Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में

Love It? Share It!

Sad Shayari In Hindi: दोस्तों, हर दर्द की अपनी एक कहानी है. कोई इस कहानी को शब्दों में पिरोता है तो कोई दिल में दबा के रखता है. यह Sad Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी उदासी को दुनिया के सामने एक्सप्रेस कर सकेंगे.

जब भी हमारा दिल उदास होता है या मन किसी बात से परेशान होता है, तो अक्सर हम अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने के लिए शब्दों की तलाश करते हैं. Sad Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को बड़ी खूबसूरती और गहराई से व्यक्त करती है.

जीवन में खुशियां और गम एक सिक्के के दो पहलू है. कभी ख़ुशी मिलती है तो कभी गम. यह Sad Shayari In Hindi आपके जज़्बातों को सही तरीके से व्यक्त करने में मदद करेंगे.

यह Sad Shayari In Hindi की मदद से हमने आपके दिल को सुकून देने और आपके दर्द को शब्दों का रूप देने का प्रयास किया है. दुख भरे लम्हे हर किसी की ज़िंदगी का हिस्सा होते हैं.

यहाँ में हमने दिल को छू जाने वाली Sad Shayari In Hindi का एक अनोखा कलेक्शन तैयार किया है, जो आपकी उदासी को बयां करने का एक खास जरिया बनेगी.

इस पोस्ट में हमने आपके लिए चुनिंदा Sad Shayari In Hindi का संग्रह शेयर किया है, जो आपके दिल की गहराई को छू लेगी और आपके फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का मौका देगी.

उम्मीद है यह Sad Shayari In Hindi आपको जरुर पसंद आएगी. आपके अमूल्य सुझाव हमें यहाँ भेजे. Sad Shayari In Hindi को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहे.

Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi

Download Image

मिल जायेगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता!

तुमने तो सिर्फ सुना है हम पर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना सच में खून पीती है!

एक ख़्वाब था जो फिर आँखों में बिखर गया,
कोई बहुत करीब से गुजर गया!

रोज़ खुद को समेटते हैं हम और हर रोज़ ही टूटते हैं हम,
जब से छोड़ दिया है तूने हर रात हम रोते हैं हम!

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हूँ मै,
इश्क़ वालों किसी का टुटा हुआ खुवाब हूँ मै!

Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi_0Download Image

बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!

तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,
तुझसे मिल कर उदास रहता हूँ!

तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!

इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है!

बिखरे हैं ख्वाब आँखों में आंसुओं का समंदर है,
तेरी यादों का जलजला मेरे दिल का अंधेर है!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life​

Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा की खामोश क्यूँ हो!

पहले सौ बार कभी इधर कभी उधर देखा है,
तब कही डर के तुझे एक बार देखा है!

दिल में उतर जाए तो फिर क्या करें,
कहने को ज़माना चाहे बदले मोहब्बत नहीं!

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आंसूं,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life_0Download Image

बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना,
दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना!

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ,
मैं दिल को उस मकाम पर लाता चला गया!

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!

ये वक्त का सफर बड़ा अजीब सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर ख़ामोशी से!

टूटा हुआ दिल, बिखरे हुए सपने,
तेरे बिना जिंदगी, कुछ भी नहीं लगती अपने!

Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Sad Shayari With Images In Hindi​

Sad Shayari With Images In HindiDownload Image

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की,
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे!

जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!

दुःख और दर्द तो भुलाया जा सकता है,
पर अपनों से मिला हुआ धोखा कभी नहीं!

बदल गया वक़्त सदियों की तरह,
मगर तेरी यादों की वो खुशबू नहीं बदली!

अकेलापन मेरे ऊपर एक कपड़ा की तरह बांध जाता है,
इसकी गले में, मेरा दिल टूट गया!

Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Sad Shayari With Images In Hindi_0Download Image

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं,
और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया!

कभी खुद पर कभी हालात पर रोना आया,
बात निकली तो हर एक बात पर रोना आया!

तुमपर भी यकीन है, और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है, हमे दोनो का इंतजार है!

आज के ज़माने में जिसको जितनी इम्पोर्टैंट्स दो,
वो उतना ही हर्ट करता है!

रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम चाँद से भी रूठ गए!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Very Sad Shayari In Hindi​

Very Sad Shayari In HindiDownload Image

तेरे वादे का तू जाने मेरा तो वही इरादा है,
जिस दिन सांस छूटेगी उसी दिन आस टूटेगी!

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!

जितना करना था इंतजार कर लिया,
अब तुम न ही हो तो अच्छा है!

कभी किसी की खुशियों का मतलब पूछो,
उनके दिल में कितनी चोट है, ये पूछो!

मोहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Very Sad Shayari In Hindi_0Download Image

जिंदगी की राहों में जब कोई मोड़ आता है,
दिल के अंदर एक अजीब सी बेचैनी छा जाती है!

तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहां को कहीं बे-दिली से हम!

खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!

आखो से पढ़ो और जानो रज़ा क्या है,
हर बात लफ्ज़ो से बया हो तो बात क्या है!

तेरी यादों के सहारे जिए जा रहे हैं,
बिन तेरे हम भी कुछ अधूरे से रहे हैं!

Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Alone Sad Shayari In Hindi​

Alone Sad Shayari In HindiDownload Image

अक्सर वही लोग हम पर वार करते हैं,
जिनपर हम हद से ज्यादा ऐतबार करते हैं!

हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!

डालकर आदत बेपनाह मोहब्बत की,
अब वो कहते है समझा करो वक्त नहीं है!

बरसात के मौसम में भी अधूरी है ये तन्हाई,
दिल में बसी है एक गहरी सादगी की प्यास!

एक भारी दिल हर कदम पर मेरी गिरावट करता है,
दुख के भूलभुलैया में, मैं एक बेबस जहाज हूँ!

Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

Alone Sad Shayari In Hindi_0Download Image

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है!

यूं ही दिल ने चाहा था, रोना रुलाना,
तेरी याद बन गई बहाना!

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है,
दिल भर जाने के बाद लोग, याद करना बंद कर देते है!

हर रात तेरी यादों की कश्ती में बैठे,
अनजान समंदर में, खुद को ही तैरते पाते हैं!

Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

Heart Touching Sad Shayari In Hindi​

Heart Touching Sad Shayari In HindiDownload Image

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे!

ओर फिर वो घर वीरान हो गया,
जिस घर की दुल्हन बनने की उसने कसमें खाई थी!

तुझे मेरी कदर उस दिन होगी ,
जिस दिन हम तेरी पहुँच से दूर जा चुके होंगे!

रातें लम्बी हैं, ख्वाबों में छुपा दर्द है,
खामोशियों की बहुत गहराईयों में चुपा आंसू है!

तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है!

Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર

Heart Touching Sad Shayari In Hindi_0Download Image

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो,
अपनों के बिना सूनी ही लगती है!

मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया,
हर फिक्र को धूँएं में उड़ाता चला गया!

राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए!

दिल चाहे जितना भी तकलीफ क्यों ना दे,
पर तकलीफ देना वाला हमेशा दिल में ही रहता है!

वक्त रुक जाता है, पर यादें नहीं जाती,
तेरी मोहब्बत में हर खुशी भुलाई जाती है!

Also Read: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari In Hindi​

Broken Heart Sad Shayari In HindiDownload Image

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता है,
समझा लेना वह जख्म किसी अपने ने दिए है!

अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!

आंखे पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या है,
हमेशा लफ़्ज़ों से बात हो तो मजा क्या है!

दिल टूटा है, ख्वाबों का जहां सिर्फ रौंगतें हैं,
मोहब्बत की राहों में बस तन्हाई और तक़दीर है!

सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को!

Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari In Hindi_0Download Image

सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!

सुबह होती है, शाम होती है,
उम्र यूं ही तमाम होती है!

घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं!

वक्त के हालात, इंसान को वो बना देता है,
जो वो कभी था ही नहीं!

तेरे जाने के बाद, जिंदगी से प्यार कम हो गया,
हर लम्हा, हर पल, बस इंतजार हो गया!

Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Dosti Sad Shayari In Hindi​

Dosti Sad Shayari In HindiDownload Image

अगर मेरे चले जाने से तू खुश है,
तो तुझे तेरी खुशी मुबारक!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

एक घुटन सी रहती है दिल में ,
जब कोई दिल में तो रहता है मगर साथ नहीं!

आँखों में छूपी है पलकों की चुप्पी,
दिल की गहराइयों में एक अजीब सी उदासी है!

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से!

Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी

Dosti Sad Shayari In HindiGÇï_0Download Image

लोग हमें कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं,
इस दर्द भरी ज़िंदगी में गम भी छुपाते बहुत हैं!

इस मरज़ को मरज़-ए-इश्क़ कहा करते हैं,
न दवा होती है जिस की न दुआ होती है!

मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हूँ,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया!

तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है!

तेरी यादें मेरी सांसों में बसी हैं,
तेरे बिना ये जीवन बस एक कसक सी है!

Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

Sad Shayari In Hindi For GirlfriendDownload Image

ख्वाबों का सफर है, रातें हैं सवारी,
मोहब्बत का सफर है, दर्द ही सहारा है!

मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था,
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया!

तुम्हारी यादें मेरे लिए वो कैदखाना है,
जहां मेरी रूह तुमसे इश्क करने की सजा काट रही है!

