Attitude Status For Girls In Hindi: हेल्लो गर्ल्स, आपके सपनों को साकार करने के लिए एक Attitude का होना बेहद आवश्यक है. अगर आप भी उन लड़कियों में से है जो अपने सपनों और व्यक्तित्व को खुलकर निखारना चाहती है तो हमारे यह Attitude Status For Girls In Hindi सिर्फ आपके लिए है.
आज की गर्ल्स आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और हर कदम पर नई ऊंचाइयों को छूने का हौसला रखती हैं. उनकी नई सोच, उनकी पहचान, और उनका व्यक्तित्व उनकी खासियत है.
आजकल सोशल मीडिया पर स्टेटस के जरिए अपनी सोच और एटीट्यूड को व्यक्त करना का ट्रेंड बन गया है. इस Attitude Status For Girls In Hindi की मदद से आप अपने एटीट्यूड को दुनिया के सामने रख सकेंगे.
Attitude Status For Girls In Hindi आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और दूसरो से अलग पहचान बानाने में आपकी मदद करेगा. आपकी स्वतंत्र सोच ही आपकी सही पहचान है.
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग में दिए गए Attitude Status For Girls In Hindi आपको जरुर पसंद आएंगे और आपको अपने व्यक्तित्व को व्यक्त करने का सही जरिया मिल जाएगा.
तो देर किस बात की? Attitude Status For Girls In Hindi का इस्तेमाल करें और अपने सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल और एटीट्यूड का जलवा बिखेरें. आपके अमूल्य सुझाव हमें यहाँ भेजे.
हमारे साथ जुड़े रहे. आगे बढे.
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
Attitude Status For Girls In Hindi
मैं वो लड़की हूँ जो हालातों को नहीं,
बल्कि खुद को बदलने का हुनर रखती हूँ!
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा!
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है!
तेरे जाने का गम नही है मुझे,
ये तेरी बदनसीब था जो मुझे पा ना सका!
मैं साफ कहती हूँ मैं बदल जाऊँगी,
मैं सरेआम कहती हूँ मुझसे उम्मीद न लगाई जाए!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से!
खुद को शहजादा समझने वालो,
तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दूँ!
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!
तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं,
तो सही हो तुम क्योंकि थोड़ी अलग हूँ मै!
बात अक्सर लड़कियों की होती है,
क्योंकि उनमें कुछ बात होती है!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
Attitude Status For Girl In Hindi For Instagram
मुझे जो कहना है, मैं कह दूंगी सामने,
पीठ पीछे बात करने का शौक नहीं मुझे!
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा!
एक दूसरे के जैसा होना जरूरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरूरी होता है!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है!
उसने कहा महंगी पड़ेगी मेरी दुश्मनी,
मैंने कहा सस्ती तू मैं लिपस्टिक भी नहीं लगाती!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
में लड़की समझ कर हल्के में मत लेना,
चलता फिरता बारूद हूँ मैं!
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो!
नाम तो नही लूंगी,
मगर संभाल कर रहना बदला जरूर लूंगी!
आप फैशन की बात करते हो जनाब,
लोग हमें सिम्पल देखकर जलते हैं!
मेरा Attitude मेरी ब्यूटी,
तुम्हारा Attitude मेरी टूटी हुई जूती!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Royal Attitude Status In Hindi For Girl
मैं गुलाब नहीं, जो हर किसी को महकूं,
कांटा हूँ, जो चुभ जाऊँ तो गहरा घाव कर दूँ!
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ!
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते!
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह!
दिल लगाने का शौक खत्म,
अब सिर्फ आग लगाती हूँ!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
मैं कोई आफत नहीं जो टल जाउंगी,
आदत हूँ, बस लग जाउंगी!
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं!
हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं,
कुछ टाइम रुक जा बस अपने वक्त का इंतजार हैं!
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूं मैं!
मैं खुद की रानी हूँ,
किसी प्रिंस की जरूरत नहीं!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Whatsapp Status For Girl Attitude In Hindi
मेरे चेहरे की मुस्कान पर मत जा,
दिल में तूफान छुपाने की ताकत रखती हूँ!
ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है!
मैं खुद ही अपने लिए स्पेशियल हूँ,
मुझे चाहने वाले तेरी चोइस में दम है!
महंगी चीज हु मेरी जान,
सस्ते लोग जरा दूर ही रहे!
शरारती सी लड़की हूँ,
दिल नहीं दिमाग खराब करती हूँ!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
हमें तुमसे कोई शिकायत नहीं है,
क्योंकि मेरी शिकायत के भी तू लायक नहीं है!
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है!
अकड़ में रहने वालों थोड़ा दूर रहे,
हमारी पकड़ में आ गए तो जकड़ कर रख देंगे!
चश्मा लगाने के दो फायदे हैं,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी!
मुझे ब्लैक कलर बहुत पसंद है,
क्योंकि वो दूसरों की तरह रंग नहीं बदलता!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Attitude Status In Hindi 2 Line For Girl
नजरें झुकी हैं क्योंकि अदब करती हूँ,
वरना अकड़ दिखाने में भी हुनर रखती हूँ!
सुन पगले, जहाँ पर तेरा ऐटिटूड ख़त्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है!
मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा!
तेरे जाने का गम नही है मुझे,
ये तेरी बदनसीब था जो मुझे पा ना सका!
हम ज़रा बदतमीज़ से हैं जनाब,
कम ही किसी को रास आते हैं!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
गलत काम मैं करती नहीं और,
किसी के बाप से मैं डरती नहीं!
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया!
राज तो हमारा हर जगह है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में!
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!
जिस दिन सब्र करना छोड़ देंगे,
उस दिन सबका गुरुर तोड़ देंगे!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Status In Hindi Attitude For Girl
शेरनी हूँ, अकेले चलना जानती हूँ,
जो मेरे साथ नहीं, वो मेरे लायक नहीं!
औकात की बात मत कीजिए,
आप जैसे रुलाकर आई हूँ!
मायके के ताने कब तक सुनती रहू,
अब ससुराल के ताने सुनना चाहती हूँ!
मुझे कुछ भी बटना पसंद नही है,
तू किसी और का है तो उसे मुबारक!
जो काबिल न हों सिर्फ उन से मुँह मोड़ते हैं हम,
अब दिल लगाते नहीं सिर्फ तोड़ते हैं हम!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
हम लडकिया बस मेकअप से नहीं,
अपने रुतबे से भी चमकती है!
जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं!
एक झटके में माहोल बदलने का दम रखते है,
और तुम औकात की बात करते हो!
रूठा हुआ है हमसे इस बात पर जमाना,
शामिल नही है अपनी फितरत में सर झुकाना!
जलने वालों पर घी डालो,
और बोलो स्वाहा!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Boy Attitude Status For Girl In Hindi
मैं वो नहीं जो हालातों से हार मान लूं,
मैं वो हूँ जो हर मुश्किल को मुस्कान से मात दूँ!
जिद्दी तो बहुत हूँ मैं क्या करूं,
पापा ने कभी कोई ख्वाहिश अधूरी ही नही छोड़ी!
तू इतना भी खास नहीं कि तेरे लिए मैं अपने,
मां बाप को भूल जाऊं!
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ,
जिन्हे तमीज समझ नही आती!
तमीज से बात कीजिए,
इज़्ज़त मुफ़्त में मिलेगी!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
चाहे कितने ही दाग लगा लो हम पर,
हम चांद की तरह रोशन ही रहेगें!
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे!
हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ,
भाड़ में जाये दुनिया जो जलता है उसे और जलाओ!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!
मैं बिंदी और लिपस्टिक से ज्यादा,
दिल और दिमाग से खूबसूरत हूँ!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Status For Whatsapp In Hindi Attitude For Girl
मेरी जिंदगी के फैसले मैं खुद करती हूँ,
इसलिए गलतियां भी अपनी मानती हूँ!
हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा!
सुन पगले मैं जिद्दी हूँ,
लेकिन तेरी तरह अकडू नहीं!
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती!
अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त,
हर किसी की समझ में नहीं आते!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते हैं,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते हैं!
