Attitude Status For Boys In Hindi: दोस्तों, एटीट्यूड लड़कों के आत्मविश्वास का प्रतिक है. एटीट्यूड जिंदगी जीने का तरीका और उसकी सोच का आईना होता है. यह Attitude Status For Boys In Hindi की मदद से आप अपने एटीट्यूड के जलवे बिखेर सकते है.
हर लडके का अपना ही अलग एटीट्यूड है. जब बात एटीट्यूड की आती है, तो लड़कों के लिए यह सिर्फ शब्द नहीं बल्कि उनकी पहचान होती है. यह Attitude Status For Boys In Hindi उन लड़कों के लिए है, जो अपने एटीट्यूड को स्टेटस के जरिए जाहिर करना चाहते हैं.
हमारे यह Attitude Status For Boys In Hindi आपको मोटिवेट करेंगे और आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को भी खास बना देंगे. आज की दुनिया में हर किसी का अपना अंदाज और एटीट्यूड होना बेहद जरूरी है.
खासकर Attitude Status For Boys In Hindi लड़कों की पहचान और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है. जब आप अपने व्यक्तित्व को दूसरों के सामने प्रस्तुत करते हैं, तो आपके शब्द और आपका स्टाइल बहुत मायने रखता है.
यही वजह है कि Attitude Status For Boys In Hindi लड़कों के लिए खास महत्व रखते हैं. यहाँ आपको बेहतरीन और असरदार Attitude Status For Boys In Hindi मिलेंगे, यह आपको आत्मविश्वास से भर देंगे और दूसरों को भी आपकी ओर आकर्षित करेंगे.
यहाँ हम आपके लिए चुनकर लाए हैं खास Attitude Status For Boys In Hindi, जो आपके व्यक्तित्व को सही तरीके से पेश करेंगे और आपके स्टाइल को और भी खास बनाएंगे.
उम्मीद है यह Attitude Status For Boys In Hindi जरुर पसंद आयेंगे. आपके अमूल्य सुझाव हमें यहाँ भेजे.
Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English
Attitude Status For Boys In Hindi
नाम बनाने के लिए कभी कभी,
अपना नाम बदनाम भी करना पड़ता है!
मैसेज तो दूर की बात है मेरी जान,
अब तुझे तो मेरे नाम का नोटिफिकेशन भी नही आएगा!
अपनी शख्सियत की तुझे क्या मिसाल दूँ,
लोग जलते हैं जहां हमारा जिक्र आता है!
परख ना सकोगे ऐसी शख्शियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूँ जो जाने कद्र मेरी!
जिस चीज का तुम्हे खौफ है,
बेटा उस चीज का हम शौक रखते हैं!
Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में
वो हमारी गिनती में भी नहीं हैं,
जो आजकल खुद को हमारा मुखालिफ समझते हैं!
चाहने वाले हज़ारो है मेरे यारो,
दो चार दुश्मनो से कोई फर्क नहीं पड़ता!
साथ चलता हूं मगर अकेला चलता हूँ,
दोस्तों से बात करता हूं पर चुप्पी साथ रखता हूँ!
उतना ही बोलो जुबान से,
जितना फिर सुन सको कान से!
वक्त वक्त की बात है पगली,
आज ना सही कल तो भी मेरे नाम की दीवानी होगी!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में
Royal Attitude Status In Hindi For Boy
हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते,
कुछ तो हमारे ऐटिटूड के अंदाज से जल जाते है!
खुद को अपनी नजरो में गिराना छोड़ दे,
जो तुझे ना समझे तो उन्हें समझाना छोड़ दे!
जालिम दुनिया में ऊंचा नाम है,
जलती है दुनिया हमसे जलाना हमारा काम है!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Status In Hindi Attitude For Boy
और हम तुम्हें वहीं खड़े नज़र आएंगे,
जहां तुम्हारे बड़े भागते हुए नज़र आएंगे!
नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,
लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं!
