Bhai Shayari In Hindi: दोस्तों, भाई का रिश्ता बेहद अनमोल और ख़ास होता है. यह प्यार, विश्वास और साथ का प्रतीक है. भाई हमारे जीवन के पहले दोस्त होते हैं, जो हर सुख-दुख में हमारे साथ डटकर खड़े रहते हैं. प्यारे भाई कोप यह Bhai Shayari समर्पित है.
Bhai Shayari आपके और आपके भाई के बीच के प्यार और अपनापन को दर्शाने का एक खूबसूरत माध्यम है. उम्मीद है, यह Bhai Shayari In Hindi आपके रिश्ते को और मजबूत करेगी. अपने भाई के साथ इन फीलिंग्स को शेयर करें और उसे यह महसूस कराएं कि वह आपके लिए कितना खास है.
भाई बिना सब अधूरा लगता है. उनका साथ हमें हर मुश्किल में हिम्मत और हर खुशी में एक साथी देता है. ये Bhai Shayari आपके भाई के प्रति आपके प्यार और सम्मान को बयां करने का सबसे खास तरीका हो सकती हैं.
जीवन की सबसे बड़ी दौलत रिश्ते होते है. और चाहे भाई-भाई का रिश्ता हो या फिर भाई बहन का रिश्ता हो यह रिश्ते एक दुसरे लिए लिए ख़ास होते है. इस Bhai Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को भाई या बहन तक आसानी से पहुचा सकते है.
उम्मीद है यह Bhai Shayari In Hindi आपके दिल को छू ने में सफल रहेंगी. अपने भाई बहन को यह Bhai Shayari जरुर शेयर करे. हमें आपके सुझाव यहाँ लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहे.
Also Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी शायरी हिंदी में
Bhai Shayari
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं!
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है!
दिल मे होता हैं प्यार ब़हुत चाहें जुबा पर क़ङवे बोलं होते है,
दुख़-सुख़ मे साथ़ देने वाले भाई अनमोल होतें हैं!
जिगर मेरा बड़ा हो जाता है,
जब मुश्किल वक्त में भाई खड़ा हो जाता है!
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है, तुझको कभी बताया नहीं!
Also Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 225+ एकतरफा प्यार शायरी
मेरे कामयाबी का सहारा है,
पूरी दुनिया में भाई मेरा सबसे प्यारा है!
लड़ती है झगड़ती है लेकिन,
बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है!
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास!
तू मेरी ताकत तू मेरी ढाल,
भाई तेरे बिन जीवन बेहाल!
लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई,
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई!
Also Read: Instagram Shayari In Hindi | Best 285+ इंस्टाग्राम शायरी हिंदी में
Bhai Ke Liye Shayari
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं!
मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता!
मां देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिख़ाता हैं,
लेक़िन ख़ुलकर कैंसे हैं जीना भाई हमे ब़ताता हैं!
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो वैसे ही हमेशा रहना!
तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा!
Also Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 242+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
आपके मुझपर कई सारे उपकार हैं,
भाई आपके लिए मेरा ये जीवन निशार है!
मेरे बुरे हालात से लड़ने के लिए ,
मेरे पास मेरा भाई है ना!
भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है!
तेरी हंसी में छुपा मेरा जहान,
भाई तू मेरा सच्चा अरमान!
इस भाग दौड़ भरी जिंदगी ने में अलग कर दिया,
कभी एक ही थाली में खाना खाते थे हम दोनों भाई!
Also Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 278+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
Bhai Behan Shayari
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं!
कभी-कभी भाई होने की फीलिंग,
सुपरहीरो होने की फीलिंग से भी बेहतर होती है!
भाईं से ज्यादा ना कोईं उलझ़ता है,
ना भाईं से ज्यादा कोईं समझ़ता हैं!
भाई जब भी आपकी यादें आती है,
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है!
अपनी दुआओं में भी जो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से पहले मेरी फिक्र करता है!
Also Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 296+ मिस यु शायरी हिंदी में
भाई मेरा अनमोल रतन,
तेरे बिना मेरी जिंदगी है सुनी!
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा,
मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा!
जब भाई-भाई में प्रेम की नीव पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है!
दोस्त भी तू गुरु भी तू,
मेरे जीवन का अहम हिस्सा तू!
जो बांध कर कलाई पर धागा, मौत को रोक देती है,
वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है!
Also Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 278+ इमोशनल सैड शायरी
Bhai Shayari In Hindi
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं!
दीवारें घर तो बांट सकती है,
लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती!
भाईं वो दोस्त हैं ज़ो थामता तों हाथ़ हैं,
पर स्पर्शं दिल क़ो करता हैं!
दिल के जज्बात और बड़े हो जाते हैं,
जब मुसीबत के समय भाई साथ खड़े हो जाते हैं!
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो, निकाल लेंगे कोई रास्ता!
Also Read: Badmashi Shayari In Hindi | Best 225+ बदमाशी शायरी हिंदी में
भाई के लिए मांगती हूँ दुआ में हर शाम सवेरे,
मेरी सारी खुशियां उसकी और सारे गम मेरे!
