2 Line Shayari In Hindi | Best 252+ दो लाइन शायरी इन हिंदी

Love It? Share It!

2 Line Shayari In Hindi: दोस्तों, शायरी के माध्यम से हम अपने दिल की बात दुनिया के सामने बड़ी आसानी से प्रगट कर सकते है और इसलिए आज हम हमारे इस ब्लॉग में आपके लिए लेकर आए है दिल छू लेने वाली, मोटिवेशन और अनमोल 2 Line Shayari In Hindi का बेहतरीन संग्रह.

2 Line Shayari In Hindi हमारी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सरल शब्दों का माध्यम है. यह सचोट रूप से प्रस्तुत करने पर सामने वाले के दिल तक आसानी से पहुच जाती है. हमारे विचारों और अनुभवों को साझा करने का अवसर भी देती है.

शायरी केवल शब्दों का खेल नहीं है यह फीलिंग्स का एक सशक्त माध्यम है जो हमें एक-दूसरे से जोड़ता है. ये 2 Line Shayari In Hindi सिर्फ शब्दों का मेल नहीं है, बल्कि दिल की आवाज है.

हमें उम्मीद है कि यह 2 Line Shayari In Hindi संग्रह आपके दिल को छू गया होगा और आप इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ जरूर साझा करेंगे. साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई, तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें और अपने विचार हमें यहाँ बताएं!

2 Line Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अपनी फीलिंग को साझा करे. हमसे जुड़े रहे.

Also Read: Good Morning Quotes In Hindi | 147+ शानदार गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi

2 Line Shayari In Hindi

Download Image

मेरा किरदार ही मेरी पहचान है,
वरना मेरे नाम के तो लाखों इंसान हैं!

सोने के जेवर और हमारे तेवर,
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं!

पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसपे!

फ़ालतू के दिखावे से दूर हूँ,
तभी तो सादगी के लिए मशहूर हूँ!

जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा,
हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा!

Also Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 285+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi_0Download Image

औरों ने भी चाहा तो है मुझ सा होना,
ये बात अलग है के मुमकिन नहीं मुझ सा होना!

मुझे समझने के लिए आपका,
समझदार होना जरूरी है!

इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बर्बाद हुए!

जो कभी अलविदा कह कर गये थे,
वो आज अजीज़ बन कर आ रहे हैं!

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की!

Also Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 222+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

2 Line Love Shayari In Hindi​

2 Line Love Shayari In HindiDownload Image

तुम्हारी आँखों में खो जाता हूँ मैं,
हर पल तुम्हारे करीब आना चाहता हूँ मैं!

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!

मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए,
बस तुम्हारा वक्त और थोड़ा सा प्यार चाहिए!

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने!

Also Read: Struggle Motivational Quotes In Hindi | 148+ Best स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स

2 Line Love Shayari In Hindi_0Download Image

मोहब्बत में जीतने का मज़ा तभी है,
जब हर कोई तुम्हारी हार की दुआ कर रहा हो!

तेरी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है,
महसूस करता हूँ जो, यह मन वहीं तो लिखता है!

हम तुम्हें खोना नहीं चाहते और,
तुम्हारे अलावा किसी के होना नहीं चाहते!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा!

ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है!

Also Read: Sad Quotes In Hindi​ | Best 321+ सैड कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life​

2 Line Shayari In Hindi On LifeDownload Image

बदलते वक्त से इंसान को घबराना कैसा?
कल किसी और का था आज किसी और का है!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

वो हंसते हुए छोड़ गया हमें,
और हम रोते हुए भी याद करते रहे उसे!

यूं देखो इस जहान में जर्रे जर्रे में इश्क दिखता है,
गुस्ताखियाँ यह हमारी हैं जो हमे रश्क दिखता है!

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!

Also Read: Love Quotes In Hindi | 225+ Best रोमेंटिक लव कोट्स हिंदी में

2 Line Shayari In Hindi On Life_0Download Image

नसीबों को कोसने से क्या फायदा,
हुनर पाने के लिए हाथ की लकीरें घिसनी पड़ती हैं!

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!

छोड़ गया वो इस तरह अकेला,
जैसे हम कभी उसके अपने थे ही नहीं!