मैं जिंदगी के हर फैसले खुद लेती हूँ,
जिन रिश्तों में इज्ज़त ना हो वो रिश्ता तोड़ देती हूँ!
अपना अंदाज दुनिया से जुदा है,
इसी अंदाज़ पर तो दूरियां फिदा है!
अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे,
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का!
घमंड नही है बस जहां दिल,
नही करता वहां बात नही करती!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
Whatsapp Status In Hindi Attitude For Girl
मेरे बोलने का अंदाज़ अलग है,
दिल में जो है, वही जुबां पर रहता है!
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,
हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर!
दिखावे के शरीफ बनने की आदत नहीं है हमारी,
शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते हैं!
सिर्फ वही आगे आना,
जो मेरे नखरे उठा सके!
भाड़ में जाये ये मोहब्बत,
अपने अलावा किसी के नखरे नहीं उठाये जाते!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
तू मेरे साथ नहीं तो कोई बात नहीं,
शहजादी रोये तेरे लिये तेरी इतनी औकात नहीं!
हम बोलते भी कुछ नही,
और भूलते भी कुछ नही!
जितनी इज्जत करती हु उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहोगे, तो फायदे में रहोगे!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे!
मैं अपनी मर्ज़ी की मालकिन हूँ,
किसी और की नौकरानी नहीं!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Attitude For Girl Status In Hindi
मैं फूल नहीं जो हर कोई तोड़ सके,
शेरनी हूँ, जो मुझसे उलझेगा वो पछताएगा!
मासूमियत तो रग रग में है मेरे,
बस जुबान की ही बदतमीज हूँ!
देख पगले, बासी केक और
बन्दे फेक मुझे बिल्कुल नहीं पसंद!
बिगड़ी हुई तो मैं बचपन से हूँ,
कोई सुधारने वाला शहजादा चाहिए!
लोगों के दिलों में धड़कना ज़रूरी नहीं होता,
लोगों की आँखों में खटकने का अपना ही मज़ा है!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है,
मेरी तो स्माइल ही काफी है!
कोशिश इतनी है कोई रूठे ना हमसे,
नजर अंदाज़ करने वालों से नजरें हम भी नही मिलाते!
मेरे मिज़ाज़ को समझने के लिए बस इतना ही काफी है,
मै उसकी हरगिज़ नही होती जो हर एक का हो जाये!
जो सोच लिया वही करती हूँ,
मै वो लड़की नही जो हर किसी पे मरती हूँ!
दूसरों से जलने वाले हम नहीं,
और हमसे जलने वाले कम नहीं!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
Attitude Status For A Girl In Hindi
मैं वक्त के साथ नहीं,
वक्त को अपने साथ चलाना जानती हूँ!
सफाइयाँ देना छोड़ दिया मैने,
सीधी सी बात बहुत बुरी हूँ मैं!
बहुत सोचा तुमसे बात नहीं करुँगी,
फिर सोचा झगड़ा किस्से करुँगी!
अपनी लड़ाई हमें खुद लड़नी पड़ती हैं क्योंकि,
लोग सिर्फ भाषण देते हैं साथ कभी नहीं!
खैरियत नहीं पूछती, मगर खबर रखती हूँ,
सुना है वो शख्स मुझ पर नज़र रखता है!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम!
गलतफहमी निकाल दो अपनी,
शरीफ़ सिर्फ चेहरा है हम नही!
Attitude उतना ही दिखाओ,
जितना सर पर जजता हो!
अपनी नजरों में काफी अच्छी हूँ मैं,
सबकी नजरों का मैने ठेका नही ले रखा!
मैंने सोचा नहीं, ठान लिया,
अब आगे बढ़ने का तरीका ही अलग है!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
Attitude Whatsapp Status In Hindi For Girl
दुनिया की परवाह मुझे नहीं,
मैं खुद की दुनिया खुद बनाती हूँ!
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले,
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते!
एक दूसरे के जैसे होना जरुरी नहीं होता,
एक दूसरे के लिए होना जरुरी होता है!
मुझसे पंगा जरा सोच समझकर लेना,
क्यों की मैं Cute हूँ, मगर Mute नहीं!
