Love Shayari: प्यार हमारे जीवन को खुबसूरत बनता है. प्यार हमारे जीवन के हर पल को ख़ास और यादगार बनाता है. Love Shayari In Hindi प्यार को बयां करने का सबसे खूबसूरत माध्यम हैं.
प्यार को शब्दों में बयान करना आसान नहीं होता. जब शब्द कम पड़ जाते है और फीलिंग्स हावी हो जाती है तब आप हमारे यह Love Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करे.
यह Love Shayari In Hindi आपके जज्बातों को बयाँ करने में और आपके रिश्तों को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान करेगे. Love Shayari In Hindi आपकी मीठी फीलिंग्स को व्यक्त करती है, और रिश्तों में नई ऊर्जा और अपनापन लाती है.
आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा Love Shayari In Hindi का संग्रह लेकर आए हैं जो आपके खास पलों को और भी यादगार बनाएंगी. चाहे आप किसी को अपने दिल की बात कहना चाहते हों या अपने रिश्ते में नई ताजगी लाना चाहते हों, ये Love Shayari आपको जरुर मदद करेगी.
हमें उम्मीद है की आपको ये Love Shayari पसंद आएगी, इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर करें. आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव हमारे लिए अनमोल हैं इसे यहाँ लिख भेजे.
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
Love Shayari
ना तो पूरे मिल रहे हो ना ही खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन और भी दिलचस्प हो रहे हो तुम!
ज़िद न किया करो हमारी दास्तां सुनने की,
हम हँसकर कहेंगे तुम रोने लगोगे!
तुमसे शुरू और तुम पर ख़त्म,
मेरा गुस्सा और मेरा प्यार!
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे, प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे!
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
कुछ इस तरह से मोहब्बत में उलझा हूँ,
तेरी बाहों में सारा जहाँ भूला हूँ!
एक वो हैं जो अपनी मर्ज़ी से बात करते हैं और,
एक हम हैं जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करता हैं!
चांदी सोना एक तरफ, तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे, जादू टोना एक तरफ!
अक्सर लोग सूरत पे मरते है,
हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है!
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Love Shayari In Hindi
मुझ सा कोई जहान में नादान भी न हो,
कर के जो इश्क कहता है नुकसान भी न हो!
कभी ना कभी ये एहसास तो होगा तुम्हे,
कोई था जो बिना मतलब के चाहता था तुम्हे!
इश्क है या इबादत, अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!
ये इश्क़ है मेरी जान,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर,
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो!
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो!
मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा!
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Sad Love Shayari
मुझको चाहते होंगे और भी बहुत लोग,
मगर मुझे मोहब्बत सिर्फ अपनी मोहब्बत से है!
दिल क्या चीज है हम तो रूह में उतरे होते,
तुमने चाहा ही नही चाहने वालों की तरह!
दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है!
किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे!
तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा!
मोहब्बत उसी से होती है जो हमें नहीं मिलता,
जो हमें मिल जाए वो किसी और से प्यार करता!
एक चाहत हैं मेरी की एक ऐसा चाहने वाला हो,
मेरा जो चाहने में बिल्कुल भी मेरे जैसा हो!
मुझे तेरा साथ हम उम्र नहीं चाहिए,
बल्कि, जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए!
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
True Love Love Shayari
इंतजार-ए-मोहब्बत में थक ना जाना सनम,
हम तुम्हे मांगते रहेंगे दुआ कबूल होने तक!
सिर्फ एक बार आओ दिल में देखने मोहब्बत अपनी,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे!
दिल भी तूने बनाया और नशीब भी ऐ खुदा,
फिर जो दिल मे है वो नशीब में क्यो नही!
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बातें होती है!
आँखों में तेरे ख्वाब ऐसे बसा लेते हैं,
जैसे रेत पर नाम कोई लिख लेते हैं!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
करते होंगे लोग चेहरा देखकर मोहब्बत,
मैंने तो तेरी गुस्सैल आंखों पर दिल हारा है!
कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आंसूं तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता हैं!
सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी!
रिश्ते निभाने के लिए मुलाकात जरूरी है,
इश्क़ करने के लिए आशिकाना बनना जरुरी है!
कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Romantic Love Shayari
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये,
बंदा-नवाज़ आप तो हद से गुज़र गये!
हाल मीठे फलों का मत पूछो,
दिन रात चाकुओं पर रहना पड़ता है!
तू पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से!
छोटी सी बात है,
मेरी हर ख़ुशी तेरे साथ है!
तेरे बिना ये रात अधूरी सी लगती है,
जैसे चाँद के बिना चाँदनी तन्हा रहती है!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई!
अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ बस खाली हूँ और खामोश हूँ!
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई!
तेरी ख़ामोशी और नज़रे हमेशा ये गुनगुनाती है,
तू मेरा, मैं तेरी, बस यही आवाज़ आती है!
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
2 Line Love Shayari
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!