ज़िन्दगी की हर मुश्किल को चुनौती समझता हूँ,
हर आने वाली मुसीबत से लड़ता रहता हूँ!
हम जख्म गहरे देंगे,
तुम थोड़ा सब्र तो करो!
किसी का दिमाग चलता है किसी का सिक्का चलता है,
हमारा तो ऐटिटूडचलता है.
Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં
Best Attitude Status For Boys In Hindi
बेटा तू चुगली करना छोड़ दे,
हम उँगली करना छोड़ देंगे!
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला चलता है!
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
यह दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर!
सब्र कोई कमजोरी नहीं होती,
ये वो ताकत है जो सब में नहीं होती!
इस दुनिया मैं दो ही चीजों की वैल्यू है,
एक जमीनों की और दूसरा मुझ जैसे कमीनो की!
Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर,
बेबी मेरे स्टेटस के लाखो दिवाने!
झूठी शान के परिंदे ही फड़फड़ाते हैं,
खानदानी बाज़ुओं की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती!
न माथा टेकता हूँ न सर झुकाता हूँ,
अपने Attitude को कभी नहीं भुलाता हूँ!
बहोत शरीफ हु में,
जब तक कोई उंगली ना करे!
देख मेरी जान दूसरों से जलने वाले हम नहीं,
और हम पर मरने वाले कम नहीं!
Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં
Sad Attitude Status In Hindi For Boy
मेरी खोपड़ी की झोपड़ी हिलाया न,
तो तेरी हस्ती की बस्ती जला दूंगा!
बदतमीज होना भी जरुरी है जिन्दगी मैं ,
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती!
यह जमाना जलेगा हमसे हम और जलाएंगे,
हमारे पहले भी दुश्मन बहुत थे हम और बनाएंगे!
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!
मेरे पास जुनून है तभी तो,
तेरा गुरुर मेरे सामने चकनाचूर है!
Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English
बुरे नहीं थे हम पर सबको बुरे लगे,
अगर सच में बुरे होते तू सोचो कितने फ़साद होते!
ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती!
दिल में आग है जवानी की, जुनून अंगारों सा धधकता है,
ज़िन्दगी बेपरवाह गुज़रती है, दुनिया से डरना क्या?
अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहा पर इज्जत नहीं, वहा से उठकर जाना भी सीखो!
हम वो है जो बातो से जात,
और हरकतों से औकात नाप लेते है!
Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English
Attitude Status In Hindi 2 Line For Boy
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!
वक्त का इंतजार कीजिये जनाब,
इस बार हम नहीं आप हमसे मिलने आयेंगे!
विरोध से मेरी शख्सियत संवरती है,
मैं जलने वालों का बड़ा सम्मान करता हूँ!
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा!
नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,
लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है!
Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English
लोग बातें बनाते रह जाएंगे,
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ,
उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ!
थी कभी एक बात की वजह से लड़ाई,
अब बिना वजह के Attitude मेरी अदा है!
शरारत करो, साजिशे नहीं,
हम शरीफ है, सीधे नहीं!
बहुत कर लिया शेरों ने राज़,
अब आई है मेरी बारी, अब मैं करूँगा आज शिकार!
Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર
Attitude Status In Hindi For Boy Facebook
टूटा हूँ मगर हारा नही हूँ,
अकेला हूँ मगर बेसहारा नही हूँ!
हम भी एटीट्युड वहीँ दिखाते है,
जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है!
गज़ब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी कुछ लोग धूप से नही मुझसे जलते है!
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के,
आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन!
पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे,
लेकिन शराफत से हमारी कभी बनी नहीं!
Also Read: Suvichar In Hindi | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में
जब हम इज़्ज़त देते हैं तो हिसाब नहीं करते,
और जब लेते हैं तब लिहाज़ नहीं करते!
खुश रहो या खफा रहो,
बस हमसे दूर और दफा रहो!
ऐ दोस्त, दुनिया को हम क्या बतायेंगे,
जो अपनी ही नज़रों में खुद को ढूंढते रहेंगे!