हर पल नया साज है जिंदगी एक नई आवाज है जिंदगी,
कितना हंसे, कितना रोए इसका हिसाब है जिंदगी!

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!

Also Read: Attitude Shayari English | Best 179+ Shayari Attitude English

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life​

2 Line Emotional Shayari In Hindi On LifeDownload Image

चाह कर भी कुछ बदल नहीं सकते,
किस्मत की लकीर फिर भी हाथों में है!

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!

किसी को चाह कर भी पा न सके,
बस ये एक बात हमें उम्रभर सताएगी!

वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त,
और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते हैं!

जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है,
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है!

Also Read: Love Shayari In Hindi | 278+ दिल छू ने वाली लव शायरी हिंदी में

2 Line Emotional Shayari In Hindi On Life_0Download Image

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

कभी तो निकलो खुले आसमान के लिए,
बंद महलों में घुटन है, ताजा हवा नहीं मिलती!

तन्हाई में भी तेरा ही ख़्याल आता है,
इस दिल का हर कोना तुझसे जुड़ा नजर आता है!

वो गुजारा पल न जाने अफसानों में क्या कह गया,
एक सपना तुझको पाने का सपना ही रह गया!

ज़िन्दगी की हकीकत बस इतनी सी है,
की इंसान पल भर में याद बन जाता है!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | 247+ दिल छू ने वाली सैड शायरी हिंदी में

2 Line Zindagi Shayari In Hindi​

2 Line Zindagi Shayari In HindiDownload Image

बस पल पल में हर पल बदल जाता है,
जिसके इन्तजार में हो वो कल निकल जाता है!

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

कभी सोचा न था इस तरह जुदा हो जाओगे,
यादों में भी अब तुम दूर नजर आओगे!

चेहरा देख कर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ़ तो तब हुई जब इन्सानों के पास चेहरे बहुत थे!

कितने ग़म, कितनी तड़प इसमें है, फिर भी लेकिन,
जिन्दगी चीज ही ऐसी है, ना छोडी जाये!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 225+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

2 Line Zindagi Shayari In Hindi_0Download Image

दाग दामन के छूटने पर भी रह जाते हैं,
कभी कीचड उछालो तो खुद की भी परवाह करो!

जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!

हर एक आँसू को दिल से लगाया है,
ग़मों से दोस्ती जो निभाई है!

आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो,
अपने दिल से लालच निकल दो!

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही!

Also Read: Gujarati Shayari | Best 225+ લવ શાયરી ગુજરાતીમાં

Zindagi Shayari In Hindi 2 Line

Zindagi Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

कभी उदास मत रहो जिन्दगी से,
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो!

हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

चाहत में मिली सिर्फ तन्हाई है,
हमने मोहब्बत बहुत महंगी चुकाई है!

जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं!

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरी वजह से है,
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है!

Also Read: Bewafa Shayari In Hindi | 224+ दर्दभरी बेवफा शायरी हिंदी में

Zindagi Shayari In Hindi 2 Line_0Download Image

न जाने किसी गली में जिंदगी की शाम हो,
जो वक्त मिला है इसमें जीने का हुनर सीखो!

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

हंसते हुए देख लेते हैं लोग अक्सर,
पर ज़िन्दगी की तकलीफ़ें कौन जानता है!

शेरो शायरी कोई खेल नहीं जनाब,
जल जाती है जवनियाँ लफ्जो की आग में!

ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!

Also Read: Hanuman Chalisa Gujarati | હનુમાન ચાલીસા ગુજરાતી માં

Motivation Shayari In Hindi 2 Line​

Motivation Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

जीतने का मजा तब आता है,
जब सबने हारने की उम्मीद की हो!

ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि,
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के!

ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि,
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के!

उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो!

जीवन की परीक्षा में इंसान,
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है!

Also Read: Sad Shayari In English | Best 268+ Hindi Sad Shayari In English​

Motivation Shayari In Hindi 2 Line_0Download Image

संघर्ष ही सफलता की कहानी लिखता है,
रुकावटों के बिना कोई सितारा नहीं चमकता है!

रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे,
वही लोग आपको तबाह करेंग!

जितना देख सकते हो उतना बड़ा सपना देखो,
जितना सोच सकते हो उतना अच्छा सोचो!

गलती पीठ की तरह होती है,
दूसरों को दिखती है खुद को नहीं!

Also Read: Love Shayari In English | 278+ Heart Touching Love Shayari In English

Motivational Shayari In Hindi 2 Line​

Motivational Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

जिंदगी के हर मोड़ पर जंग लड़नी पड़ेगी,
सपनों को पाने की कीमत चुकानी पड़ेगी!

खुद में वो बदलाव लाइये,
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं!

किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है!

बात कोई नहीं मानता,
बात का बुरा मान जाते हैं लोग!

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!

Also Read: English Shayari | Best 225+ Hindi Shayari In English​

Motivational Shayari In Hindi 2 Line_0Download Image

हार कर भी हौसला मत हारो,
जीवन की हर मुश्किल को प्यार से गुजारो!

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे,
वही लोग आपको तबाह करेंगे!

खुद में वो बदलाव लाईये,
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं!

जिन राहों पर चल पड़े हो सफर की ओर, हौसला रखो तुम,
कभी आएंगे सहरा, तो कभी समंदर भी तुम!

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है!

Also Read: Suvichar Gujarati | 204+ સુપ્રસિદ્ધ ગુજરાતી સુવિચાર

2 Line Shayari On Eyes In Hindi​

2 Line Shayari On Eyes In HindiDownload Image

आंखें देख कर दंग रहने वालों जरा सब्र करो,
रुखसार से नकाब जो सरका तो कयामत होगी!

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे,
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे!

तेरी आंखों में अलग नशा है, सबसे अलग तेरी अदा है,
देखकर तेरी आंखों को, मेरा ये दिल फिदा है!

तेरी निगाहों में कुछ इस कदर डूब गए,
कि अब तो हमारी रूह भी तुझसे जुदा नहीं होती!

आपकी इन नशीली आंखों को ज़रा,
झुका दीजिए मोहतरमा, मेरे मजहब में नशा हराम है!

Also Read: Suvichar In Hindi​ | 289+ जिंदगी बदलने वाले बेस्ट सुविचार हिंदी में

2 Line Shayari On Eyes In Hindi_0Download Image

तुम आंखों से सब पढ़ लो ना,
मैं मुँह से आखिर बोलूं क्या!

वैसे तो जुबां से चुप रहती है, पर आंखें बहुत कुछ कहती है,
मुझे देखे बिना वो एक पल भी नहीं रहती है!

इन आँखों का जादू जो दिल पर चल गया,
ये दिल अब किसी और का नहीं रह गया!

तेरी आंखो में बोहोत गहराई है,
हमारे दिल ने बस यही पर मात खाई है!

कुछ दूर अभी अंधियारा है,
मैं साथ तुम्हारे हो लूँ क्या!

Also Read: Love Status In Hindi | Best 222+ लव स्टेटस हिंदी में

Alone Shayari 2 Lines In Hindi​

Alone Shayari 2 Lines In HindiDownload Image

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद!

तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!

पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है,
के खुदा के लिए आज तो सो जाओ!

हालात खराब हो तो सारे वादे टूटने लगते है,
अपने भी गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है!

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है!

Also Read: Attitude Status In Hindi | Best 201+ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Alone Shayari 2 Lines In Hindi_0Download Image

इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूँ,
इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूँ!

जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं!

कभी सोचा न था कि ऐसा भी दिन आएगा,
हंसते हंसते अचानक कोई रो जाएगा!

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते!

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!

Also Read: Status In Hindi | Best 242+ लेटेस्ट स्टेटस इन हिंदी

Attitude Shayari In Hindi 2 Line

Attitude Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

तेरी शोहरत से अलग शान रखते हैं,
हम वो हैं जो अपनी पहचान आप रखते हैं!

खेल ख़ामोशी का है,
खतरनाक तो होगा ही!

जलने लगा है जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा!

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है!

उपर वाले ने दौलत भले ही,
कम दी हो लेकिन दोस्त सारे दिलदार दिए है!

Also Read: Attitude Status For Girls In Hindi | 148+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Attitude Shayari In Hindi 2 Line_0Download Image

शरारती अंदाज़ तबीयत पे न जाइए,
दिल ज़हर से भी कड़वा है हमारा!

शरीफ अगर सराफत छोड़े दे तो,
अंजाम अच्छा नहीं होता!

हमारी दुनियां अलग है साहेब,
यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है!

​ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है!

संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं!

Also Read: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 187+ लड़कों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Dosti Shayari In Hindi 2 Line​

Dosti Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

कुछ तुझपे उधार है, कुछ मुझपे उधार है,
ये दोस्ती की मीठी यादें चाय की कर्जदार हैं!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना!

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था,
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले!

दो जिस्मों में थी एक ही जान,
आज तन अलग, दोस्ती दूर विरान!

Also Read: Sad Status In Hindi | Best 224+ सैड स्टेटस हिंदी में

Dosti Shayari In Hindi 2 Line_0Download Image

दोस्त हालत बदलने वाले रखो,
हालात के साथ बदलने वाले नही!

अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज़ है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है!

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रखा है!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!

Also Read: Sad Shayari In Hindi | Best 225+ सैड शायरी हिंदी में

Shayari In Hindi Love 2 Line​

Shayari In Hindi Love 2 LineDownload Image

तुम फरमाइश तो करो हम सुनेंगे जरूर,
भले पूरा न कर सके लेकिन कोशिश करेंगे जरूर!

छोटा सा साया था आँखों में आया था,
हमने दो बूंदों से मन भर लिया!

और कोई नही आयेगा इस दिल में,
क्युकी मैंने खत्म कर दी सारी मोहब्बत तुम पर!

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती!

तुम हजार बार रूठोगे तो मना लूंगा,
मगर मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा न होने देना!

Also Read: Attitude Shayari In Hindi | Best 324+ एटीट्यूड शायरी हिंदी में

Shayari In Hindi Love 2 Line_0Download Image

कौनसी बात है तुमने ऐसी जो,
​मुझे तुम इतने अच्छे लगते हो!

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं!

तेरे साथ वक़्त का पता कहाँ चलता है,
कई घंटों का साथ भी कुछ पलों का लगता है!

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद!

कुछ लम्हे गुज़ार लिया करो हमारे साथ भी,
दिल उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती!

Also Read: Love Shayari In Hindi | Best 245+ लव शायरी हिंदी में

Maa Shayari In Hindi 2 Line​

Maa Shayari In Hindi 2 LineDownload Image

मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ!

दोस्त बदल गए, वक्त बदल गया
मोहब्ब्त बदल गई, बस मेरी प्यारी मां नही बदली!

जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया!

तेरे बिना दिल की हर धड़कन सुनी सी लगती है,
माँ, तेरे बिना तो खुशी भी जैसे अधूरी सी लगती है!

Also Read: Alone Shayari In Hindi | Best 221+ अकेलेपन की शायरी

Maa Shayari In Hindi 2 Line_0Download Image

माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है!

मोहब्बत की बात भले ही करता हो ज़माना,
मगर प्यार आज भी मां से शुरू होता है!

इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव,
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है!

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी मां तो मैं हर गम भूल जाता हूँ!

Also Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 278+ टूटे दिल की शायरी

Funny Shayari In Hindi 2 Lines​

Funny Shayari In Hindi 2 LinesDownload Image

ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता!

मैंने कहा तुम बदल गयी हो वो बोली हाँ,
फेयर & लवली खत्म हो गयी है!

तरस जाओगे मेरे दीदार को,
मुझे एक बार उधार तो देकर देखो!

जिनके घर शीशे के होते हैं,
वो तो कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते होंगे!

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता! 

Funny Shayari In Hindi 2 Lines_0Download Image

दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा!

काश मेरा इश्क उस मुकाम पर आए,
मैं इधर छिकूं उधर उसको जुकाम आए!

जिंदगी में थोड़ा बेवकूफ होना भी जरूरी है,
ज्यादा समझदार होने पर घरवाले काम बहुत करवाते हैं!

ज़ोर से चली हवा और उड़ गए आप,
रुक गयी हवा और गिर गए आप!

जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं!

निष्कर्ष:

हमें पूरी उम्मीद है कि यह 2 Line Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स को खूबसूरती से व्यक्त करने में मदद करेगी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें अपनी फीडबैक जरूर दें. आपका समर्थन हमारे लिए एक मोटिवेशन है.

हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमें सहायता करे. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया.

Leave a Comment