कुछ न कुछ बोलते रहो हमसे ,
चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे!
हमारी पहली मुलाकात थी,
वो जुल्फे संभाल रही थी और मैं खुद को!
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें!
तेरा साथ हो तो हर सफर आसान लगे,
जैसे रास्ते में मिले छांव की तरह लगे!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
हमे निंद से भी इश्क हैं क्योंकी,
खयाल तेरा आता हैं!
न अपने साथ हूँ ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से बस युही उदास हूँ!
उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा, बस लगता चला गया!
तू मोहब्बत होती तो शायद भुला देता,
साला ये दिल इबादत कर बैठा है!
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Best Love Shayari
वो मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो!
टूटी चीजे हमेशा परेशान करती है जैसे,
दिल, नींद, भरोसा और सबसे ज्यादा उम्मीद!
मुझे उसकी फिक्र रहती थी,
और उसे इस दुनिया की!
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब,
आप उसका साथ निभा सकते हो!
प्यार तेरा दिल में ऐसे उतर जाता है,
जैसे दरिया में पानी ठहर जाता है!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
होठों पर शिकायत का काफिला है,
और आँखों में गले लगाने की तलब!
तू तो मेरी जान थी पर क्यों,
तेरी यादे मेरी जान ले रही हैं!
मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो!
तुमसे पांच मिनट बात हो जाती है तो,
दिन भर की टेंशन खत्म हो जाती है!
दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Hindi Shayari Love Sad
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!
साफ़ साफ़ बोलने वाले कडवे जरुर होते है,
लेकिन ये लोग धोखेबाज नहीं होते!
गलती भूल जाना मगर,
सबक हमेशा याद रखना!
उस बक्त बहोत ज़्यादा याद आने लगती है तुम्हारी,
जब मेरी तुमसे बात नहीं होती!
तेरे बिना जिंदगी का हर पल सूना है,
जैसे बिना सुर के कोई गीत अधूरा है!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चहरे पर मुस्कान आ जाती है!
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके!
जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे!
अक्सर प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं,
आखिर सूरज भी तो डूबता है चाँद के लिए!
पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी तब मिलती है,
जब तुमसे मेरी बात होती है!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
One Sided Love Shayari
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!
आदत ना डालो मुझे पढ़ने की,
या तो ऊब जाओगे या फ़िर डूब जाओगे!
देख लेना रो रोकर पुकारोगे,
मुझे जरा मर तो जाने दो!
तुम्हारा तो पता नहीं लेकिन मेरा दिल,
बहोत तरसता बात करने के लिए!
दिल की बातें अब लफ्जों में नहीं आतीं,
तुझसे जो मोहब्बत है वो बस नज़र आती!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
तारीफ तो हर कोई करता है,
मगर मुझे तेरा डांटना अच्छा लगता है!
जिंदगी तो कट ही जाती है बस यही एक,
जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके!
आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है,
तेरी बाहों में आ के मरने को दिल कर रहा है!
रूठना हुस्न वालों की आदत है,
और मनाना हम आशिक़ो की आदत!
अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
2 Line Love Shayari In Hindi
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूँ वो रह ना पाए और बहाने से आए!
जब हासिल हो जाए तो सब ख़ाक बराबर है,
इश्क भी, जिस्म भी, दौलत भी,वादे भी, महबूब भी!
मोहब्बत में जो करना है करो,
पर एक दूसरे को धोका मत दो!
कभी उदास मत हुआ करो आप मैं हूँ ना,
हर परिस्थिति में आपका साथ देने के लिए!
तेरी हँसी की मिठास में खो जाते हैं,
जैसे शहद में चीनी के दाने मिल जाते हैं!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
इज्जत, भरोसा, मोहब्बत और दुआ,
कितने लफ्जों में सिमटे हो बस एक तुम!
मौत का पता नहीं इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो और हम न रहे!
बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए!
जरुरी नहीं है की, इश्क़ में हमबिस्तर होना पड़े,
किसी को जी भर के महसूस करना भी इश्क़ है!
बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
Good Morning Love Shayari
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!
वो रोए तो बहुत होंगे खाली कागज़ देख कर,
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है उसने पूछा था ख़त में!
सुनो जो यादें तुम्हारे पास है,
उन्हे कभी टूटने मत देना!
नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र ,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े!
तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब बढ़ने लगी,
जैसे शाम होते ही रात आने लगी!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
कागजो पे तो अदालत चलती है,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये हैं!
कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे साहब,
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे!
बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो!
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
दिल लगाना तो जानता है पर भूलाना नहीं!
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Heart Touching Love Shayari In Hindi
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!
मै ठीक हूँ कहकर वो नजरे चुराते है,
यकीनन वो हमसे अपना दर्द छुपाते है!
मेरी सभी समस्याओं का,
निवारण केवल तुम हो!
नाराज़गी भी बड़ी प्यारी सी चीज़ है,
चंद पलों प्यार को दोगुना कर देती है!