न जाने कौन सा ऐसा छुपा हुआ रिश्ता है तुमसे ,
हजारों अपने है मगर याद तुम ही आते हो!

आंसू बरसते हैं जैसे बादलों की तरह,
हर बूंद दुख की कहानी, एक चुप रोना!

Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend_0Download Image

वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी,
मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा!

तुम कभी सामने आकर बैठो और फिर,
आँख और ज़ब्त का झगड़ा देखो!

लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो!

रिश्तो के बाज़ार में वही इंसान अकेला रह जाता है,
जो दिल से सोचता और दिमाग से पैदल हो!

जब से तू चली गई, सब कुछ वीरान है,
दिल में बस एक दर्द का तूफान है!

Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

Friendship Sad Shayari In Hindi​

Friendship Sad Shayari In HindiDownload Image

लड़ झगड़ कर ही सही ,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश्क ही है!

एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया!

क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

न दर्द भरी रातों में दिल को छुपा के रोते हैं,
खुद से जुदा तनहा है ज़ख़्मों में बसी ये रूह है!

मर जाता हु जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Friendship Sad Shayari In Hindi_0Downoad Image

हर तरफ तू नजर आता है मुझे,
तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे!

मैं तो चलती हूँ तेरे इश्क़ के अंगारों पर,
पाँव जलते हैं मगर दिल को क़रार आता है!

चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते!

ए जिंदगी कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
अपने आ रहे है दिखावा करना है!

दिल टूटा, आंसू छुपाए,
मोहब्बत में बस यही बात आई!

Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi​

Best Sad Shayari In HindiDownload Image

मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की,
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना!

हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दूँ!

नाराज़ नहीं हों किसी से भी बस कुछ खाश लोग थे ,
जो अब आम हो गए है मेरी नज़रों में!

तेरी यादों का साया जब भी आता है,
आँखों से आँसू खुद ब खुद बह जाते हैं!

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!

Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी

Best Sad Shayari In Hindi_0Download Image

वो सूखे पत्तों की कश्मकश बहुत अजीब है,
अक्सर जिंदगी की तरह बिखर जाती है!

इसी इंतज़ार में बैठे हैं उन की महफ़िल में,
के वो निगाह उठाएं तो हम सलाम करें!

करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो!

एक बात हमेशा याद रखे, बटर लगाने,
वालो के हाथ हमेशा फिसलते है!

ख्वाब बिखरे, आरज़ू रोई,
इश्क में हमने खुद को खोई!

Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी

Emotional Sad Shayari In Hindi​

Emotional Sad Shayari In HindiDownload Image

ये दिल अब किसी का ऐतबार नहीं करता,
करता है नफ़रतें मगर प्यार नहीं करता!

वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया!

घुटना सी होने लगी है इश्क जताते हुए,
मै रूठ गयी हूँ तुम्हे मानते हुए!

दिल की तन्हाई में आवाज नहीं होती,
यादों के साए में भी आवाज नहीं होती!

उदासी दमों के बीच जगहें भर देती है,
खोखलापन में मेरा दिल चुपचाप फूलता है!

Also Read: 2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी

Emotional Sad Shayari In Hindi_0Download Image

ख्वाबों की तरह ही रंगीन होती है जिंदगी,
हकीकत से भी गहरा रिश्ता जोड़ती है जिंदगी!

तुझ को चाहूं अंदाज़ बदल बदल के,
मेरी ज़िन्दगी का एकलौता इश्क़ हो तुम!

कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू!

अपनों की धोखेबाज़ी और दग़ाबाज़ी,
से बढ़कर और कोई धोका नहीं होता!

यादें अधूरी, रातें सुनी,
तेरे बिना जिंदगी लगे बिन पानी की नदी!

Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Hindi Sad Shayari In English​

Hindi Sad Shayari In EnglishDownload Image

Wo Insan Bhi Dur Ho Gaya Jo Kaha Karta Tha,
Tumse Dur Hokar To Mar Jaunga!

Chale Jaiye Janab,
Ab Himmat Nahi Hai Tumhe Rokne Ki!

Tanhai Ka Ek Alag Hi Maza Hai,
Isme Dar Nahi Hota Kisi Ke Chhod Jane Ka!

Jisko Chaha Usne Kabhi Chaha Nahi,
Ab Dil Mein Bas Udasi Ke Saye Rehte Hain!

Bas Khwab Dikhate Rahe Sone Nahi Diya,
Achhe Tere Khayal The Rone Nahi Diya!

Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Hindi Sad Shayari In English_0Download Image

Anjan Raho Par Chal Raha Tha,
Zindagi Se Mulakat Ho Gayi!

Tu Humein Un Dinon Mein Kyun Na Mila,
Jab Humein Shauk Tha Sawarne Ke!

Aise Mahol Mein Dawa Kya Hai Dua Kya Hai,
Jahan Katil Hi Puche Ki Hua Kya Hai!

Sach Ko To Tamiz Hi Nahi Hai Bat Karne Ki,
Jhuth Ko Dekho, Kitna Mitha Bolta Hai!

Chupke Se Aansu Bahe,
Dil Mein Dard Ki Lehre Chale!

Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Shayari English In Hindi​

Sad Shayari English In HindiDownload Image

Ek Dhoka Bhi Zaruri Tha,
Dil Apni Aukaat Bhul Raha Tha!

Ek Bat Bolun Agar Zindagi Pyari Hai To,
Zindagi Mein Kabhi Mohabbat Mat Karna!

Uska Milna Ek Iccha Ki Tarah Tha,
Kambakht Puri Hote Hi Badal Gaya!

Dil Tutne Ka Gham Jab Bhi Yad Aata Hai,
Aankhon Se Ashkon Ka Sailab Chhut Jata Hai!

Apno Se Dil Lagane Ki Aadat Nahi Rahi,
Har Waqt Muskurane Ki Aadat Nahi Rahi!

Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

Sad Shayari English In Hindi_00Download Image

Yeh Zindagi Bhi Bahut Khubsurat Hai,
Yeh Har Roz Naye Naye Rang Dikhati Hai!

Bahut Juda Hai Auron Se Mere Dard Ki Kahani,
Zakham Ka Nishan Nahi Hai Aur Dard Ka Ilaj Nahi!

Intezar Uska Jisko Ehsas Tak Nahi,
Ek Sham Ki Mulakat Ko Ishq Samajh Baithe!

Nigahon Se Bhi Chot Lagti Hai Janab,
Jab Koi Dekh Kar Bhi Andekha Kar Deta Hai!

Kash Koi Samajh Pata,
Is Dil Ke Dard Ki Gehrai!

Also Read: Sad Quotes In Hindi​ | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में

Sad Shayari English In Hindi_0_0Download Image

Ek Mohabbat Aur Karunga,
Ek Judai Aur Sahi!

Kai Bar Hum Bohot Gehre Rishte,
Hum Behad Halke Logon Ke Saath Bandh Lete Hain!

Kadwahat To Yun Hi Badnam Hai,
Dil To Aksar Mithe Log Todte Hain!

Kitni Baar Roya Hun Teri Yadon Mein,
Par Tere Bina Yeh Aansun Bhi Bewafa Ho Jate Hain!

Khushi Ki Yadein Ab Dard Mein Dhaki Hui Hain,
Bhule Hue Raste Mein Sukhe Hue Phulon Ki Tarah!

Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In English Hindi​

Sad Shayari In English HindiDownload Image

Bat Sah Gaye To Rishte Reh Gaye,
Bat Keh Gaye To, Rishte Dhah Gaye!

Zaruri Nahi Ki Hum Sabko Pasand Aaye,
Bas Zindagi Aise Jiyo Ke Rab Ko Pasand Aaye!

Humare Aib To Ujagar Hai Sahab,
Fikr Wo Kare Jinke Gunah Parde Mein Hain!

Wo Waqt Bhi Kya Waqt Tha,
Jab Teri Mohabbat Mein Har Dard Bhulaya Karte The!

Ashk Bah Jaye To Dil Aap Sambhal Jata Hai,
Kash Khuda Har Shakhs Ko Rone Ki Sahulat Deta!

Sad Shayari In English Hindi_0Download Image

Din Mein Uska Zikr Hua Tha,
Rat Bhar Uski Yad Aayi!

Khafa Rehne Ka Shauk Bhi Pura Kar Lo Tum,
Lagta Hai Tumhe Hum Zinda Achhe Nahi Lagte!

Fir Kam Kar Di Logon Se Guftagu Maine,
Fir Khamoshi Se Meri Khub Banne Lagi!

Teri Yaadein Jab Bhi Aati Hain,
Dil Ki Gehrai Mein Udasi Chhod Jaati Hain!

Zindagi Ab Aise Na Rulaya Kar Mujhe,
Teri Parwah Karne Wale Kabke Chale Gaye!

निष्कर्ष:

आशा करते है यह Sad Shayari In Hindi का यह कलेक्शन आपके दिल के करीब रहेगा.  हमें उम्मीद है कि ये Sad Shayari In Hindi आपको अपनी फीलिंग्स को समझने और व्यक्त करने में मदद करेगी.  अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो इसे अपने करीबियों के साथ जरूर शेयर करें.

आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है. हमें अपने अनुभव जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया.

Leave a Comment