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योंकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं!
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है!
भाई के रिश्ते की मिठास,
जीवन भर देती है खास एहसास!
भाई के जैसा प्यार ना हम किसी से कर सकते हैं,
न कोई हमें कर सकता है!
Also Read: Dosti Shayari In Hindi | 287+ जिगर जान दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में
Bade Bhai Ke Liye Shayari
घर में जब कोई आपके साथ नही होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है!
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ क्यूंकि मेरे पास,
आप जैसा लाखों में एक भाई है!
ख़ुदा क़रे भाई तेरीं हर चाहत पूरीं हो जाये,
हम तेरें लिए जो दुआं क़रें वो उसीं वक़्त पूरीं हो!
इस बात से भले ही पूरी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले!
भाई के रिश्ते बड़े होते है,
क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है!
Also Read: Hindi Shayari In English | Best 225+ Love Shayari In English Hindi
कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको!
हमारी तो दोस्ती भाई-चारे की मिसाल है,
तू छोटा है तो क्या हुआ, दिल के तू सबसे बड़ा है!
भाई बहन की शान होती हैं,
और बहन भाई की जान होती हैं!
तेरे साथ हर मुश्किल आसान,
भाई तू मेरा सच्चा पहचान!
दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए,
जब भाई दूर मुझसे हो जाए!
Also Read: Life Shayari In English | Best 285+ Life Shayari In English Hindi
Bhai Shayari 2 Line
दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई है मेरे साथ!
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता है!
लोग़ पूछतें है इतनें गम मे भी खुश क्यों हो,
मैंने क़हा दुनियां साथ दें न दे मेरा भाई तो साथ़ है!
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं!
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें!
भाई तुम्हें खोकर मैंने यही जाना,
कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है!
देखकर हमें सारी दुनिया हम पर जले,
हम दोनों भाई जब साथ मिलकर चले!
खट्टी-मीठी यादों का खजाना,
भाई संग बीता हर पुराना ज़माना!
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
Bhai Bhai Shayari
भाई इस तरह से रखता हैं ख्याल मेरा,
जैसे ख़ुदा ख्याल रखता है अपने बन्दों का!
दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है!
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा!
बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं,
खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं!
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
तेरी हर मुश्किल होगी पार,
तेरे भाई का है ये वादा!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे!
भाई आपके बिना न जाने क्या होता,
मुझे लगता है मैं तन्हा ही रोता!
हर कदम पर साथ निभाया,
भाई तूने मुझे हमेशा बचाया!
पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Bhai Par Shayari
भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं!
भगवान भी उसकी मदद करता है,
जो अपने भाई की मदद करता है!
भाई से ज्यादा ना हो पंगा लेता है,
ना ही भाई से ज्यादा कोई समझता है!
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए!
सूरज के बिना दिन नहीं,
चाँद के बिना रात नहीं और,
भाई के बिना जिन्दगी ही नहीं!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
तुम बहुत प्यारे हो,
इसलिए तो भाई हमारे हो!
जैसे सब को दोनों आँख ख़ास होते है,
वैसे ही भाई बहन की यारी भी खास होती है!
मुझपे आती तो में छोड़ देता हूँ,
मेरे भाई पे आती है तो में तोड़ देता हूँ!
जीवन की राहों में तू मेरा दीप,
भाई तेरा साथ मुझे दे ताकत अदृश्य!
भाई के साथ मस्ती भी की प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
Bada Bhai Shayari
ये दूर शहर की नौकरी आ गयी,
भाइयों के बीच का बचपन खा गयी!
जरूरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब भाई को चाहने लगे हैं!
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो!
जब भी तू रूठे तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है!
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
मुझे अपने भाई पर है विश्वास, आस्था,
इसलिए मुझे हर कदम पर मिलता है सही रास्ता!
यूँ तो हजारों लोग मिल जायेगे,
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने,
वाला भाई बिना नसीब नही मिलता!
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है,
कि रुला कर जो मना ले वो भाई है,
और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन!
हंसी-खुशी के पल हों या गम के लम्हे,
भाई तेरे साथ सब लगते हैं अच्छे!
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
Bhai Ki Shayari
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले!
पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई!
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद!
वो बड़ी है तो माँ बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ पीछे छुप जाती हैं!
मम्मी से डाट, पापा से दुलार
भाई से लडाई, बस यहीं है मेरी दवाई!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है,
वो किसी और को तंग करने में नहीं!
दोस्त चाहे कितने भी हो,
भाई जैसा कोई नहीं होता!
भाई हो साथ तो लगती मुझे आसानी,
वो ही दूर करता है मेरी सारी परेशानी!
तेरी हँसी में मेरी खुशी तेरे दर्द में मेरी परेशानी,
भाई तू मेरा मैं तेरा साथी यह बंधन है अमर कहानी!
भाई के साथ श्री राम जीते और,
बिना भाई के रावण हारा,
भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है,
मेरा एकमात्र सहारा!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
Bhai Bahan Ki Shayari
प्यारा सा एहसास है जो रहे सदा दिल के पास,
महसूस दिल करे भाई बहन के लिए है ख़ास!
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं!
रूठते हैं, मनाते हैं, नए-नए सपने सजाते हैं,
एक बराबर का रिश्ता है, भाई-भाई वो कहलाते हैं!
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं!
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
मेरी बहन है मेरी शान,
इस पर सब कुछ कुर्बान!
भाई वो होता है जो हमें
बिना कहे समझ लेता है!
हर दुःख-दर्द भगाने की जैसे वो दवाई होते हैं,
जीने का मज़ा वही लेते हैं जिनके बड़े भाई होते हैं!
जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल,
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं!
मेरी ताकत मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा है!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
Bhai Ke Upar Shayari
माँ मेरी दुनिया है और पिता मेरी जहां,
भाई मेरे हाथ है और बहन मेरा गुरूर!
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं!
जब साथ भाई-भाई होते हैं,
दुश्मन अपने होश खो देते हैं!
बहन कितने भी नखरे वाली हो,
भाई से ज़्यादा उसके नखरे कोई नहीं उठा सकता!
किस्मत तो मेरी भी बहुत खास है,
तभी तो तेरे जैसा भाई मेरे पास है!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है,
तो मैं दुनिया वालो से क्यों डरु!
सच्चा भाई वही है जो हमारी
हर खुशी और ग़म में शामिल होता है!
त्योहारों में हम मिलकर काम करते हैं,
कभी प्यार जताते हैं तो कभी लड़ते हैं!
जीवन की राह में जब भी डगमगाए कदम,
बड़े भाई का साथ मिला हमें हर दम!
रक्षक मित्र और मार्गदर्शक,
बड़े भाई हैं जीवन के रक्षक!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
Happy Birthday Bhai Shayari
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
खुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से वो तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाएं!
ये जन्मदिन मुबारक हो भाई,
तेरे सपने सारे सच हो भाई!
Happy Birthday Bhai!
सितारों से सजा जहान होगा,
हर जहां में आपका सम्मान होगा,
जन्मदिन पर है ये दुआ आपके,
आप जो भी करो वही काम महान होगा!
Happy Birthday Bhai!
पूरी हो दिल की हर ख़्वाहिश तुम्हारी,
यही है उस खुदा से गुज़ारिश हमारी!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ढेर सारी!
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को!
Happy Birthday Bhai!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नजरों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा!
Happy Birthday Bhai!
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे!
सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से,
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से,
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराई से!
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई!
आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था,
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था!
जन्मदिन मुबारक हो!
बार -बार आये तेरा ये खुशियों भरा दिन,
मुबारक हो तुझे ये तेरा जन्म दिन!
Happy Birthday Bhai!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Bhai Ka Birthday Shayari
खुशियों से भरा हो हर दिन भाई तेरा,
हर पल तुझे मिले एक नई ख़ुशी का सवेरा!
Happy Birthday Bhai!
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच!
जन्मदिन मुबारक हो भाई!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!
Happy Birthday Bhai!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!
Happy Birthday Bhai!
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये!
Happy Birthday Bhai!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
Bhai Ke Liye Shayari In English
Kabhi Gussa Kabhi Dular,
Bade Bhai Ka Pyar Hai Bemisal!
Bachpan Ki Yadein Bhai Ke Sath Bitaye Pal,
Woh Hansi-Thitholi Aaj Bhi Hain Anmol!
Gussa Karke Bhi Pyar Jatate,
Bade Bhai Aise Hi Mann Ko Lubhate!
Jivan Ke Har Mod Par Sath,
Bade Bhai Ka Haath Hamare Hath!
Kabhi Hansate Kabhi Rulate,
Par Hamesha Sath Nibhate!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Unki Har Bat Mein Chhupi Sikh,
Bade Bhai Hain Jivan Ki Niv!
Jab Dar Lage Woh Sath Khade Hon,
Bade Bhai Ki Chhaya Mein Sab Dar Mite!
Bhai Ki Muskan Mein Chhupi Hai Taqat,
Uske Sath Har Mushkil Hai Aasan!
Rishton Ka Sansar Hai Vishal,
Par Bhai Ka Pyar Hai Bemisal!
Jivan Ki Har Khushi Har Gam,
Bhai Ke Saath Bantte Hain Hum!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
FAQs:
Q:1 भाई के लिए एक अच्छी लाइन क्या है?
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो!
Q:2 भाई के लिए वन स्वीट लाइन क्या है?
जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी,
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई!
Q:3 भाई को दिल को छू लेने वाला बर्थडे विश कैसे करते हैं?
भाई के प्यार की है ये कहानी,
जन्मदिन पर तेरी खुशियाँ हों दीवानी!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
निष्कर्ष:
दोस्तों, हम आशा करते है की आपको यह Bhai Shayari जरुर पसंद आई होंगी. हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको कौनसी Bhai Shayari पसंद आई. इसे अपने भाई बहन के साथ शेयर करना ना भूले.
उम्मीद है कि ये Bhai Shayari In Hindi आपके और आपके भाई के बीच के प्यार को और गहरा बनाएगी. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.