Bewafa Shayari: दोस्तों, Bewafa Shayari आशिकों के टूटे दिलों की आवाज है. यह उन फीलिंग्स को जगाती है, जिन्हें हम अक्सर किसी के सामने कह नहीं पाते. इसलिए यह ख़ास Bewafa Shayari In Hindi का कलेक्शन हमने बनाया है.
प्यार एक ऐसा एहसास है, जो इंसान के जीवन को खूबसूरत बना देता है. लेकिन जब वही प्यार बेवफाई में बदल जाए, तो दिल टूट जाता है और जिंदगी एक मुश्किल राह बन जाती है.
Bewafa Shayari उन फीलिंग्स को शब्दों में बयान करने का जरिया है, जो आपने बेवफाई मिलने के बाद महसूस की है. यह Bewafa Shayari In Hindi दिल से निकले हुए दर्द, आंसुओं और अधूरी मोहब्बत की कहानी को शब्दों की मदद से बयान करने का माध्यम है.
अगर आपका भी दिल टूटा है, आपके आशिक ने भी आपको धोखा दिया है, या आपने बेवफाई का सामना किया है, तो यह Bewafa Shayari आपके दर्द को आवाज देगी.
यह Bewafa Shayari In Hindi खास तौर पर उन लोगों के लिए है, जो अपने टूटे दिल के जज्बातों को समझने और उन्हें बयां करने का तरीका ढूंढ रहे हैं. अगर यह Bewafa Shayari आपके दिल को छूती है, तो इसे अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें.
हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको कौन सी Bewafa Shayari In Hindi पसंद आई. आप पपने अनुभव या दर्द की कहानी हमें यहाँ लिख भेजे. याद रखें, हर अंधेरी रात के बाद सुबह जरूर होती है. आपका दर्द भी एक दिन सुकून में बदल जाएगा. धीरज रखे, आगे बढे. आपको सच्चा प्यार जरुर मिलेगा.
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Bewafa Shayari
कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!
हम दुखी थे उनकी बेवफाई से,
पर वो खुश थे हमारी जुदाई से!
उसने सबको अपनाया,
मगर मुझको अपने आप से दूर करके!
तेरे कहने पे छोड़ा है तुझे,
जमाने से ना कहना बेवफ़ा हूँ!
तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया है,
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते हैं!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदों की मिसाल,
साफ-साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो!
एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी!
तेरी यादों की बारात, दिल में आज भी उतरती है,
तू नहीं है साथ, पर तेरी बेवफाई साथ चलती है!
बदला हुआ व्यवहार सबको चुभता है,
पर बदलाव की वजह कोई नहीं पूछता!
हमें तो कब से पता था की तू बेवफ़ा है,
तुझे चाहा इसलिए कि शायद तेरी फितरत बदल जाए!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Bewafa Shayari Hindi
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सिखा दिया!
में खुश हूँ कि तेरी नफ़रतों का अकेला वारिस हूँ,
वरना मोहब्बत तो तुझे बहुत से लोग करते है!
मेरे इतना चाहने से,
क्या खबर थी तुम बेवफा हो जाओगे!
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के,
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा!
प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
मत रो किसी बेवफा को याद करके,
वो खुश है तुझे यूँ बर्बाद करके!
कैसे गलत कह दूँ तेरी बेवफाई को,
यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है!
सफर में था जो साथी मेरा, वो बेवफा निकला,
दर्द का ये सिलसिला, अब तक नहीं रुका!
किसी से कोई नफरत नहीं मगर सच तो ये भी है,
कोई बहुत अच्छा भी नहीं लगता अब!
हम तो जल गए उस की मोहब्बत में मोम की तरह,
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो उसकी वफ़ा को सलाम!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Bewafa Dard Bhari Shayari
वो कहता है कि मजबूरियां हैं बहुत,
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नही कहता!
जिसमें कई राज दफन हैं एक ऐसा कब्रिस्तान हूँ मैं,
मेरी शायरी पर यकीं कर एक बेवफा इंसान हूँ मैं!
जिसके लिए सारी हदें पार कर दी मैने,
आज उसी ने हद में रहना सिखा दिया!
हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे,
कोइ तो आए एसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो!
उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
इश्क की चोट का कुछ, दिल पे असर हो तो सही,
दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो तो सही!
तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है!
आईना भी क्या कहे, जब दिल टूटा आईने में,
बेवफाई की चोट से हर तस्वीर अधूरी लगे!
