Alone Shayari In Hindi: दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपके लिए Alone Shayari In Hindi का ख़ास संग्रह बनाया है जो आपके दिल की आवाज बनेगा और आपके अकेलेपन को शब्दों का सहारा देंगी.
Alone Shayari In Hindi दिल के उन अनकहे जज़्बातों को बयां करती है जो शब्दों में कहना मुश्किल होता है. अगर आप भी अकेलेपन से जुज रहे है तो यह आलों शायरी इन हिंदी आपके बेहद काम आने वाली है.
यह दिल छू लेने वाली Alone Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स को और करीब से बयां करेगी. अकेलेपन का सफ़र काफी मुश्किल होता है. कोई साथ नहीं होता, अपने दिल की बात कहे तो कहे किससे?
हमारी यह Alone Shayari In Hindi आपके जज़्बातों को शब्द देने में मदद करेगा. अकेलेपन को शबदो में बयान करना आसान नहीं. लेकिन हमारी यह Alone Shayari In Hindi के जरिए आप इसे खूबसूरती से व्यक्त कर सकते हैं.
उम्मीद है कि ये Alone Shayari In Hindi आपके दिल तक पहुंचेगी और आपके जज़्बातों को सही मायनों में व्यक्त करेगी, इसे जरूर पढ़ें और अपने खास लोगों के साथ साझा करें, ताकि उनके दिल को भी सुकून मिल सके.
हमारे साथ जुड़े रहे. आपके अमूल्य प्रतिभाव हमें यहाँ लिख कर भेजे.
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
Alone Shayari In Hindi
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम हो तो जीने की वजह मिल जाए!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख ते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ!
जानता पहले से था मैं लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं पर महसूस अब हो रहा है!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
बड़े होते होते एक बात समझ आई कि,
खामोश रहना बयाँ करने से बेहतर है!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Alone Sad Shayari In Hindi
पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!
यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है!
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं,
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
हम टुटे हुए लोग यूंही नहीं मुस्कराते,
हम गमो से छिनकर लाते है खुशी अपनी!
आज इतना तनहा महसूस किया खुद को,
जैसे लोग दफना कर चले गए हो!
हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,
अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ!
बात बस नजरिए की है,
काफी अकेला हु या, अकेला काफी हूँ!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Alone Shayari 2 Lines In Hindi
वो न ही मिलती तो अच्छा था,
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई!
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो,
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं!
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे,
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं!
सब कुछ बदल जाता है वक्त के साथ,
पहले जिद्द करते थे अब सब्र करते है!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
कुछ यूँ मिली नज़र तुजसे कि,
बाक़ी सब नज़रंदाज़ हो गये!
मै खुश था दीया होकर मुझे क्या पता था की,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी!
कभी सोचा न था कि ऐसा भी दिन आएगा,
हंसते-हंसते अचानक कोई रो जाएगा!
हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!
बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,
बस तू दगाबाज ना निकलना!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
Feeling Alone Shayari In Hindi
रूठना भी छोड़ दिया है अब मैंने,
उम्मीद नहीं कोई मनाने भी आयेगा!
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारो लोग है मगर कोई उस जैसा नहीं है!
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!
एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ,
इस तरह शायद तुझे एहसास-ए-तन्हाई न हो!
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
ठीक कुछ नहीं होता,
बस आदत सी हो जाती है!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच,
आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच!
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम है,
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे!
कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे!
किसी को मुफ्त में मिल गया वो शख्स,
जो हर कीमत पर मुझे चाहिए था!
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
Shayari In Hindi Alone
पास आकर सब दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!
गरीबी खुद के सिवा औरो पे असरदार नहीं होती,
शायद इसलिए भूखो की कोई सरकार नहीं होती!
तुम्हारे बगैर ये वक़्त ये दिन और ये रात,
गुजर तो जाते हैं मगर गुजारे नहीं जाते!
मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
जब कह नही पाओ तो रो लिया करो,
रब सब जानता हैं!
उस मुकाम पे आ गई है ज़िन्दगी जंहा,
मुझे कुछ चीज़े पसंद तो है पर चाहिए कुछ नहीं!
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!
मन मेरा बेचैन सा है,
ना जाने क्यों ये खुदसे ही खफा सा है!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
Alone Shayari In Hindi 2 Lines
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है!
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं!
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,
और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं!
ज्यादा कुछ ख्वाहिशे नही है ए जिंदगी तुझसे,
बस तू जरा सुकून से ही गुजर इतना काफी है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
जब किस्मत और हालात खराब हो तो,
बहुत कुछ सुनना और सहना पड़ता है!
अकेले आने और अकेले जाने के बिच,
अकेले जीना सीखना ही जिंदगी है!
किसी की यादों में तन्हा बैठे हैं,
जैसे कोई राहगीर थक कर बैठा हो!
गजल गाने का शौक नही,
रहा हमे हम तो अब दर्द ए दिल बयां करते है!
अब नाराज नहीं होना है किसी से,
बस नजर अंदाज करके जीना है!
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Shayari On Alone In Hindi
जहां मतलब से बात हो वहां मेरी बनती नहीं,
जैसे टूटकर चूड़ियां फिर खनकती नहीं!
ना कोई हमदर्द था, ना कोई दर्द था,
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सर दर्द मिला!
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं!
चन्द रातों के महकते ख़्वाब,
ज़िन्दगी भर की नींद ले गए!
तेरे साथ होने से जिंदगी में मेरे जीने की आस है,
और तेरे ना होने से मेरी पूरी जिंदगी निराश है!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
जिम्मेदारियां आपको वो बनाती है,
जो आप कभी बनना नही चाहते!
जिंदगी में इन्सान उस वक्त टूट जाता है,
जब सब कुछ पास होकर भी वह अकेला रह जाता है!
दिल से दिल की दूरी बढ़ती रही,
हम अपनी तन्हाई से लड़ते रहे!
किसी ने सही ही कहा है की गम भी उनको,
मिलता है जो रिश्ते बड़ी शिद्दत से निभाते है!
भावनाएं मर चुकी हैं,
मैने खुद उन्हे अपने हाथो से दफन किया है!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Alone Life Shayari In Hindi
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा!
प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाए,
प्यार तो उससे होता है जिसके बिना ना रहा जाए!
तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा,
लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना!
चला जाऊंगा जैसे खुद को तनहा छोड़ कर,
मैं अपने आपको रातों में उठकर देख लेता हूँ!
हमने दिल लगाया था तुमसे अपना बनाने के लिए,
तुमने हमे छोड़कर गम दे दिया सहने के लिए!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
एक तुमसे बातें क्या बंद हुई,
हम तो खामोश ही रहने लग गये!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!
दिल के कोने में बसी हैं तन्हाई,
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी है!
बारिश की हर एक बूंद को पता है,
कि अकेलापन क्या होता है!
कुछ दर्द बस दिल में ही रह जाते है,
दुनियां को क्या पता हम क्या क्या सह जाते है!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Sad Alone Girl Shayari In Hindi
ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि,
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है!
अकेले छोड़ चले हो तुम जरा सोच लिया करो,
दिल है पीछे बैठा ज़रा मूड के देख लिया करो!
दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,
तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है!
बंद मुट्ठी से याद गिरती है रेत की मानिंद,
वो चला गया ज़िन्दगी से ज़र्रा-ज़र्रा कर के!
अकेले रहने की भी एक अदा होती है,
जो सह सके दर्द उसी पर ये फिदा होती है!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
इंसान दो जगह हमेशा हार जाता है,
एक अपने प्यार से एक अपने परिवार से!
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं,
बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं!
तन्हाई में भी तेरे ख्यालों का शोर,
तेरे बिना हर लम्हा लगता है बोर!
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए,
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए!
तुम चुन सकते हो सफर नया,
मेरा तो इश्क है मुझे इजाजत नहीं!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Alone Boy Shayari In Hindi
मेरा मोहब्बत ए हाल देखकर वो भी शर्मिंदा हैं,
जो सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा हैं!
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में,
मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया!
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता,
उन्हें प्यार की निशानिया रुला देती है!
सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है,
जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
आज आईना भी बोल पड़ा,
खुश रहने का दिखावा करना छोड़ दो!
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है!
हुआ था शिद्दत से, तजुर्बा है
इसीलिए तो कहता हूँ, मौत अच्छी है इस मोहब्बत से!
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!
चुप रहना मेरी ताकत है कमजोरी नही,
अकेले रहना मेरी आदत है मजबूरी नहीं!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Alone Happy Shayari In Hindi
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया!
