Instagram Shayari In Hindi | Best 285+ इंस्टाग्राम शायरी हिंदी में

Love It? Share It!

Instagram Shayari In Hindi: दोस्तों, यह आज के इस सोशल मीडिया युग में सबसे अलग दिखने के लिए कुछ ख़ास करने की आवश्यकता होती है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Instagram Shayari का कलेक्शन जो आप को औरो से अलग दिखने में हेल्प करने वाला है.

सही शब्दों और खूबसूरत भावनाओं के साथ, Instagram Shayari आपके इंस्टाग्राम पोस्ट्स को अलग पहचान दे सकती है. यह Instagram Shayari आपको अपने पोस्ट्स को और आकर्षक बनाने में मदद करेंगी.

Instagram ऐसा माध्यम है जो हर कोई यूज़ कर रहा है. अपने आप को अलग पहचान देने के लिए और अपने फोलोवर्स को लुभाने के लिए आप हमारी यह Instagram Shayari In Hindi का प्रयोग जरुर करे.

अगर आप सोच रहे हैं कि अपने इंस्टाग्राम पर बेहतरीन शायरी पोस्ट कैसे करें और किस तरह से अपने फॉलोअर्स को प्रभावित करें, तो यह Instagram Shayari आपके लिए है.

इस Instagram Shayari को अपने प्रोफाइल में रखने के बाद आपके फोलोवर्स आपकी प्रोफाइल को आये दिन विजित करते रहेंगे और नए फोलोवर्स भी जुड़ेंगे जिससे आपकी पहचान बनेगी.

आशा करते है आपको यह Instagram Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. आपके अमूल्य सुझाव हमें यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहे.

Also Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 242+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Instagram Shayari

Instagram Shayari

Download Image

हमारा बैठना ही उन दोस्तों के साथ है,
जिनका न ख़ून कमज़ोर है और न ही दिल!

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं,
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं!

हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफिल में चर्चे उन्ही के ग़जब होते हैं!

हवाओं का रुख बदलना सिख लिया है,
अब मंजिलें भी बदल देंगे!

Also Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 278+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Instagram Shayari_0Download Image

जो मेरे साथ बुरा करेगा उसका मे कभी
सही होने ही नहीं दूँगा संस्कार जाए तेल लेने!

करने दो जो आपकी बुराइयां करते हैं,
ऐसी छोटी-छोटी हरकतें छोटे लोग ही करते हैं!

किस्मत का कोई भरोसा नहीं मेरे भाई,
मौका और धोखा कभी भी मिल सकता है!

क्त वक्त की बात है पगली,
आज ना सही कल तो भी मेरे नाम की दीवानी होगी!

वो दिये जा रहे हैं हम लिए जा रहे हैं,
उनकी रज़ा भी उनकी सजा भी!

Also Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 296+ मिस यु शायरी हिंदी में

Instagram Post Shayari​

Instagram Post ShayariDownload Image

जलने वाले तो जलते रहेंगे,
हम तो चिराग हैं रोशनी भरते रहेंगे!

जिंदगी में कुछ खत्म होना ज़रूरी होता है,
कुछ नया शुरू करने के लिए!

हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है!

कुछ लोग ऐसे होते हैं,
जिनकी खुजली दूसरों को मिटाने पड़ती है!

परख ना सको गहराई मेरी,
समंदर हूँ मैं कोई तालाब नहीं!

Also Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 278+ इमोशनल सैड शायरी

Instagram Post Shayari_0Download Image

जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
बेटा उस चीज का हम शौक रखते हैं!

प्यार छूटने के बाद जो साथ खड़ा रहे,
बस वहीं सच्चा यार है!

कुछ लोग हमें देखना तक नहीं चाहते,
पर उनकी नजर हमेशा हम पर ही रहती हैं!

किसी का दिमाग चलता है किसी का
सिक्का चलता है हमारा तो ऐटिटूडचलता है!

एक उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंनें,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नही!

Also Read: Badmashi Shayari In Hindi | Best 225+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Instagram Attitude Shayari​

Instagram Attitude ShayariDownload Image

हम अकेले हैं, लेकिन अकेले नहीं,
हमारा अकेलापन हमारी पहचान हैं!

