na Pa Sake!
Rakh Lo Na Tum Mujhe Apne Pas,
Koi Puche To Keh Dena Dil Hai Mera!
Jab Mohabbat Bepanah Ho Kisi Se,
To Har Tisra Shakhs Bura Lagta Hai!
Anjan Bankar Mile The Hum Par,
Aaj Dekho Ek Dusre Ki Jan Ban Gaye!
Hote Tum Pas To Koi Shararat Karte,
Lekar Tumhe Bahon Mein Bepanah Mohabbat Karte!
Tumhari Aankhon Mein Mujhe Apna Ghar Mil Gaya,
Tumhare Dil Mein Mujhe Apna Pyar Mil Gaya!
Tumse Bichhad Kar Jina Nahi Aata,
Tumse Milkar Hi Jene Ka Salika Aaya Hai!
निष्कर्ष:
आशा है यह Love Shayari In Hindi आपके जज्बातों को उनके दिल तक पहुंचाने का सबसे अच्छा जरिया बनेंगी. उम्मीद है, यह Love Shayari आपके प्यार को और गहराई देंगी.
इन Love Shayari In Hindi को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.