Good Morning Quotes In Hindi: दोस्तों, हर सुबह एक नया अवसर लेकर आती है, और एक सकारात्मक शुरुआत से दिन को और भी बेहतर बनाया जा सकता है.
Good Morning Quotes In Hindi आपके प्रियजनों के साथ आपके संबंधों को और मजबूत बनाते हैं. हर सुबह एक नया अवसर और नया जोस लेकर आती है. जहां हम अपने सपनों को सच करने का एक और मौका पाते हैं.
यह Good Morning Quotes In Hindi के माध्यम से आप खुद को प्रेरित करने के साथ साथ दूसरों के चेहरे पर भी मुस्कान ला सकते हैं. यह Good Morning Quotes In Hindi आपके रिश्तों को मजबूत करेंगे और आपके जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेंगे.
हर सुबह इन Good Morning Quotes In Hindi को अपनाएं, शुभकामनाएं दें और अपने दिन को शानदार बनाएं. याद रखें, एक अच्छी शुरुआत ही सफलता की पहली सीढ़ी है.
इस ब्लॉग पोस्ट में आपको मिलेंगे सबसे अच्छे Good Morning Quotes in Hindi का एक शानदार नया कलेक्शन, जो आपके और आपके अपनों के दिन को खुशनुमा और ऊर्जावान बनाएंगे.
आशा है कि यह Good Morning Quotes in Hindi आपके जीवन में पोजेटिव बदलाव लाएंगे और हर सुबह को खास बना देंगे. अपने दिन को खूबसूरत बनाएं और सकारात्मकता का संदेश फैलाते रहें.
इन Good Morning Quotes in Hindi को अपने सोशल मीडिया पर साझा करे. और अपने दोस्तों और परिवार को भी जरुर शेयर करे. आपके अमूल्य सुझाव हमें यहाँ भेज सकते है.
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Good Morning Quotes In Hindi
ना चादर बड़ी कीजिए, ना ख्वाहिशें दफन कीजिए,
चार दिन के जीवन में, बस चैन से बसर कीजिए!
–Good Morning–
सूरज हर दिन उठता है ताकि हमें याद दिला सके कि,
साझा करने से उजाला कम नहीं होता, बल्कि बढ़ता है!
–सुप्रभात–
खुद को खुद ही रखें खुश,
ये जिम्मेदारी किसी और की नहीं आपकी है!
–शुभ प्रभात–
जैसे पहली बारिश की बूंदे जमीन को नया जीवन देती हैं,
वैसे ही हर सुबह हमें नया मौका देती है!
–गुड मोर्निंग–
झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता,
अगर राहों में उनके पत्थर न होते!
–सुप्रभात–
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
आँखें भी खोलनी पड़ती हैं उजाले के लिए,
केवल सूरज के निकलने से ही अँधेरा नहीं जाता!
–सुप्रभात–
आपको शुरू करने के लिए महान होने की जरूरत नहीं है,
लेकिन आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी होगी!
–Good Morning–
बातें थोड़ी सच्ची और अच्छी कीजिये,
दुनिया में वैसे भी लोग परेशां बहुत है!
–शुभ प्रभात–
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे प्यार से सिवा!
–गुड मोर्निंग–
सफलता की ध्वज लहराने के लिए,
हर सुबह आपको उठने का मौका मिलता है!
–सुप्रभात–
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Inspirational Good Morning Quotes In Hindi
बुरी आदतों को वक्त पर बदल डालो,
वरना यह आदतें आपका वक्त बदल देंगी!
–Good Morning–
खुद को कभी भी टूटने मत दीजिए,
क्योंकि लोग गिरे हुए मकानकी इंट भी चुरा लेते हैं!
–सुप्रभात–
मैं विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी,
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना!
–शुभ प्रभात–
हर सुबह एक खाली कैनवास है,
और तुम्हारे इरादे उसकी तस्वीर!
–गुड मोर्निंग–
ये इत्र की शीशियां तो यूँ ही इतराती हैं खुद पर,
रिश्ते तो आप जैसे लोगों से महकते हैं!
–सुप्रभात–
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
विश्वास एक ऐसा पौधा होता है जो जमीन पर नहीं,
इसे दिल में उगाया जा सकता है!
–Good Morning–
जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वो नींद से हो या अहम से, या फिर वहम से हो!
–सुप्रभात–
चिराग की तरह रौशन करो,
अपने नहीं तो अपनों के काम तो आओगे!
–शुभ प्रभात–
मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने है तो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सूख जाते है!
–गुड मोर्निंग–
चलते रहे बस एक ही राह को पकड़कर,
मंजिल खुद आपका हाथ थाम लेगी!
–सुप्रभात–
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
Good Morning Images With Quotes In Hindi
अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते,
हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है!
–Good Morning–
आपका आज चाहे जैसा भी हो,
याद रखिए कि आपका कल आज से बेहतर हो सकता है!
–सुप्रभात–
दुनियां उसी को सलाम करती है,
जो अपने लक्ष्य को प्रणाम करता है!
–शुभ प्रभात–
सपनों का रास्ता उन्हीं के लिए खुलता है,
जो हर सुबह उन्हें सच मानकर उठते हैं!
–गुड मोर्निंग–
कोई चारा भी नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता भी नहीं ख़ुदा के सिवा!
–सुप्रभात–
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
जो अपनी हार स्वीकार करते है,
जीत भी उन्हीं को नमस्कार करती है!
–शुभ प्रभात–
कांटों पर चलने वाला व्यक्ति मंजिल तक जल्दी पहुंच जाता है,
क्योंकि कांटे पैरों की रफ्तार बढ़ा देते हैं!
–Good Morning–
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नही बदलते!
–सुप्रभात–
सूरज की रोशनी हर दिन तुझे देख कर आए,
तेरी हंसी से मेरा दिन और भी खास हो जाए!
–गुड मोर्निंग–
सुबह के किरणों के साथ अपने सपनों की
ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हो जाओ!
–सुप्रभात–
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
Good Morning Motivational Quotes In Hindi
जीवन जितना साधारण होगा,
मुश्किलें उतनी ही कम होंगी!
–Good Morning–
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही लेकिन मिलता जरुर है!
–सुप्रभात–
नया दिन है, नई बात करो,
कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो!
–शुभ प्रभात–
जैसे कुम्हार मिट्टी को आकार देता है,
वैसे ही सुबह का वक्त हमारे इरादों को ढालता है!
–गुड मोर्निंग–
फुर्सत ही महंगी है वरना सकून तो इतना सस्ता है,
कि चाय की प्याली में मिल जाता है!
–गुड मोर्निंग–
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
दुनिया में झूठ आसानी से फैलता है,
सच को मेहनत करनी पड़ती है!
–शुभ प्रभात–
भरोसा खुद पर रखो तो ताक़त बन जाती है,
और दुसरो पर रखो तो तुम्हारी कमज़ोरी बन जाती है!
–Good Morning–
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
–सुप्रभात–
कभी ये मत सोचना की याद नहीं करते हम,
रात की आखिरी और सुबह की पहली सोच हो तुम!
–गुड मोर्निंग–
अच्छे लोगों का हमारे जीवन मे आना हमारी किस्मत है,
और उन्हें संभाल के रखना हमारा हुनर है!
–सुप्रभात–
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Good Morning Love Quotes In Hindi
इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है!
–Good Morning–
कल के लिए सबसे बेहतरीन तैयारी यही है,
कि आज को बेहतर से बेहतर बनाएं!
–सुप्रभात–
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है!
–शुभ प्रभात–
दुनिया का सबसे लंबा सफर भी उसी
पहले कदम से शुरू होता है जो तुम आज उठाओगे!