मुंह फेर लिया हमने मोहब्बत से,
वो लड़की हमारी आखिरी चाहत थी!
कभी मिले फुरसत तो इतना जरूर बता देना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Dard Bhari Bewafa Shayari
टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से!
दिल भी तोड़ा तो सलीके से न तोड़ा तुमने,
बेवफाई के भी अदब हुआ करते है!
आजकल कुछ ऐसे दर्द देती है बेवफा की याद,
सो जाऊं तो जगा देती है और जाग जाऊं तो रुला!
तु बदली तो मजबूरियाँ थी,
और जब मै बदला तो बेवफ़ा हो गया?
रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
उलफ़त के मारो से ना पूछो आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का!
चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!
तेरी यादें, खाली पन्नों पे बिखरी पड़ी हैं,
बेवफाई की इन लकीरों में, मेरी कहानी छिपी पड़ी है!
तू भी आइने की तरह बेवफा निकली,
बस जो भी सामने आया उसी की हो गई!
तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Shayari Bewafa
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफ़ा मैंने तुझको भुलाया नही अभी!
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो इसे मौत न समझना,
अक्सर ऐसा हुआ है तुझे याद करते करते!
फोन में नंबर सेव है मगर बात नही होती,
तुझे याद ना करू ऐसी कोई रात नही होती!
सावले रंग से इश्क करना तो लाजमी है,
गोरे तो आजादी के पहले भी बेवफा थे!
तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा!
दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां!
बेवफा की याद में, रातें कटती हैं,
उसकी याद में अक्सर, आंखें भीगती हैं!
कभी कुछ नया पाने के लिए,
वो मत खो देना जो पहले से ही आपका है!
तुम्हें तो बहुत अपना माना था मेरी जान,
और तुमने ही किया मुझे बर्बाद करने का काम!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Bewafa Sad Shayari
कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!
ये इश्क भी क्या चीज़ है एक वो है जो धोखा,
दिए जाते हैं और एक हम है मौका दिए जाते हैं!
उस बेवावफा का इंतजार क्या करना,
जो छोड़कर नहीं रिश्ता तोड़ कर जाए!
तेरे कहने पर छोड़ा है तुझे,
दुनियाँ से ना कहना बेवफा हूँ मैं!
एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी!
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही,
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था!
टूटे ख्वाबों के सहारे, जी रहा हूँ मैं,
तेरी बेवफाई ने जीना मुहाल कर दिया!
ना हम गिरे ना हमारी उम्मीदों के मीनार गिरे,
लेकिन कुछ लोग हमें गिराने के लिए बार बाद गिरे!
बेवफा तेरी यादों को इस तरह भुलाऊंगा में,
कुछ पल रोउगा कुछ पल मुस्कराऊंगा में!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Bewafa Dhokebaaz Shayari
जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सिखा दिया!
दिल भर गया हो तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओं पर मुकदमा कहां होता है!
एक बात तो जिंदगी ने सीखा दी यारो,
किसी के उतने ही रहना जितना वो तुम्हारा है!
वफादार और तुम ख्याल अच्छा हैं,
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है!
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती लोग मुझे देख कर रोते है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
छोड़ की किसी से वफ़ा की तलाश,
जो रूठ सकते है वो भूल भी सकते है!
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है!
बिना तेरे, हर लम्हा एक सदी सा लगता है,
तेरी बेवफाई में हर खुशी फीकी लगती है!
गुज़रे कल को गुज़र जाने दो,
आने वाला कल अभी भी तुम्हारे हाथ में है!
उस मोहब्बत पर क्या घमंड करना,
जो पल भर में तोड़ देते हैं बंधन अपना!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
Bewafa Dost Shayari
टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से!
मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!
मोहब्बत सच्ची हो तो सुकून देती है,
और बेवफा से हो जाए तो जिंदा लास बना देती है!
दोबारा इश्क हुआ तो तुझी से होगा,
खफा हूँ में बेवफा नहीं!
क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया,
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
हर भूल तेरी माफ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया!
एक बेवफा को हमने दिल में जगह दी थी,
ख़्वाबों की दुनिया अपनी उससे ही सजा दी थी!
बेवफा तेरे ख्यालों में, दिन-रात डूबा रहता हूँ,
तेरी याद में अपना सब कुछ भूला बैठा हूँ!
वक्त मेरा हो या ना हो,
पर मैं हर वक्त तेरा हूँ!