तेरी आँखों में झील सी गहराई है,
जैसे उसमे मेरी खुशियों की परछाई है!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल वो होगा,
जब तुम कहोगी मैं खुश हूँ तुम्हारे साथ!
बेशक जो जितना खामोश रहता है,
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है!
परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नही करते!
हर पल बेवजह सी फ़िक्र, होती है इस कदर,
जब बेपनाह मोहब्बत किसी से होती है!
तुम्हे दिन में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
2 Line Love Shayari In English
Khud Ko Tumse Jod Diya,
Baaki Sab Rab Par Chhod Diya!
Usse Itna Zyada Pyar Ho Gaya Hai Ki,
Har Jagah Ab Bas Wahi Dikhai Dete Hai!
Sahara Lena Hi Padta Hai Mujhko Dariya Ka,
Main Ek Katra Hun Tanhha To Beh Nahi Sakta!
Bas Ek Tujhe Jitne Ke Liye Jan,
Main Apna Sab Kuch Har Gaya!
Mohabbat Ko Tere Sath Mukammal Kar Lun,
Jaise Tare Apni Rat Puri Kar Lun!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Tum Sukun Ho Mera Aur Sach Kahun,
To Tum Hi Sar Dard Bhi Ho!
Ek Umr Bit Chali Hai Tujhe Chahte Hue,
Tu Aaj Bhi Bekhabar Hai Kal Ki Tarah!
Adhura Sa Lagta Hai Wo Har Din,
Jis Din Tumse Bat Nahi Hoti!
Wo Itr Se Khud Ko Lubhaati Hai Is Qadar,
Main To Uske Khayalon Mein Hi Mehak Jata Hun!
Aankhen Band Karke Bhi Jo Ek Chehra,
Dikhai De Wo Chehra Ho Tum!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
Love Shayari In English
Teri Yadon Mein Khone Laga Hun,
Jabse Mila Hun Tera Hone Laga Hun!
Kuch Khas To Nahi Kiya Maine Tumhare Liye,
Haan Pyar Bahut Karte Hain Tumse!
Umar Hamari Tum Nahi Pucha Karo Yaro,
Budhapa Dur Rehta Hai Mohabbat Karne Waalon Se!
Kabhi Kabhi Kisi Se Aisa Rishta Ban Jata Hai,
Har Cheez Se Pehle Usi Ka Khayal Aata Hai!
Tere Sath Har Lamha Jannat Sa Lagta Hai,
Jaise Ruthe Khuda Ko Fir Se Mana Liya Hai!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
Dhadkanon Mein Baste Hain Kuch Log,
Zuban Par Nam Lana Zaruri Nahi Hota!
Kisi Ne Khub Kaha Hai Mohabbat Nahi,
Janab Yadein Rulati Hain!
Kabhi To Kuch To Waisa Ho,
Jaisa Maine Socha Tha!
Mujhe Kisi Aur Se Kya Lena Dena,
Mujhe Tumse Tumhare Waqt Se Lena Dena Hai!
Pyaar Ke Liye Dil, Dil Ke Liye Tum,
Tumhare Liye Hum Aur Mere Liye Tum!
Short Love Shayari In English
Khona Nahi Hai Tumhe,
Isiliye Pane Ki Bhi Zid Nahi!
Maine To Yun Hi Rakh Mein Feri Thi Ungliyan,
Dekha Jo Gaur Se Teri Tasvir Ban Gayi!
Maine Kanton Ko Bhi Chhu Kar Bataya Use,
Aise Chubhta Hai Badla Hua Lahza Tera!
Lagta Hai Zindagi Uski Maze Mein Guzar Rahi Hai,
Isi Liye To Bichhda Pyar Yad Nahi Karta!
Tere Bina Ye Dil Adhura Sa Lagta Hai,
Jaise Bina Rang Ke Koi Sapna Lagta Hai!
Koi Nahi Tha Na Koi Hoga,
Tumse Zyada Mere Dil Ke Karib!
Ek Wo Tha Badal Gaya, Ek Main Tha,
Bikhar Gaya Ek Waqt Tha Guzar Gaya!
Unhi Raston Ne Jin Par Tum Sath The Mere,
Mujhe Rok Rok Kar Pucha Teri Humsafar Kahan Hai!
Tumhari Aankhon Mein Mujhe Apna Ghar Mil Gaya,
Tumhare Dil Mein Mujhe Apna Pyar Mil Gaya!
Rakh Lo Na Tum Mujhe Apne Pas,
Koi Puche To Keh Dena Dil Hai Mera!
निष्कर्ष:
दोस्तों, हमें लिखें और बताएं कि आपको यह Love Shayari In Hindi का कलेक्शन कैसा लगा? हमें उम्मीद है यह आपको जरुर पसंद आया होगा. आपे सुझाव और प्रतिक्रया हमे कमेन्ट में जरुर बताए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. Love Shayari In Hindi को जरुर शेयर करे.