–गुड मोर्निंग–
इंसान के चेहरे पर कभी मत जाना जनाब,
चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता!
–सुप्रभात–
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है,
वह कभी भी अकेला नही रह सकता!
–Good Morning–
भरोसा रखो, जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तो हमारे लिए भी कहीं न कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है!
–सुप्रभात–
सच बोलने का फायदा ये है की
आपको अपनी कहीं बातें याद नहीं रखनी पड़ती!
–शुभ प्रभात–
धड़कने मेरी बेचैन रही है आजकल,
क्योंकि तेरे बगैर ये धड़कन तड़पती ज्यादा है!
–गुड मोर्निंग–
आज परछाई से पूछ लिया क्यों चलती हो मेरे साथ,
उसने भी हस के कहा ओर कौन है तेरे साथ!
–सुप्रभात–
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
Good Morning Quotes For Love In Hindi
कुछ तो बात होगी तेरे खारेपन में ऐ समंदर,
वरना हर मीठी नदी समंदर से मिलने नही आती!
–गुड मोर्निंग–
अगर आप किसी की मदद करना चाहते हो तो,
आपको धन कि नहीं सच्चे और अच्छे मन की जरूरत है!
–Good Morning–
प्रसन्न रहने का सबसे आसान तरीका,
न किसी से उम्मीद, न किसी को नज़रअंदाज़ करना!
–सुप्रभात–
मीठी नींदों को छोड़कर अब लौट आओ,
हुआ है सवेरा अब जरा उठ भी जाओ!
–शुभ प्रभात–
जैसे नदी अपने रास्ते खुद बना लेती है,
वैसे ही इरादे मजबूत हो तो हर दिन नई दिशा दिखाता है!
–गुड मोर्निंग–
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
सुबह का सूरज आपके
जिंदगी में एक नयी किरण लाये!
–Good Morning–
कौन बताता है भला समंदर का रास्ता नदी को,
जिन्हें मंज़िल पानी होती है, वो सुझाव नहीं लेते!
–सुप्रभात–
वक्त के सामने झुका नहीं जाता,
बस वक्त से सीखा जाता है!
–सुप्रभात–
जब दो इंसान एक दूसरे के रूह को छू ले तो,
उसे इश्क़ कहते है!
–सुप्रभात–
उठो, जागो, और अपने सपनों की ओर बढ़ो,
क्योंकि सफलता का रास्ता तुम्हारे मेहनत में है!
–सुप्रभात–
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
Love Good Morning Quotes In Hindi
उम्मीदों से भरी सुबह में आपका स्वागत है,
ईश्वर आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें!
–Good Morning–
जिन्हें अपने काम से सच्चा लगाव होता है,
उनकी सुबह हमेशा जल्दी होती है!
–सुप्रभात–
सुबह की रोशनी में बस तेरा ही चेहरा चमके,
मेरी दुनिया में तू ही तू बिखरे!
–शुभ प्रभात–
हर सुबह हवा में एक नई शुरुआत की सरगोशी होती है,
बस उसे सुनने का हुनर चाहिए!
–गुड मोर्निंग–
जिंदगी हो यां शतरंज मजा तो तभी आता है,
जब रानी मरते दम तक साथ हो!
–सुप्रभात–
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
मुस्कुराते रहिए क्योंकि,
आपकी हंसी आपको सुंदर और आकर्षक बनाती है!
–Good Morning–
उदय किसी का भी अचानक नहीं होता,
सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है और ऊपर उठता है!
–सुप्रभात–
जो रास्तों पर चलना जानते है,
वो किसी भी मंज़िल तक पहुंच सकते है!
–शुभ प्रभात–
ना बांधो कोई बंधन, ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाये, बस सीधा सच्चा प्यार किया!
–गुड मोर्निंग–
सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है!
–सुप्रभात–
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Smile Good Morning Quotes Inspirational In Hindi
हर सुबह एक वादा कीजिए,
अपना दिन हंसते हुए गुजारा कीजिए!
–Good Morning–
ज़िन्दगी कैसी भी हो, अच्छी या बुरी,
हर सुबह उठो और इस बात का शुक्र करो कि तुम ज़िंदा हो!
–सुप्रभात–
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो!
–शुभ प्रभात–
कल की गलती आज के सबक में बदल सकती है,
अगर तुम उसे सीखने की कोशिश करो!
–गुड मोर्निंग–
सब्र कर मेरे भाई,
उड़ेंगे मगर अपने दम पर!
–सुप्रभात–
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
ऐसा कोई लक्ष्य नहीं,
जहां तक पहुँचने का रास्ता न हो!
–Good Morning–
ज़िंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो,
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए, तो सीख मिलेगी!
–सुप्रभात–
संघर्ष अकेला कर,
तेरी सफलता मनाने पूरी दुनिया तेरे साथ आएगी!
–शुभ प्रभात–
तेरी ख़ुशी से बढ़कर कुछ नहीं है,
रोज़ दुवा करता हूँ की तू कभी उदास ना हो!
–गुड मोर्निंग–
अगर बदलना है अपने वक्त और हालात को,
तो जिंदगी में कड़ी मेहनत करना छोड़ना नहीं चाहिए!
–सुप्रभात–
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Heart Touching Good Morning Quotes In Hindi
जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
लक्ष्य मिले या अनुभव दोनों ही अमूल्य है!
–Good Morning–
जीवन में अगर कुछ हासिल करना है,
तो अपने रास्ते बदलो, इरादे नहीं!
–सुप्रभात–
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
उठो जी जल्दी, सवेरा हो गया!
–शुभ प्रभात–
फूलों की तरह खिलो, रास्तों की तरह चलो,
और उम्मीदों की तरह ऊंचाई तक पहुंचो!
–गुड मोर्निंग–
मुश्किल हालातों में,
डटे रहना ही जिंदगी है!
–सुप्रभात–
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
सवेरा हमें सिखाता है कि खुद को
सीमाओं में सीमित न करके रखें!
–Good Morning–
अगर रिश्तो में आत्मसम्मान की नाव डूबती जा रही है,
तो उन रिश्तो को तोड़ देना ही बेहतर होता है!
–सुप्रभात–
जिन्हें सफर में मज़ा आता है,
उन्होंने कभी मंज़िल की फ़िक्र नहीं की!
–शुभ प्रभात–
सुना है, अच्छे इंसान को याद करने से दिन अच्छा गुजरता है,
इसलिए हमने आपको याद किया, कैसे हो आप!
–गुड मोर्निंग–
हिम्मत कर, सब्र कर, बिखर कर भी एक दिन सवर जाएगा,
यकीन कर वक्त ही तो है जो गुजर जाएगा!
–सुप्रभात–
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Life Good Morning Quotes In Hindi
जो इंसान अपनी निंदा सुनकर भी शांत रहता है,
वह सारे जगत को जीत सकता है!
–Good Morning–
हर लड़ाई जीतना जरूरी नहीं,
मगर हर हार से कुछ सीखना जरूर है!
–सुप्रभात–
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं, ख़्वाबों से जाती नहीं!
–शुभ प्रभात–
जैसे पतंग हवा में ऊंची उड़ती है,
वैसे ही इरादे बुलंद हों तो कोई दिन भारी नहीं लगता!
–गुड मोर्निंग–
कौन कहता है कि दूरियां किलोमीटरों में नापी जाती है,
खुद से मिलने में भी उम्र गुज़र जाती है!
–सुप्रभात–
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
मुमकिन नही हर वक्त मेहरबां रहे जिंदगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है!
–Good Morning–
आपका आज कैसा भी क्यों ना हो,
आपका कल आज से बेहतर होगा!
–सुप्रभात–
कोई भी हसरत पूरी करने से पहले,
उसकी ख्वाहिश होनी बहुत जरुरी है!