आज कल कितना ज़ुल्म सहना पड़ रहा है,
बेवफा को भी वफ़ा वाले कहना पड़ रहा है!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
Bewafa Shayari Image
बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!
मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा!
कोई किसी का नही है इस संसार में,
दिल भरने पर बात करना छोड़ देते है!
निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां!
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर,
देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची!
तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है!
वक्त बदला, तू बदली, बदल गए हम भी,
बेवफाई के इस तमाशे में, खो गया हर खुशी!
धागे ही बड़े कच्चे चुने थे मैने,
उम्र गांठ बांधते में ही गुज़र गई!
उसने हमें बेवफाई दे कर वफा की उम्मीद लगाई,
बाबू-सोना हमें कह कर मोहब्बत और से निभाई!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Bewafa Shayari Photo
इस दुनिया में मोहब्बत की तकदीर बदलती है,
शीशा तो वही रहता है बस तस्वीर बदलती है!
वो जान गया हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,
इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए!
जो सब करते है वो तुमने क्यों किया,
मुझे आदत लगाई और छोड़ दिया!
झूठी उम्मीद दिलाते हैं बस जमाने वाले,
बहुत खूबसूरत लोग अक्सर बेवफा होते हैं!
याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
मौजूदगी की कदर किसी को नहीं,
बाद में तस्वीर देख कर रोते है लोग!
प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सजा दी
मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!
चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!
तेरी बेवफा यादों के साये दिल को घेरे हैं,
तू नहीं है साथ पर तेरी यादें दिल को तेरे हैं!
किसी के दिल में बसो तो सोच समझकर बसना,
क्योंकि वहां से निकलने के लिए दिल तोड़ना पड़ता है!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Bewafa Ladki Shayari
टूटा ये दिल मेरा उनकी बातों के जोर से,
जब पता चला कि उसे प्यार है किसी और से!
संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया!
किसी से बे हिसाब मोहब्बत करली मैने,
समझ गया था अब वो मेरी किस्मत में नही आयेगा!
कर सकता था मैं भी मोहब्बत उनसे,
फिर सोचा चेहरा हसीन है, बेवफा तो होगी ही!
चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
जबसे वो मेरा हमदर्द रूठा है,
भरोसा भी खो बैठा हूँ, दिल भी टूटा है!
जिंदगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखना,
मतलबी दोस्तो को खुद से ज़रा दूर रखना!
मोहब्बत की वो गलियां अब सुनसान पड़ी हैं,
तेरी बेवफाई ने इश्क को भी शर्मसार किया है!
कोई अगर आंख बंद करके भरोसा करे,
तो उसे ये एहसास मत दिलाना कि वो अंधा है!
हमको दुनिया से निकाल देना, मगर अपने दिल से नहीं,
हमें गोली से मार देना, पर बेवफाई की सोचना भी नहीं!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
Bewafa Shayari In Hindi For Love
जिंदगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है साथ लेकर जायेगी!
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां!
तू क्यों रोता है मेरे दिल उसे तेरी कोई फिक्र नहीं,
उसकी जिंदगी के पन्नों में अब तेरा कोई जिक्र नहीं!
रोती हुई आंखे कभी झूट नही बोलेगी,
ये आंसूं तभी आते है जब अपना कोई दर्द दे जाए!
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोये,
तेरी याद जब भी आयी, तुझे भुला भुला के रोये!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
जुल्मो सितम सहते रहे एक बेवफा की आस मे,
डुबो दिया मुझे दरिया ने दो घूट की प्यास में!
दोस्ती टूटी फिर टूट गए हम,
फिर खुद से रूठ गए हम!
दिल का दर्द, लबों पर नहीं आता,
तेरी बेवफाई में, दिल रोज जलता जाता!
बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर,
वरना यूँ ही बेवजह नहीं टपकते मेरी आंखो से आंसूं!
महबूब नहीं मिला तो क्या हुआ,
मोहब्बत का अंजाम तो मिल गया!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
Bewafa Sanam Shayari
हम भी खुद को इतना बदलेंगे की,
लोग तरस जाएंगे पहले जैसा देखने के लिए!
याद हँ मुझे मेरे सारे गुनाह एक मोहब्बत कर ली,
दूसरा तुमसे कर ली तीसरा बेपनह कर ली!
उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!
