धीरे-धीरे समय बीतता जा रहा है, यह वर्ष 2021 भी अतीत का हिस्सा बनने जा रहा है और अपनी सारी त्रासदी को अपने साथ ले कर 2022 को अपने चाहने वालों के साथ एक बहुत ही नया साल मुबारक हो। जैसा कि आप में से कई लोगों ने इस नए साल की योजना बनाई है और जश्न मना रहे हैं, हम आपकी योजना के साथ अपनी रचनात्मकता को भी मिला सकते हैं। Happy New Year Hindi Wishes and Quotes.
Presenting a few newly created Happy New Year Hindi Wishes 2022 Photos with quotes for you all making this year more awesome for friends and family. Send these greetings and wises to them in order to present your love to them and they care for them.
Happy New Year Hindi Wishes

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !
बीते साल को भूल जाएँ आने वाले साल को गले लगाएँ करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से इस साल सारे सपने पूरे हों जाए आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं I
2022 नव वर्ष मुबारक होZ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
Happy New Year Hindi Wishes Images

हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है, नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…
नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं, तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं, दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल, इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में… Happy New Year Dear
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष, आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष! Happy New Year
Happy New Year Hindi Wishes Love

इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना!! Happy New Year My Love
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है Happy New Year My Love
2022 नव वर्ष मंगलमय हो!
नव वर्ष की आपको बधाइयाँ
इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले, मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले, मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने, तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले!! Happy New Year My Love
सोच किसी अपने से बात करें अपने किसी को याद करें किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएँ देने का दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे 2022के नए साल की सुभकामनाएँ
Happy New Year Hindi Wishes January

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना। पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही है दोस्त अपनी तम्मना।
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!
नया है साल, नया है यह सवेरा; सूर्य की इस नयी किरण से दूर हो निराशा का अँधेरा; फैले खुशियाँ चारों ओर दुखों का ना हो कहीं बसेरा। आप सब को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!
सबके लिए हो मंगलमय, नए वर्ष का एक-एक पल, भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो, सबके लिए हो उज्जवल कल.. नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Hindi Wishes Shayari

मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश। पुराने साल को अलविदा हैं भाई आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
इस रिश्ते को यूं ना यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाये रखना, बहुत प्यारा सफल रहा 2022 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना! हैप्पी न्यू ईयर 2022
नए साल में तू फिर से संभल, गलत काम में न तू करना पहल, जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे, बस देखने की तू अपनी नजरें बदल।
इस नए साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए सभी के दिलो में सिर्फ ऐसी चाहतें हो
सब लोग मानें आपको Dear, आपका हर दिन हो । Clear, God आपको दे इस बार ज़बरदस्त New Year Happy New Year 2022.
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिकर जायगी, जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी, नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे, ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी
- More Content and Images to download…
आखिरी चीज जो मायने रखती है वह यह है कि आप सभी को मेरा काम कैसा लगा, इसके लिए आप नीचे एक टिप्पणी छोड़ सकते हैं। हमारे होमपेज पर जाना न भूलें, हम अपडेट करते रहते हैं और ऐसे सुंदर उद्धरण चित्र बनाते रहते हैं जिनका नाम thequotesgram.com है…
You can also follow us on Facebook, Twitter, and Pinterest for regular updates. Have a nice life😉…
Top 3 Hindi Happy New Year

- हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नये साल में आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है, नये साल की हार्दिक शुभकामनाये
- इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का, बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना!!
- मिले आपको शुभ संदेश, धरकर खुशियों का वेश। पुराने साल को अलविदा हैं भाई आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
2 thoughts on “50 Happy New Year Hindi Wishes & Quotes Images 2022”