सुना है बहुत घमंड हैं आपको खुद पर,
तो एक बार शेर से मुलाकात हो जाए!

आप अगर हीरो हैं,
तो इस विलन को भी याद रखना!

सीधा-साधा समझकर तरस मत खाओ,
मैं वह हूं जो लोगों को तरसा देता है!

गुलाब की तरह खिलना सीखा है,
कांटों से डरना नहीं!

Also Read: Dosti Shayari In Hindi | 287+ जिगर जान दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में

Instagram Attitude Shayari_0Download Image

ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है!

केसे हो जाऊ पगली मे तुमसे जुदा,
इंजिन के बिना बाइक चल सकती हैं क्या ?

अकेले हैं कोई गम नहीं,
जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं!

देख मेरी जान दूसरों से जलने वाले हम नहीं,
और हम पर मरने वाले कम नहीं!

जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये!

Also Read: Hindi Shayari In English | Best 225+ Love Shayari In English Hindi​

Instagram Bio Shayari​

Instagram Bio ShayariDownload Image

जीने का असली मज़ा तो तब है दोस्तों,
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे!

तुम मिलते तो कुछ और ही बात होती,
जुल्फें बाएं हाथ और मस्ती साथ होती!

बड़े बनो पर उनके सामने नहीं,
जिन्होंने तुम्हे बड़ा बनाया!

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया!

मंजिल दूर है, पर हौसले बुलंद हैं,
रास्ता खुद ही बनाएंगे!

Also Read: Life Shayari In English | Best 285+ Life Shayari In English Hindi​

Instagram Bio Shayari_0Download Image

इस दुनिया मैं दो ही चीजों की वैल्यू है,
एक जमीनों की और दूसरा मुझ जैसे कमीनो की!

शरीफ लोग आप थोड़ा भाड़ मे जाये,
क्योंकि हम थोड़े बदतमीज हैं!

अपना किरदार समुंद्र जैसा रखो,
ये छोटी मोटी नदिया तुमसे खुद मिलने आयेंगी!

हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है!

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है!

Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

Instagram Shayari Attitude​

Instagram Shayari AttitudeDownload Image

हम उस वक़्त अकेले चलते हैं,
जब लोग हमारे साथ चलने से कतराते हैं!

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें!

उसे लगता है नसीब अच्छा है,
मुझे पता है मेरी मेहनत जानलेवा थी!

मेरी कोई गलती नहीं है,
यह बात बोलने का भी मौका नहीं मिलेगा!

चलते रहना ही मकसद है,
गिरना तो ज़मीन का स्वभाव है!

Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में

Instagram Shayari Attitude_0Download Image

मेहनत लगती है खुद की पहचान बनाने में,
फिल्टर लगाने से चेहरे साफ होते है किरदार नही!

मै वो खेल नही खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मज़ा तभी है जब हारने का रिस्क हो!

पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे,
जिंदगी के किरदार को एसे निभाओ!

बहुत कर लिया शेरों ने राज़,
अब आई है मेरी बारी, अब मैं करूँगा आज शिकार!

चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में

Instagram Bio Shayari Hindi​

Instagram Bio Shayari HindiDownload Image

सुधरी है तो बस मेरी आदते वरना,
मेरे शौक वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं!

हमारा स्टाइल और एटीट्यूड ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे!

खिलाफ हो तो रहो खिलाफ,
हम भी देखते है हमारा कौन क्या उखड़ता है!

जाना है तो जाओ आखिर रोका किसने है,
मैं तो अलग खड़ा हूँ तुम्हें टोका किसने है!

खामोशी मेरी गहराई बताती है,
शोर करने वालों से मत डरना!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Instagram Bio Shayari Hindi_0Download Image

मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है!

हम उनके भी बाप लगते हैं,
जो सिर पर बड़ा ताज रखते है!

कलयुग है साहब घर में,
एक बिगड़ा चिराग भी होना जरूरी है!

ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचते हैं!

शरीफ इतना रहो,
जितनी दुनिया रखे!

Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Instagram Post Shayari Attitude​

Instagram Post Shayari AttitudeDownload Image

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं,
दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे!

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!

अपने चेहरे की बनावट से भी डर गया,
वो मुझ से टकराया और बिखर गया!

क्यों बदलू खुद को दूसरों के लिए,
मैं जैसा हूँ वैसा ठीक हूँ!

वक्त का तूफान थमेगा,
मेरा हौसला नहीं!

Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Instagram Post Shayari Attitude_0Download Image

पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे,
लेकिन शराफत से हमारी कभी बनी नहीं!

तुम जो कहो वो मे मानु,
अबे तुम्हारे बाप का राज नहीं है!

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी!

अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब,
उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते!

नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Instagram Shayari Love​

Instagram Shayari LoveDownload Image

झूठ इसलिए बिक जाता है बाज़ार में,
क्योंकि सच को ख़रीदने की सबकी औक़ात नही!

जितनी इज्जत करती हूँ उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे!

नाम मेहनत से नही,
दहशत से बनता है!

जो प्यार से रहे उसे प्यार देते हैं,
जो ज्यादा उछल कूद करें उसे सुधार देते हैं!

खुद को संवारने में वक्त लगता है,
पर चमक हमेशा रहती है!

Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Instagram Shayari Love_0Download Image

जिन्हे हम जहर लगते हैं,
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं!

घरवालों की चिंता है मुझे
बदनामी से डरता हूँ बदमाशों से नहीं!

पहचान बड़े लोगों से नहीं,
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए!

गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का,
वरना तेरी औकात दिखाने का हूनर मैं भी रखता हूँ!

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर,
बेबी मेरे स्टेटस के लाखो दिवाने!

Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

Instagram Story Shayari​

Instagram Story ShayariDownload Image

किसी शेर की कहानी सुनाओ,
मैं कुत्तों पे वक्त बर्बाद नही करता!

मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!

हमें कौन डराएगा मौत के मंजर से,
साला हम तो पिछवाड़ा भी खुजाते हैं खंजर से!

जो जितना ज्यादा बदनाम है,
उसका नाम उतना ज्यादा ही फेमस है!

जख्मों को भी हसीन बना लिया,
ज़िंदगी जीना है तो यूँ ही जिया!

Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

Instagram Story Shayari_0Download Image

जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते है!

एक स्कीम हे मेरे पास,
तुम तमीज मे रहो इज़्ज़त फ्री मे मिलेंगी!

गलत फहमी निकाल दो अपने मन से,
शरीफ सिर्फ चेहरा है हम नहीं!

तू चालाकी से कोई चाल तो चल,
जितने का हुनर मुझमे आज भी है!

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती!

Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર

Love Shayari Instagram​

Love Shayari InstagramDownload Image

हम हम हैं जनाब फिर आप कोई भी हो,
हमे घंटा फर्क नही पड़ता!

वहम निकाल देना ये अपने दिमाग से,
हम डरने वाले नही है किसी के बाप से!

अगर इश्क में मजा नहीं आ रहा,
तो हमसे दुश्मनी कर लो!

मेरी हैसियत मत देख,
तू खुद बिक जाएगा मेरी बराबरी करते करते!

दुनिया की भीड़ में भी खो नहीं सकते,
हम अपनी पहचान रखते हैं!

Also Read: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

Love Shayari Instagram_0Download Image

हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं,
पर कोई बुराई करे इतना किसी को हक़ नहीं!

गुन्हेगार तो सब बनते है,
हमे तो बस यादगार बनना है!

लोगों ने बताया कि वक्त बदलता है,
और वक्त सिखाया कि लोग बदलते हैं!

शांत बैठे है हम,
कमजोर समझने कीगलती मत करना!

जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क,
और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़!

Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

Shayari For Instagram Post​

Shayari For Instagram PostDownload Image

चाहने वालों की दुआ और,
जलने वालों का शुक्रिया!

वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो!

घमंड करने वालो से बस एक बात पूछना,
कभी शमशान की राख देखी है!

इतना गुमान मत रखो इस गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं!

मंजिलें मुश्किल जरूर हैं,
पर रुकने का इरादा नहीं!

Also Read:  Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Shayari For Instagram Post_0Download Image

रूठे हुओ को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही!