माफी पर अपनाना सीखो, गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत, वहा से उठकर जाना सीखो!
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो सर्कस में शेर नाचते हैं!
Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में
Instagram Status In Hindi For Boy Attitude
जो इज्जत देगा उसी को इज्जत मिलेगी,
हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते!
अपना उसूल सीधा है, प्यार के बदले प्यार मिलेगा,
और औकात से बाहर गए तो मार मिलेगा!
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है!
फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में,
तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से!
जिन्हे हम जहर लगते हैं,
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं!
Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
बदमाशी की बात मत कर बेटा,
लोग तेरी बंदूक से ज़्यादा हमारी आँखों से डरते हैं!
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से,
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से!
किसी और की नज़र में अपनी क्या कीमत है,
जब खुद को भी अपनी नज़र में ऊंची औक़ात नहीं है!
माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा!
अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब,
उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते!
Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी
Best Attitude Status In Hindi For Boy
बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे!
अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में,
तुम सिर्फ उतना ही जानते हो, जितना हमने बता रखा है!
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलते हैं,
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से जलते हैं!
दूसरों को पसंद आना जरुरी नहीं समझता मैं,
खुद को पसंद हूँ मेरे लिए बस ये काफी है!
जिन तूफानों में लोगों के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते है!
Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
अपना मुकाम हमेशा अलग बना कर चलता हूँ,
नजर हमेशा नीचे पर सर उठा कर चलता हूँ!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!
अपने दिल की सुन जब तेरा दिल मेरे लिए धड़का,
मैंने समझा था मेरा प्यार कामयाब हुआ है!
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है!
गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का,
वरना तेरी औकात दिखाने का हूनर मैं भी रखता हूँ!
Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में
Full Attitude Status In Hindi For Boy
भूल मत तू एक शेर है,
कुछ और नही बस मेंरे दहाड़ने की देर है!
मेहनत करने वाले परिंदे है,
जनाब उड़ने में थोडा टाइम तो लगेगा!
अजीब जमाना चल रहा है,
जिसको देखो जल रहा है!
जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिए हूँ,
मैं खुद को नही देखता औरों की नजर से!
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं,
पर कोई बुराई करे इतना किसी को हक़ नहीं!
Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में
अकेला ज़रूर चलता हूँ,
पर किसी के पीछे नहीं!
मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते!
हमने किसी से कुछ नहीं माँगा है बस इतना चाहा है,
कि दुनिया हमारे जैसा ही एक और इंसान पैदा करे!
तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ!
तू चालाकी से कोई चाल तो चल,
जितने का हुनर मुझमे आज भी है!
Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में
Whatsapp Status In Hindi Attitude For Boy
खौफ तो कुत्ते बनाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है!
खुद मेँ झाँकने के लिए जिगर चाहिए,
दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख़्स माहिर है!
हमारी पहचान तो आग की तरह है,
जहां से गुजरते हैं लोग जल जाते हैं!
तू जिसे जुर्म कहता है,
मैं बादशाह हूँ उस दुनिया का!
रूठे हुओ को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही!
Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में
किसी की हैसियत से कोई ताल्लुक नहीं,
ख़ुद की दुनिया के बादशाह हैं हम!
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है!
दिल की बात करने का हुनर सीख लिया है हमने,
पर दिल की बात सुनने का हुनर अब तक नहीं सीख पाए!
हम कुछ दिन खामोश क्या हुए,
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया!
शांत बैठे है हम,
कमजोर समझने की गलती मत करना!
Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी
Attitude Status In Hindi For Boy Instagram
वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है तो हम भी शरीफ नहीं!
मैं अपनी तारीफ खुद करता हूँ क्योंकि,
मेरी बुराई का ठेका दुनिया वालो ने ले रखा है!
मीठे लोगों से मिल कर मैंने जाना,
कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते हैं!
खुद में काबिलियत लाओगे,
तो खुद को वंचित नहीं चर्चित पाओगे!
आदत नहीं हमे पीठ पीछे वार करने की,
दो शब्द कम बोलते है पर सामने बोलते है!
Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी
समंदर तेरा हुआ तो क्या हुआ,
मेरी कश्तियां मुझे डूबने नहीं देती!
अब हम हर ख़ास को आम करेंगे,
यूं ही किस्सा तमाम करेंगे!
मेरी राहें कठिन हैं, मेरा रास्ता मुश्किल है,
पर मैं अपनी मंजिल पा लूंगा, क्योंकि मेरी हिम्मत बहुत ज्यादा है!
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है!
शरीफ रहोगे तोदुनिया बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तोदुनिया सलाम करेगी!
Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी
Facebook Status In Hindi Attitude For Boy
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में!
बहुत कमाल का हुनर है मुझमे लिखने का,
मैं दो लफ़्ज़ों में तुम्हारी औकात लिख सकता हूँ!
मेरे Attitude में इतना करंट है,
की तू जलके खाक हो जायेगी!
इतनी सी खुवाईश है के एक शहर बनाऊं,
और तूझे उस शहर की रानी!
वहां तक तो साथ चलो जहाँ तक साथ मुमकिन है,
जहाँ हालात बदलेंगे वहां तुम भी बदल जाना!
Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
जो पानी पर लिख दूं तारीफ अपनी,
तो समुंदर भी हमारे हुस्न का गुलाम हो जाए!
कामयाबियों का जूनून होना चाहिए,
फिर मुसीबतों की क्या औकात!
न तेरा दिल चाहिए, न तेरी जान चाहिए,
बस अपनी आजादी चाहिए, जिसके लिए मैं पागल हूँ!
जो धूल तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने की बात कर रहे हैं!
स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
वरना जमाने के लिए मेरी नशीलीआँखों के इशारे ही काफी है!
Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Love Attitude Status In Hindi For Boy
शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं!
हमारा नाम ही काफी है तुम्हारी महफ़िल में,
हम खुद आ गए तो तुम भी दीवाने हो जाओगे!
जा पगली जी ले अपनी जिन्दगी,
हम मोहब्बत के बादशाह है जो बेवफाओं के मुह नहीं लगते!
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है!
मुझे शौक है बिना वजह मुस्कुराने का,
और लोगो को ऊपर से निचे तक जलाने का!
Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
किरदार का मजबूत होना भी ज़रूरी है,
हर कोई इज़्ज़त के काबिल नहीं होता!
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता!
मेरे Attitude में पैदा ही शेर था,
इसलिए किसी और का साया नहीं चाहता!
बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे!
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तोकोई रिश्ता मत निकाल लेना!
Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स
Attitude Status In Hindi For Boy Images
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा!
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए,
सांप के ख़ौफ़ से जंगल नहीं छोड़ा करते!
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का!
ये मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से अपनी प्यार हो!
साइलेंट हो जा,
वरना मैं वायलेंट हो जाऊंगा!
Also Read: Sad Quotes In Hindi | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में
मैं वहां तक अच्छा हूँ,
जहां तक आपके अनुसार हूँ!
मोहब्बत भी ठंड जैसी है,
लग जाये तो बीमार कर के ही छोड़ती है!
कॉलेज की लड़कियों से कहो,
मुझे उनका कोई मोह नहीं,
क्योंकि मैं अपने आप में ही एक दुनिया हूँ!
रिश्तों से आजाद मैं, नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूँ, पीठ पीछे बदनामी नही करता!
तुम जलन बरकरार रखना,
हम अपने जलवे बरकरार रखेंगे!
Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में
निष्कर्ष:
उम्मीद है, यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आपकी पहचान को और भी मजबूत बनाएगी. अपने दोस्तों के साथ इन्हें शेयर करें और अपनी अनोखी पहचान बनाएं. हमें यकीन है कि यह पोस्ट आपके जीवन में पोजेटिव बदलाव लाएगी.