महफिले तो हजारों मिल जाएगी,
लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हूँ!
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है!
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे!
तेरे साथ गुजारा हर पल मुझे याद आता है,
और जब भी आता है तो मेरे आंसू बन जाता है!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो,
मैंने कहा यही तो खराबी है!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!
मेरी तन्हाई मार डालेगी दे, दे कर ताने मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो!
वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ!
सुनो, अब सिर्फ दर्द है,
डर नहीं तुम्हे खोने का!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Alone Love Shayari In Hindi
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ,
मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की ओर चल रहा हूँ!
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी,
खामखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी!
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं!
कभी घबरा गया होगा दिल तन्हाई में उनका,
मेरी तस्वीर को सीने से लगा कर सो गए होंगे!
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
खामोशियां कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है!
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!
कभी कभी मन करता है एक दम से अकेले हो जाऊं,
फिर याद आता है कि मैं तो पहले से ही अकेला हूँ!
लहू बन चूका का आखो का पानी,
अब खत्म होने वाली है हमारी कहानी!
जख्म वहीं से मिले,
जहां से मरहम की उम्मीद थी!
Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Alone Girl Shayari In Hindi
बर्बाद बस्तियों में तुम किसे ढूंढते हो,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते!
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर,
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे!
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे,
शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा!
हम इस दर्द से किनारा करें भी तो कैसे करें,
उससे बिछड़ कर जिंदा है इतना काफी नहीं!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
सब खफ़ा है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ़ नहीं!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा!
इंसान तारों को तब देखाता है,
जब ज़मी पर कुछ खो देता है!
मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की!
मेरी आंखो से पूछ क्या है बेबसी,
तेरे सिवा इन्हे कोई अच्छा नहीं लगता!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
Alone Shayari In Hindi For Friend
मैं खुश था दीया होकर, मुझे क्या पता था कि,
मुझे हवा से महोब्बत हो जाएगी!
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ, मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है!
जब भी आंखें बंद होती है,
कसम से तू ही मेरी रूह के करीब होता है!
हर वक़्त का हंसना तुझे बर्बाद ना कर दे,
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर!
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
पता नहीं क्या बदला है,
बस अब पहले जैसा कुछ नहीं है!
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू पीना होता है!
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!
बदलता वक़्त देखा है मैंने, अपने ही हम दर्द को,
अपना दर्द बनते देखा है मैंने!
इस खामोशी में कितनी ताकत है,
ये तुम्हे हमारा आने वाला वक्त बताएगा!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
Alone Shayari In English Hindi
Itna Tanha Mehsus Kiya Khud Ko,
Jaise Log Dafna Kar Chale Gaye Ho!
Akele Hokar Bhi Akela Nahi Hun Main,
Kuch Yun Sahara Diya Hai Teri Yadon Ne Mujhe!
Jo Mere Bina Khush Hain,
Main Unhe Kyun Pareshan Karun!
Kabhi Jab Gaur Se Dekhoge To Itna Jan Jaoge,
Ki Tumhare Bin Har Lamha Hamari Jan Leta Hai!
Logon Ki Baatein Mano Hawa Ho Gayi Hai,
Akelapan Hi Ab Is Dard Ki Dawa Ban Gayi Hai!
Fasle Jab Mehsoos Hone Lage To,
Bana Bhi Lene Chahiye!
Bahut Mazbut Hote Hain Wo Log Jo,
Akele Mein Sabse Chhup Kar Rote Hain!
Khud Ko Khokar Mile The Tum,
Ab Sanjh Akeli, Sath Nahi Tum!
Agar Tum Kaho To Main Khud Ko Bhula Dun,
Tumhe Bhul Jane Ki Taqat Nahi Hai Mujhme!
Wafadar Aur Tum, Khyal Achha Hai,
Bewafa Aur Hum, Khair Ilzam Achha Hai!
निष्कर्ष:
दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में शेयर की गई Alone Shayari In Hindi की मदद से हमने यही कोशिश की है कि आपके जज़्बातों को खूबसूरती से बयां किया जाए. Alone Shayari In Hindi उन लोगो के साथ जरुर शेयर करे जो अपने आप को अकेला महसूस करते है.
आइए, Alone Shayari In Hindi के माध्यम से अपने दिल को हल्का करें और अकेलेपन को अलविदा कहें.