शक से भी आजकल टूट जाते हैं कुछ रिश्ते,
ये जरुरी नहीं हर बार कोई बेवफा ही निकले!
तू बेवफा है, ये मेने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
हमने उन्हें वफा का आइना क्या दिखाया,
उन्होंने तो हमे ही बेवफा कह दिया!
कुछ लोग आदत से मजबूर होते हैं,
मतलबी दोस्तो से हम दूर होते हैं!
तेरी बेवफा दुनिया में, हम ना कभी खुश थे,
दर्द का ये कारवां, तेरे बिना भी चलता रहा!
ये जरूरी तो नहीं जो दिल में बस्ते है,
वो दिल का हाल भी समझते हो!
मोहब्बत किसी मोड़ पर ले आई हैं,
वफा के नाम पर बेवफाई मिली है!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
Bewafa Shayari In English
Ab Akele Rehna Sikh Liya Hai Maine,
Pata Nahi Kaun Kab Chhod De!
Kyon Tumne Zid Kari Meri Zindagi Mein Aane Ki,
Jab Himmat Hi Nahin Thi Sath Nibhane Ki!
Udas Lamhon Mein Na Jane Kyon,
Bewafa Log Bahut Yad Aate Hai!
Wo Din Yad Aate Jab Tu Kehti Mohabbat Hai,
Ab Wo Din Yad Aate Hai Jab Tu Bewafa Hai!
Wafa Ki Ummid Se Wafa Kar Gaye Hum,
Bewafai Ka Aalam Hai, Duniya Se Dar Gaye Hum!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Sab Kuch Badal Sakta Hai Waqt Ke Sath,
Pehle Zid Karte The Ab Sabr Karte Hai!
Tune Humein Apna Samjha Nahin Kabhi Bhi,
Bewafa Tujhe Yaad Karna Chhoda Nahin Abhi Bhi!
Tuta Hua Vishwas, Dil Mein Dard Ka Karan Bana,
Bewafa, Tere Jane Se, Zindagi Adhuri Reh Gayi!
Bewafa Se Itna Dil Bhi Na Lagayein,
Ki Uske Chhodne Ke Bad Raha Bhi Na Jaye!
Yeh Pyar Bhi Kitna Ajib Hota Hai,
Ismein Jitna Dubo Utna Rona Padta Hai!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Bewafa Shayari English Mein
Hal Yu Hai Ki Gale Lagkar Tujhse,
Teri Hi Shikayat Karni Hai!
Jab Dost Hi Shamil Ho Dushman Ki Chal Mein,
Tab Sher Bhi Uljh Jata Hai Bakri Ke Jal Mein!
Nazar Andaz Kyon Karte Ho Mujhe,
Bas Keh Do Nazar Aana Chhod Dunga!
Ye Mohabbat Karne Wale Bhi Bahut Ajib Hai,
Wafa Karo To Rulate Hai Aur Bewafai Karo To Rote Hai!
Aasan Nahi Hai Mujhe Padh Lena Lafzon Ki,
Nahi Jazbaton Ki Kitab Hun Main!
Bewafa Ke Jal Mein Fansa Rah Gaya Mera Dil,
Uski Yadon Mein Aaj Bhi Har Pal Hai Mushkil!
Salamat Rahe Wo Shehar Jisme Tum Rehte Ho,
Ek Tumhari Khatir Main Pure Shehar Ko Dua Deta Hun!
Mere Pyar Ko Is Kadar Tola Hai Tune,
Gairon Ke Pyar Ko Apni Zindagi Kaha Hai Tune!
Bewafa Tere Pyar Mein Ye Kaisi Saza Mili Hai,
Maut Se Bhi Dar Lagta Zindagi Bhi Aasan Nahi Hai!
Kaun Karta Hai Hifazat Purani Chizon Ki,
Kaun Rakhega Khayal Tumhara Meri Tarah!
निष्कर्ष:
दोस्तों, बेवफाई का दर्द चाहे जितना गहरा हो, वक्त के साथ यह दर्द भी कम हो जाएगा. प्यार पर से अपना विश्वास ना खोये, क्योंकि हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत होता है.
सच्चे प्यार की तलाश करते रहे. कोई ना कोई आपके सच्चे प्यार के लिए तरस रहा होगा. मायूस ना हो. हर इंसान एक जैसा नहीं होता. Bewafa Shayari In Hindi की मदद से अपने दुःख दर्द को कम करे.
Bewafa Shayari In Hindi को शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहे. धन्यवाद!