–शुभ प्रभात–
मन होना चाहिए किसी को याद करने का,
वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है!
–गुड मोर्निंग–
पूरी दुनिया जीत सकते है हम संस्कार से और,
जीता हुआ भी हार सकते है अपने अहंकार से!
–सुप्रभात–
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Good Morning Quotes In Hindi For WhatsApp
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये,
क्योंकि मोती कभी किनारे पे नहीं मिलते!
–Good Morning–
अगर रिश्तों में दिल की डोर से बंधन हो,
तो किसी भी मजबूरी से वो कभी दूर नहीं होते!
–सुप्रभात–
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं!
–शुभ प्रभात–
सपने सिर्फ सोते वक्त नहीं आते,
कभी कभी सुबह उठकर उन्हें बुनना पड़ता है!
–गुड मोर्निंग–
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है,
मगर अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी बात है!
–सुप्रभात–
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
हार मत मानो मेहनत करो,
थक जाओ, आराम करो, पर हार मत मानो!
–Good Morning–
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना!
–सुप्रभात–
तन से खूबसूरत नहीं,
मन से खूबसूरत दिखने वाला शख्स बनिए!
–शुभ प्रभात–
चाय में शक्कर नहीं तो पीने में क्या मज़ा,
ज़िन्दगी में दोस्त नहीं तो जीने में क्या मज़ा!
–गुड मोर्निंग–
मुश्किल हालातो में ही कामयाबी का फूल खिलता है,
जैसे तपते कोयले में ही कीमती हीरा मिलता है!
–सुप्रभात–
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Motivational Good Morning Quotes In Hindi
फीके ना पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग,
ऐसा मुस्कुराते रहें अपनों के संग!
–Good Morning–
जीवन की राह में ऐसा वक्त भी आएगा,
जब खुदा का इंतजार छोड़कर, खुद आगे बढ़ना होगा!
–सुप्रभात–
सुबह की पहली किरण जब तुम पर पड़े,
मेरा प्यार भी तुम्हें छू जाए!
–शुभ प्रभात–
आज का दिन चाय की उस पहली चुस्की जैसा है,
जो मन को ताजगी और उम्मीद से भर देता है!
–गुड मोर्निंग–
आप खुश हो अच्छी बात है लेकिन,
आपकी वजह से कोई खुश हो ये सबसे अच्छी बात है!
–सुप्रभात–
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
ज़िन्दगी हमेशा आपको एक दूसरा मौका देती है,
जिसे हम कल कहते हैं!
–Good Morning–
प्रसन्नता का सबसे सरल उपाय,
ना किसी से अपेक्षा, ना किसी को उपेक्षा!
–सुप्रभात–
सुबह की ज़िंदगी हमारी ज़िंदगी में
एक नए अवसर की तरह होती है!
–शुभ प्रभात–
हसता हुवा दिल और हँसता हुवा चेहरा,
यही ज़िन्दगी की सच्ची दौलत है!
–गुड मोर्निंग–
वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!
–सुप्रभात–
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Unique Good Morning Quotes In Hindi
खुद को समय जरूर दें,
आप की पहली जरूरत खुद आप हैं!
–Good Morning–
मुश्किलें आएंगी, पर तुम मजबूत हो,
बस आगे बढ़ते रहो, क्योंकि तुम इसे पाने के काबिल हो!
–सुप्रभात–
सूरज की रोशनी के साथ आई हमें आपकी याद,
हमारा साथ यूं ही बना रहे, बस यही है भगवान से आस!
–शुभ प्रभात–
अगर रास्ता कांटों से भरा है,
तो यकीन मानो, मंजिल भी उतनी ही खूबसूरत होगी!
–गुड मोर्निंग–
हौसला होना चाहिए बस,
जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है!
–सुप्रभात–
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
अगर जीवन में कुछ पाना है,
तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं!
–Good Morning–
जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए
कि आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं!
–सुप्रभात–
लोग मेरे झूठ पर तालियां बजाते रहे,
सच बोला नहीं की महफ़िल में हंगामा हो गया!
–शुभ प्रभात–
अच्छा लगता है तेरे नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीं शाम के साथ!
–गुड मोर्निंग–
अपने लक्ष्य पर इतनी मुश्किलों के बाद भी अड़े हो तुम,
शायद मंजिल के बहुत करीब खड़े हो तुम!
–सुप्रभात–
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
Good Morning Inspirational Quotes In Hindi
हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिए,
तो कभी अपनों के लिए!
–Good Morning–
जब आपके चेहरे पर मुस्कान होती है,
तो हर मुश्किल छोटी लगने लगती है!
–सुप्रभात–
हमेशा याद रखना,
बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है!
–शुभ प्रभात–
अभी तक जितनी दूर चले हो, वो बस शुरुआत है,
असली सफर तो हर सुबह से शुरू होता है!
–गुड मोर्निंग–
सब कुछ हांसिल नहीं होता जिंदगी में यहाँ..
किसी का काश तो किसी का अगर रह ही जाता है!
–सुप्रभात–
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
जीवन में सफलता पाने के लिए,
आपको पहले खुद से प्यार करना होगा!
–Good Morning–
अगर जीवन मे कभी मौका मिले तो सारथी
बनने का प्रयास करना स्वार्थी नही!
–सुप्रभात–
तारीफ़ अक्सर झूठी की जाती है,
और बेइज्जती सच बोल कर!
–गुड मोर्निंग–
जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है,
सुबह आने में कितने वक्त लगते हैं!
–सुप्रभात–
आपकी याद मुझे इस कदर सताती है,
आपको याद करने से कप मै रखी चाय ठंडी हो जाती है!
–सुप्रभात–
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
Good Morning Friends Quotes In Hindi
हमें दूसरों के साथ वही व्यवहार करना चाहिए,
जो हम दूसरों से चाहते हैं!
–Good Morning–
सफलता की दुआएं तभी पूरी होती हैं,
जब आप अपनी मेहनत को पूरा करने का साहस दिखाते हैं!
–सुप्रभात–
न तेरी शान कम होती, न रुतबा घटा होता,
जो गुस्से से कहा, वही हंस के कहा होता!
–शुभ प्रभात–
जैसे मिट्टी में फूल उगते हैं,
वैसे ही आज के बीज कल के फल लाते हैं!
–गुड मोर्निंग–
इंसान वहीं श्रेष्ठ हैं जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं,
एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं!
–सुप्रभात–
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
आपको उस सपने के लिए लड़ना होगा,
जो आपको सफल बनाता है!
–Good Morning–
महान कार्य करने का एकमात्र तरीका यह है
कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें!
–सुप्रभात–
सच आखिर क्या है दुनिया में,
सब की अपनी अपनी कहानी है!
–शुभ प्रभात–
अपने ख्वाबो को पूरा करने की कौशिक करो,
वक़्त का कोई भरोसा नही और कभी मिले या नही!
–गुड मोर्निंग–
उगता हुआ सूरज यह संदेश देता है,
यही हमे जीने के लिए नई उमंग और आशाएं देता है!
–सुप्रभात–
FAQs:
Q:1 सुबह के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?
लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है,
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये!
Q:2 स्पेशल गुड मॉर्निंग कोट्स क्या है?
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है!
Q:3 गुड मॉर्निंग स्माइल कोट्स क्या है?
अगर तुम अपने सपनो को साकार करना चाहते हो
तो पहली चीज जो करनी है वो है जागना!
निष्कर्ष:
आशा है कि यह Good Morning Quotes In Hindi आपके जीवन को नई दिशा और उमंग देंगे और हर दिन को बेहतर बनाने में मदद करेंगे. अपनी मुस्कान से हर सुबह को रोशन करें और खुश रहे.