आँख से आँख मिला कर बात करने की आदी हूँ,
सर झुकाने की उम्मीद मुझसे न कीजियेगा!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
मैं हर जगह पाए जाने वाले पथ्थरों की तरह नहीं,
बल्कि हीरे की तरह हूँ, कीमती और दुर्लभ!
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते!
ना किसी से बराबरी ना किसी की होड़,
अपनी जिंदगी है रोज करेंगे अपनी मौज!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे!
अपना चेहरा हमेशा धूप की ओर रखें,
और छाया आपके पीछे पड़ जाएगी!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Best Attitude Status In Hindi For Girl
मेरी शख्सियत ही ऐसी है,
जो जलते हैं, वो जलते ही रहेंगे!
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख!
क्या पता था की मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमे तो बस तेरा मुस्कुरुना अच्छा लगा था!
सुन पगले दिल जितना सीख ले,
वरना जंग जितने मैं तो हम भी माहेर हैं!
वो मेरा रांझा मैं उसकी हीर,
बाकी सारी उसकी बहनें और मेरे सारे वीर!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
बोहोत गहरे में उतरकर देखा तो पाया की,
हर अपना पराया होता है!
मुझे समझना इतना आसान नहीं,
गहरा समुंदर हूँ खुला आसमान नहीं!
सुन पागल मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम,
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये!
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना!
मैं खुद ही अपने लिए स्पेशियल हूँ,
मुझे चाहने वाले तेरी चोइस में दम है!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Royal Attitude Status For Girls In Hindi
मैं हवा हूँ, जिसे पकड़ना मुमकिन नहीं,
और आग हूँ, जो छूने से जलाती हूँ!
जंगल के सूखे पत्ते जैसे है हम,
जिस दिन जलेंगे पूरा जंगल जला देंगे!
मुझे नफरत पसंद है,
लेकिन दिखावे का अपनापन नहीं!
मुझे कोई क्या इग्नोर करेगा,
मैं खुद ही किसी को मुंह नही लगाती!
खुशी देखते हैं न ग़म देखते हैं,
फकत तेरी मर्ज़ी को हम देखते हैं!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
सुनो मुझे सुकून चाहिए मतलब,
दफा हो जाओ मेरी ज़िन्दगी से!
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूँ जो जाने कद्र मेरी!
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में!
जो मुझसे जलें वो थोड़ा साइड से चलें,
अगर तब भी दिक्कत हो तो कहीं जाकर डूब मरें!
मैं अपनी कहानी की हीरो हूँ,
किसी की जरूरत नहीं!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
Attitude Status For Attitude Girl In Hindi
अपनी पहचान के लिए किसी का सहारा नहीं,
मैं अपनी पहचान खुद बनाती हूँ!
वो दिये जा रहे हैं, हम लिए जा रहे हैं,
उनकी रज़ा भी, उनकी सजा भी!
एक बात जब गुस्से में दिखू तो,
प्लीज़ दुरी बनाये रखना मेरे से!
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा!
सूरज की तरह रहो,
और जगमगाते रहो दुनिया को जलने दो!
स्टाइल मेरी, स्माइल मेरी,
फिर क्यों देखूं किसी की ओर!
शेरों से सीखा है खामोश रह कर शिकार करना,
क्यूंकि दहाड़ मार कर शेर कभी शिकार नहीं करता!
अगर तू सोचती है कि मैं तेरे बिना मर जाऊंगा,
तो तेरी ये सोच गलत है!
हैसियत का परिचय तब देंगे,
जब बात आत्मसम्मान की होगी!
जब से मैंने उन आँखों को देखा है,
पता चल गया आँखें कैसे बात करती है!
निष्कर्ष:
उम्मीद है की यह Attitude Status For Girls In Hindi के जरिए आप अपने विचारों और आत्मविश्वास को बेहद सरल और प्रभावी तरीके से दुनिया के सामने रख सकेंगे.
Attitude Status For Girls In Hindi केवल शब्दों का खेल नहीं है, यह आपके विचारों और आत्म-सम्मान का आईना है. अगर आपको Attitude Status For Girls In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप कौन सा स्टेटस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं.