Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Love It? Share It!

Reality Life Quotes In Hindi: दोस्तों, जीवन की सच्चाई हमें अपने बारे में सोचने पर मजबूर करती है. हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है. सफलता के करीब लाती है. यह Reality Life Quotes In Hindi आपको जीवन की सच्चाई तक पहुचने में मदद करेंगे.

हमारी जिंदगी में कई बार ऐसे क्षण आते हैं, जब हमें हकीकत का सामना करना पड़ता है. ये क्षण हमें मजबूत बनाते हैं और हमें सही दिशा दिखाते हैं. जीवन की सच्चाई को समझना और उसे स्वीकार करना ही हमें एक बेहतर इंसान बनाता है.

हमने जीवन की वास्तविकता पर आधारित Reality Life Quotes In Hindi को आपके साथ साझा किया है, यह Reality Life Quotes In Hindi आपको अपने जीवन को एक नई दृष्टि से देखने और समझने में मदद करेंगे.

ये Reality Life Quotes In Hindi आपको हर स्थिति में मजबूत और सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा देते हैं. जीवन चाहे जैसा भी हो, उसे खुले दिल और दिमाग से स्वीकार करें, क्योंकि यही आपकी सफलता और खुशी का मार्ग है.

हमें उम्मीद है कि ये Reality Life Quotes In Hindi आपके दिल को छूने और आपके जीवन को नई दिशा देने में सहायक होंगे. अपने विचार हमारे साथ साझा करें और इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनें.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. इस Reality Life Quotes In Hindi अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करे.

Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi

Download Image

नए समुद्रों की खोज केवल वह कर सकता है,
जिसमें अपने तट को छोड़ने का साहस हो!

ये वो ज़ालिम जमाना है जनाब जहां,
लोग टूटे हुए घरो की ईटे तक उठा ले जाते है!

ख्वाहिशो को आप कितना ही पूरा कर लो,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी मगर ये पूरी नहीं होंगी!

जिंदगी एक किताब की तरह है,
हर पन्ना कुछ न कुछ सिखाता है!

जिंदगी और तैराकी में एक चीज कॉमन है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझधार!

Also Read: Sad Quotes In Hindi​ | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में

Reality Life Quotes In Hindi_0Download Image

मेरी गलती मुझसे कहो दूसरों से नहीं,
क्योंकि सुधारना मुझे है उनको नहीं!

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है!

जो आने वाला है वह हमेशा बीते कल से बेहतर होगा,
यह सोच कभी भी आपको निराश नहीं होने देगी!

आपकी खराब परिस्थिति में जो साथ दे,
कम से कम उसकी इज्जत करना!

जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है!

Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में

Life Reality Motivational Quotes In Hindi

Life Reality Motivational Quotes In HindiDownload Image

छत को छत होने का बड़ा घमंड था,
एक मंजिल और क्या बनी छत जमीन हो गई!

सलाह से रास्ते मिलते हैं,
और सराहना से हिम्मत!

बस अपने मन को मजबूत रखिये,
ज़िंदगी खुद-ब-खुद हलकी लगने लगेगी!

जिंदगी में सही वक्त कभी नहीं आता,
बस सही निर्णय लेना पड़ता है!

जिन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं!

Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

Life Reality Motivational Quotes In Hindi_0Download Image

जिंदगी बस एक खेल ही तो है चाहे तो अच्छे
खिलाड़ी बन जाओ या फिर बस एक खिलौना!

आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,
चुप हूँ क्योंकि सच नहीं जानता!

किसी से बदला लेने की बजाय,
उसे माफ कर दिल से निकाल देना ही बेहतर है!

हम किसी के लिए तब तक अच्छे है,
जब तक हम उनका फायदा करते रहे!

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है!

Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes In Hindi​

Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

तारीफ दिन बनाती है,
और ताने जिंदगी!

मुझे परखने मे पूरी जिंदगी लगा दि उसने,
काश कुछ वक़्त मुझे समझने मे लगाया होता!

बस आपको अपने कदमो पर भरोसा होना चाहिए,
क्यूंकि इस दुनिया की तो राह में रोड़ा अटकाने की आदत है!

हर चीज का समय आता है,
बस हमें धैर्य रखना होता है!

जो पसंद है वो करते रहो,
हार और जीत दोनों जिन्दगी के पहलु है!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes In Hindi_0Download Image

दिल का रिश्ता निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और के ख़ातिर!

कितना भी पकड़ने की कोशिश करो इसे,
ये फिसल ही जाएगा,
ये वक्त है साहब, ये जरूर बदलेगा!

जिसने कभी मुश्किलें नहीं देखी,
उसे अपनी ताकत का एहसास भी नहीं होता!

वक़्त के साथ बदल जाओ या फिर सीखो वक़्त बदलना,
मजबूरियों को कोसो मत हर हाल में चलना सीखो!

वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकले!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi​

Deep Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

जीवन जितना सादा रहेगा,
तनाव उतना ही आधा रहेगा!

सफलता की फसल यूं ही नहीं उगती,
मेहनत के पसीने से प्रयास के बीज को सीचना होता है!

बिकती है ना ख़ुशी ना कहीं ग़म बिकता है,
लोग ग़लतफहमी मे है की शायद कहीं मरहम बिकता है!

वो जो ख़ुशी होती है ना वो और कही नहीं बस
आपके मन में ही होती है!

प्यार और विश्वास की डोर बहुत नाजुक होती है,
इसे संभाल कर रखना पड़ता है!

Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Deep Reality Of Life Quotes In Hindi_0Download Image

आजकल जख्मों में मरहम लगाने वाले कम,
और नमक लगाने वाले लोग ज्यादा हो गए हैं!

ध्यान केन्द्रित कर,
कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाबी हैं!

शिकायतें तो बहुत हैं ज़िंदगी से,
पर चुप हूँ क्योंकि जो मिला है, वो भी कितनों को नसीब नहीं होता!

जो कर्म करने के बाद फल की भी इच्छा नही रखता,
उसकी मदद के लिए तो खुद भगवान को रास्ता बनना पड़ता है!

अगर आप गलत हैं तो माफी मांग ले,
अपने गलत कार्य को सही साबित करने के लिए तर्क ना दें!

Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Quotes On Reality Of Life In Hindi​

Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

हाथ जोड़े क्यों खड़े हो किस्मत के आगे,
हादसे से कुछ भी नहीं है हौसलों के आगे!

ख़ुशी जल्दी मे थी रुकी नहीं लेकिन,
ग़म बड़ी फुरसत मे थे इसलिए रुक गए!

अगर आप खुश रहना चाहते हो ,
तो आपको अपना मन इस दुनिया से नहीं लगाना है!

अकेलापन सबसे बड़ा दुश्मन होता है,
लेकिन यही हमें मजबूत बनाता है!

उजाले की कदर उन्ही को होती है,
जिन्होंने जिन्दगी में कभी अँधेरा देखा हो!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Quotes On Reality Of Life In Hindi_0Download Image

सपने उम्मीदो से नहीं,
बस ज़िद्द से ही पूरे किये जाते हैं!

रिश्तों की बातें बस दिल तक ही रखना,
दिमाग बड़ा चालाक है हिसाब-किताब कर लेगा!

माता-पिता के सिवा ऐसा कोई नहीं होता,
जो आपकी सफलता की कामना आपसे ज्यादा करता हो!

ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ बादाम से उतनी अक्ल नही आती,
जितनी धोखा खाने से आती है!

अपनी पीठ मजबूत बनाए क्योंकि,
शाबाशी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते है!

Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi​

Harsh Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

यह राह ले जाएगी मंजिल तक हौसला तो रख,
क्या सुना है कभी अंधेरे ने सवेरा ना होने दिया हो!

खुद को खुश रखने के तरीके खोजे,
बाकि तकलीफे तो आपको खोज ही रही है!

मेहनत के इतने करीब हो जाओ,
कि मंज़िल आपसे फिर दूर ना रह पाए!

हर इंसान की एक कहानी होती है,
बस उसे समझने वाला चाहिए!

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है!

Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

Harsh Reality Of Life Quotes In Hindi_0Download Image

सच है पर काफी कड़वा है,
लोग चित्र को पूजते हैं चरित्र को नहीं!

पैसा कमाने में इतना समय मत लगाओ कि,
जीवन में पैसा खर्च करने का समय ही न मिले!

सिर्फ समय के भरोसे मत बैठें,
किस्मत वालों के हाथ भी खाली रह सकते हैं,
लेकिन मेहनत करने वालों के नहीं!

माली पौधो में पानी प्रतिदिन देता है,
लेकिन फल सिर्फ मौसम में ही आता है,
इसलिए जीवन में धैर्य रखें हर काम अपने समय पर ही होगा!

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!

Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

Short Reality Of Life Quotes In Hindi​

Short Reality Of Life Quotes In HindiDownload Image

खोल ले पँख अपने अभी उड़ान बाकि है,
धरती नहीं मंजिल तेरी अभी पूरा आसमान बाक़ी है!

इतना आसान नही है अपने अंदाज में जिंदगी जीना,
अपनो को भी खटकने लगते है जब,
हम अपने लिए जीने लगते हैं!

मैले कपडे फिर भी चल जाएंगे,
मगर मैला मन लंगड़ा होता है!

जीवन को आसान मत समझो,
लेकिन इसे जीने की कला सीखो!

जीवन मे कभी भी उसे प्राथमिकता मत दो,
जो तुम्हे केवल एक विकल्प समझता हो!

Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર

Short Reality Of Life Quotes In Hindi_0Download Image

इंसान की जुबान सुधर जाए तो,
उसका जीवन सुधरने में ज़्यादा वक्त नहीं लगता!

हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा!

क्रोध में बोले गए एक कठोर शब्द से,
आपकी हजार प्यारी बातें नष्ट हो सकती हैं!

आजकल के रिश्ते बात सह गए,
तो रिश्ते रह गए बात कह गए तो रिश्ते ढह गए!

कभी कभी वो दौर भी आता है ज़िंदगी में,
जब आपको अपनी पसंद से भी नफरत हो जाती है!

Also Read: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi​

Best Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

यदि जीवन मे खुश रहना चाहते हो तो,
दुसरो से उम्मीदें करना बंद कर दो!

कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में तू अलग चल कर दिखा!

उम्मीद की बस एक किरण ही काफी है,
आपकी आँखों में आयी नमी को सुखाने के लिए!

सच्चे रिश्ते कभी खत्म नहीं होते,
वे समय के साथ और मजबूत होते जाते हैं!

जिन्दगी की किताब में धेर्य का कवर होना बहुत जरुरी है,
क्योंकि वाही हर पन्ने को बंधकर रखता है!

Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

Best Quotes On Reality Of Life In Hindi_0Download Image

ताश का जोकर, और अपनों की ठोकर,
अक्सर वाजी पलट देते है!

मुश्किल होता है तब जबाब देना,
जब कोई खामोश होकर भी कई सवाल कर देते है!

मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो मुझ पर उंगली उठाते हैं,
क्योंकि वे अपने से ज्यादा मेरे बारे में सोचते हैं!

शब्दों की ताकत को कम मत समझो,
एक हां और एक ना पूरे जीवन को बदलने की ताकत रखते हैं!

अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा राखिये,
हद से ज्यादा समझदारी जीवन को निराश कर देती है!

Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Quotes On Life Reality In Hindi​

Quotes On Life Reality In HindiDownload Image

याद रहेगा यह दौर हमको भी उम्र भर के लिए,
कितने तरसते हैं जिंदगी में एक शख्स के लिए!

थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं,
बाजी हाथ से निकली है जिंदगी नहीं!

अगर आप चाहोगे तो बदल जाएगी ,
ये ज़िंदगी आपकी इतनी तो सुनती ही है!

जो लोग सपने देखते हैं,
वे ही उन्हें पूरा करने का साहस रखते हैं!

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,
तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं!

Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी

Quotes On Life Reality In Hindi_0Download Image

बहुत बेबस लगता हूँ ए ज़िन्दगी,
अब सबके आगे मुझसे और झूठ बोला नहीं जाता!

मुझे पढ़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं,
मैं वो किताब हूँ, जिसमें शब्दों की जगह जज्बात लिखे हैं!

माली पौधों को रोज पानी देता है,
लेकिन फल अपने समय पर ही आते हैं, इसलिए धैर्य रखें!

जब आपका वक्त खराब होता है,
तो लोग आपकी काबिलियत पर भी शक करने लगते है!

जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो,
क्योंकि जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती!

Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi​

Reality Meaningful Quotes On Life In HindiDownload Image

जिसके पास साहस है और जो मेहनत करता है,
उसके लिए कुछ भी असंभव नही है!

जिंदगी जीनी है तो अपने दम पर जियो,
वरना दूसरों के दम पर जनाजे उठा करते है!

कोई सहकर भी खुश रहता है,
और कोई कहकर भी दुखी ही रहता है!

हार को स्वीकार करना सीखो,
तभी जीत का स्वाद मिलेगा!

मत सोच जिंदगी के बारे में, जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा!

Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Reality Meaningful Quotes On Life In Hindi_0Download Image

माना की वक्त हमे सता रहा है,
मगर कैसे जीना है वो भी तो बता रहा है!

मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है,
कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया!

हद से ज्यादा खुशी और गम कभी किसी से साझा न करें,
क्योंकि लोग खुशी पर नजर और गम पर नमक लगाते हैं!

जीवन में उन सपनों का कोई महत्व नही,
जिनको पूरा करने के लिए अपनो से ही छल करना पड़े!

जिंदगी का सबसे बड़ा थप्पड़,
किसी से की गई उम्मीद मारती है!

Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

Reality Of Life In Hindi Quotes​

Reality Of Life In Hindi QuotesDownload Image

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहां मिला है तो दवा भी यही मिलेगी!

जिंदगी मे एक किस्सा गज़ब का देखा,
ज़िंदे को डूबता और मुर्दे को तैरता देखा!

घर की बाते जब मोहल्ले में पहुंच जाएंगी,
तो जमे जमाए घर की नीव तो हिलेगी ही!

सफलता उन्हीं को मिलती है,
जो उसे पाने के लिए जी-जान लगा देते हैं!

जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं,
मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में

Reality Of Life In Hindi Quotes_0Download Image

गलती मनवाने से नहीं,
मानने से मुश्किलें जल्दी हल हो जाते हैं!

अनुभव ने मुझे केवल एक बात सिखाई है,
नया दर्द पुराने दर्द का इलाज है!

वक्त रहते बदल जाओ या वक्त को बदलना सीखो,
मजबूरिया को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो!

इंसान का स्वभाव ऐसा है कि जो लेकर जाना है उसे छोड़ रहा है,
और जो यहीं रह जाना है उसे जोड़ रहा है!

हर ठोकर इस बात की चेतावनी देती है,
की अब संभाल जाओ!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes Images In Hindi​

Reality Of Life Quotes Images In HindiDownload Image

जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है,
वह कभी भी अकेला नही रह सकता!

एक बस कंडक्टर सी हो गई जिंदगी,
सफर भी रोज का है और जाना भी कही नहीं!

सामने वाले के लिए आपकी जरूरत जितनी अधिक होगी,
वो आपसे उतने ही अच्छे लहज़े मे बात करेगा!

बुरे वक्त में धैर्य रखना ही
सबसे बड़ा साहस है!

वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए,
पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए!

Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में

Reality Of Life Quotes Images In Hindi_0Download Image

अब दूरियां ही सही रहेंगी तुझसे,
अब दिल और दर्द नहीं सह सकता!

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन ख़ुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी!

आईने की कीमत हीरे से कम सही,
लेकिन हीरा पहनने के बाद लोग आईना ही खोजते हैं!

मेरा मक़सद किसी और से बेहतर बनना नही है,
बल्कि खुद को पहले से बेहतर बनाना है!

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!

Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी

Reality Quotes On Life In Hindi​

Reality Quotes On Life In HindiDownlooad Image

जीवन में सबसे बड़ा योद्धा वही होता है,
जो हर चुनौती का सामना कर सके!

अच्छे लोगों का हमारे जीवन मे आना हमारी किस्मत है,
और उन्हें संभाल के रखना हमारा हुनर है!

इंसान अपने सोच, विचार, और कर्म के कलम से
अपने भाग्य की किताब लिखता है!

दीवार पर लगी हर ईट यही सोच रही होती है,
कि मकान उसके दम पर खड़ा है!

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और,
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव!

Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी

Reality Quotes On Life In Hindi_0Download Image

ज़िंदगी की तलाश इच्छा से शुरू होती है,
और इच्छा के चलते ही ख़त्म होती है!

दर्द का अपना अंदाज़ होता है,
उसे भी सहने वाले पसंद आते हैं!

बुरी संगत कोयले जैसी होती है,
गर्म हो तो हाथ जलाती है, ठंडी हो तो काला करती है!

हमेशा दूसरो की मदद के लिए तैयार रहिए,
क्या पता आपकी छोटी सी मदद से किसी की जिंदगी सवर जाए!

हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नही,
वो शहर में आए हमने मिले भी नही!

Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी

Reality Sad Life Quotes In Hindi​

Reality Sad Life Quotes In HindiDownload Image

मन जितना कम भटकेगा,
जीवन मे सुख उतना ही अधिक मिलेगा!

मुश्किल से राहों में एक कदम अपना बढ़ाया है,
हिम्मत की है थोड़ी सी और थोड़ा सा जुनून दिखाया है!

मुसाफिर कल भी था और आज भी हूं बस फर्क इतना है,
कल अपनों की तलाश मे था और आज खुद की तलाश मे हूँ!

जीवन में हर मुश्किल का हल ढूंढो,
समस्या का हिस्सा मत बनो!

जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती!

Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Reality Sad Life Quotes In Hindi_0Download Image

मिलता तो बहुत है हमे जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल नहीं है!

मैं चलता हूँ तो कारवां मेरे साथ चलता है,
ये गर्व की बात नहीं, भरोसे की बात है!

जिस रिश्ते में आपकी अहमियत खत्म हो गई हो,
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर है!

ऊपरवाला कर्म देखता है,
आपकी दौलत या हैसियत नही!

पहले लोग मरते थे आत्मा भटकती थी,
अब आत्मा मर जाती है लोग भटकते है!

Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi​

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In HindiDownload Image

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है है,
तो कुछ भरोसा करके रोते है!

मुश्किल हालातो में ही कामयाबी का फूल खिलता है,
जैसे तपते कोयले में ही कीमती हीरा मिलता है!

जनाब यहाँ माचिस की जरूरत नहीं पड़ती,
यहाँ तो आदमी, आदमी से जलता है!

हर दिन एक नई उम्मीद लेकर आता है,
बस हमें उसे देखना आना चाहिए!

जीवन वो फूल हैं जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर,
सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं! 

Best Inspirational Quotes On Reality Of Life In Hindi_0Download Image

मैं झुक के उसके सामने खड़ा क्या हुआ,
उसने मुझे पायदान बना दिया!

जहाँ तक तुम देख सकते हो, वहाँ तक जाओ,
जब तुम वहाँ पहुँचोगे, तो तुम और आगे देख पाओगे!

ईश्वर के सबसे करीब वही होता है,
जो बदला लेने की शक्ति होते हुए भी माफ कर दे!

ईश्वर की शरण में निस्वार्थ भाव से जाए,
क्योंकि आपको क्या चाहिए उन्हे पता है!

मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो ,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना!

FAQs:

Q:1 Life Best Line क्या है?

वक़्त आपका है, चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने मे गुजार दो!

Q:2 लाइफ की बेस्ट लाइन शॉर्ट क्या है?

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबाशी और धोखा दोनों पीठ पीछे ही मिलते है!

Q:3 जीवन के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?

सच को तमीज ही नहीं बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है!

निष्कर्ष:

दोस्तों, याद रखें, हर अनुभव, चाहे सुखद हो या कठिन, हमें कुछ सिखाता है. जीवन को पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ जिएं और हर पल को अपने तरीके से खास बनाएं.

यह Reality Life Quotes In Hindi ने यदि आपके दिल को छुआ हो या जीवन को नए दृष्टिकोण से देखने में मदद की हो, तो यह हमारी सफलता है. हमारे साथ बने रहे और अपने आप को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहे.

Leave a Comment