हम अंश है ऊन वीरो के,
जो खेल खेल मे जडबे चीर देते थे शेरो के!

शांत है संत नहीं,
शुरुआत है अंत नहीं!

शरीफ रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी और,
बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी!

किस्मत और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती!

Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy

Instagram Shayari Hindi Attitude BoyDownload Image

जहां तुम्हारी पहचान है,
वहां हमारा नाम ही काफी है!

तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!

खोफ नही,
रुतबा बनाओ!

किसी शेर की कहानी सुनाओ,
मैं कुत्तों पर वक्त बर्बाद नहीं करता!

खामोश रहकर भी बहुत कुछ कह देते हैं,
नज़रों से बात करने का हुनर है!

Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

Instagram Shayari Hindi Attitude Boy_0Download Image

आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की,
दो शब्द कम बोलते है पर सामने बोलते है!

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमें पा ना सकी,
वरना जीत की क्या औकात जो हमें ठुकरा दे!

गिरने के बाद जो फिर से उडने की हिम्मत रखते है,
हम वही परिंदे है जो खुद के दम पर कदम रखते है!

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीली आँखों के इशारे ही काफी है!

मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हम से,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हम में!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में

Shayari For Instagram Story​

Shayari For Instagram StoryDownload Image

पसंद आया तो दिल में,
नही तो दिमाग में भी नहीं!

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!

मैं लड़ाई झगडे नही करता साहब,
बस सिस्टम हैंग कर देता हूँ!

अरे तू मुझको क्या गिराएगा,
पहले खुद तो उठ ले!

वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Shayari For Instagram Story_0Download Image

सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,
लोगो को अक्सर बहुत महेंगे पडते हैं!

बादशाह तो मैं कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल में हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ और है!

हमे वही चीज पसंद आती है,
जो आसानी से मिल नहीं सकती!

अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तोकोई रिश्ता मत निकाल लेना!

कुछ बचा ही नहीं अब खोने को,
अश्क भी निकलते नहीं अब रोने को!

Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में

Instagram Sad Shayari​

Instagram Sad ShayariDownload Image

तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूँ मैं!

मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं!

जलने वालो जलो हमारे कान अलग है,
बस इतना जान लो हमारे प्लान अलग हैं!

मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बाजारों में!

मुझे शौक है बिना वजह मुस्कुराने का,
और लोगो को ऊपर से निचे तक जलाने का!

Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी

Instagram Sad Shayari_0Download Image

एक दिन अपनी भी एंट्री शेर जैसी होगी,
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा!

जिस दिन खुला मेरा मुंह,
उस दिन उठ जाएंगे तुम्हारी शराफत के जनाजे!

खुद पर इतना भरोसा है कि जहा,
कोई साथ ना दे वहा अकेले खड़े रह सकते हैं!

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब हैवो मेरा हिसाब लिए फिरते है!

Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी

Instagram Shayari In Hindi​

Instagram Shayari In HindiDownload Image

हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे हैं!

खाकर ठोकर ज़माने की फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!

सीधा सादा समझ कर तरस मत खा,
मैं वो हूँ जो लोगो को तरसा देता है!

ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल तेरी औकात से ज्यादा लंबे हैं!

रुकावटे तो ज़िन्दा इन्सान के लिए हैं,
मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है!

Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी

Instagram Shayari In Hindi_0Download Image

हम मरेगें भी तो उस अंदाज से,
जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है!

तुम मुझे दिखा रहे हो नीचा,
तुम्हारी खुद की भी तो कोई औकात होनी चाहिए!

वहम पालना छोड़ दो डार्लिंग,
हर राजा को रानी की जरूरत नहीं होती!

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी पलट देते है!

नाराजगी कभी वहाँ मत रखियेगा जहाँ,
आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो!

Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

निष्कर्ष:

दोस्तों, हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको कौनसी Instagram Shayari पसंद आई? आपकी कमेन्ट हमें मोटिवेट करती है. ताकि आने वाले समय में हम और भी अच्छा कंटेंट आपके लिए लाते रहे.

उम्मीद है हमारा यह प्रयास आपको पसंद आया होगा. Instagram Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे होंगे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.

Instagram Shayari को अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment